Latest News

Showing posts with label Education News. Show all posts
Showing posts with label Education News. Show all posts

Friday, April 19, 2024

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे आज दोपहर 2 बजे होंगे जारी

वाराणसी: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे चुके 52 लाख से अधिक विद्यार्थियों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा कर दी है. परिणाम जारी होने के बाद, छात्र upmsp.edu.in और upresults.nic.in से अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकेंगे.


आज 2 बजे जारी होगा परिणाम

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम एक साथ जारी होंगे. जारी नोटिस के अनुसार, परिणाम 20 अप्रैल 2024 को दोपहर 02 बजे जारी कर दिया जाएगा. निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) एवं यूपी बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र देव एवं सचिव दिव्यकांत शुक्ला प्रयागराज में स्थित बोर्ड मुख्यालय से प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये नतीजे घोषित करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों कक्षाओं का ओवरऑल पास प्रतिशत,  टॉपर्स के नाम, जिलेवार टॉपर्स के नाम और छात्र-छात्राओं की संख्या, पास प्रतिशत आदि की जानकारी दी जाएगी. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए यहां दिए जा रहे ताजा अपडेट्स फॉलो करते रहें.

Thursday, April 4, 2024

महादेव पीजी कॉलेज बी.एड.के विद्यार्थियों के बीच आयोजित हुआ रंगोली व नाटक प्रतियोगिता

वाराणसी: चिरईगांव ,बरियासनपुर स्थित महादेव पीजी कॉलेज में बी. एड. संकाय विद्यार्थियों के बीच रंगोली व नाटक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। 



इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्रबंधक अजय सिंह एवं विशिष्ट अतिथि प्राचार्य डॉक्टर दयाशंकर सिंह के निर्देश पर विभागाध्यक्ष डॉक्टर मोहन सिंह एवं विभाग की कला एवं शिल्प के प्रवक्ता सर्वेश त्रिपाठी तथा अन्य विभाग के प्रवक्ता डॉ गौरव मिश्रा, डॉ आशीष श्रीवास्तव, डॉ रत्ना सौरभ, आकाश सोनकर, लाल बहादुर के देखरेख में 12 समूह विभाजित कर प्रतियोगिता को प्रारंभ किया गया।


बतौर मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्रबंधक अजय सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ नवाचार विधि से बच्चों को प्रशिक्षित करते हुए शिक्षा देना महत्वपूर्ण माना गया है। छात्र अध्यापक को प्रशिक्षित होने एवं नवाचार विधि को सीखने के लिए प्रोत्साहित किया। प्राचार्य डॉक्टर दयाशंकर सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ सह क्रियाओं का आयोजन भी होना चाहिए, इससे बच्चों का मानसिक विकास के साथ क्रियात्मक विकास भी होता हैं। छात्र- छात्राओं ने व्यक्तिगत रूप से भाग लिए थे। 


प्राचार्य व प्रवक्ता की निर्णायक मंडली द्वारा रंगोली प्रतियोगिता में विजेताओं की घोषणा की गई। जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राइजिंग स्टार समूह, द्वितीय स्थान चैलेंज समूह व तृतीय स्थान पर अनस्टॉपेबल समूह ने प्राप्त किया। वही नाटक प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर चैलेंजिंग समूह, अनस्टॉपेबल समूह और राइजिंग स्टार समूह रहे। इस अवसर पर डॉ मोहन सिंह ,लाल बहादुर ,सर्वेश त्रिपाठी ,आकाश सोनकर,आशीष श्रीवास्तव, डॉ रत्ना सौरभ,अभिषेक मिश्रा,हिमानी जायसवाल,आंचल सिंह समेत सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

जारी हुए SSC GD कांस्टेबल आंसर Key, 10 अप्रैल तक कराएं आपत्तियां दर्ज

SSC की ओर से विभिन्न फोर्सेज में 26146 पदों पर भर्ती के लिए SSC GD कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी से 30 मार्च 2024 तक देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद अब परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को आंसर की जारी होने का इंतजार समाप्त हो गया है जिससे कि वे अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर रिजल्ट का अनुमान लगा सकते हैं। आंसर-की को आयोग ने बुधवार 3 अप्रैल 2024 को जारी कर दिया।


यह भी पढ़ें: इन जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया, गाड़ी खरीदने का सोच सकते हैं ये जातक

कहां से कर सकेंगे डाउनलोड

आपको बता दें कि आंसर Key ऑनलाइन माध्यम से SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी की गई। उत्तर कुंजी जारी होने के बाद अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर दिए लिंक पर क्लिक करके आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: अब्बास अंसारी से मिलने कासगंज जेल पहुंची पत्नी निकहत, भाई उमर अंसारी भी मौजूद

आंसर Key डाउनलोड करने की स्टेप्स

  • SSC GD कांस्टेबल आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर उम्मीदवारों को आंसर की के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको लॉग इन डिटेल दर्ज करके सबमिट करनी होगी।
  • जानकारी सबमिट करते ही उत्तर कुंजी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: इन राशियों का आज बढ़ सकता है संघर्ष, जानें सभी जातकों का राशिफल

तय तिथियों में दर्ज कर सकेंगे आपत्ति

आंसर Key जारी करने के साथ ही शिकायत/ आपत्ति दर्ज करके ने लिए एसएससी की ओर से विंडो भी एक्टिव हो जाएगी। अगर उत्तर कुंजी से प्रश्न उत्तरों के मिलान के दौरान आप किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं होंगे तो आप उस पर तय शुल्क जमा करके आपत्ति दर्ज कर सकेंगे। आपके द्वारा दावा अगर सही पाया जाता है तो उसके लिए आपको अंक प्रदान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: बालू लदे ट्रैक्टर ने ले ली स्कूटी सवार शिक्षिका की जान, मौके पर ही हो गयी मौत