Latest News

Showing posts with label Education News. Show all posts
Showing posts with label Education News. Show all posts

Thursday, March 20, 2025

जनपद वाराणसी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी अकादमिक रिसोर्स पर्सन सम्मानित

वाराणसी: बेसिक शिक्षा के अंतर्गत उत्कृष्ट शैक्षणिक सहयोग प्रदान करने एवं रचनात्मक कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सभी 45 अकादमिक रिसोर्स पर्सन (ए.आर.पी.) को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम सारनाथ स्थित होटल एच.एच.डब्लू. में आयोजित किया गया, जिसमें लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन (एल.एल.एफ.) के तत्वावधान में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार पाठक और डायट उप प्राचार्य उमेश कुमार शुक्ल ने सभी सम्मानित व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्रम एवं उपहार प्रदान किए।

कार्यक्रम में जनपद वाराणसी के सभी विकास खंडों के खंड शिक्षा अधिकारी, डीसी प्रशिक्षण भोला, सभी ए.आर.पी. एवं एल.एल.एफ. की टीम उपस्थित रही। इस सम्मान समारोह का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार को प्रोत्साहित करना और शिक्षकों को प्रेरित करना था।

यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी सहित जिले के आला अधिकारियों ने देखा भीड़ प्रबन्धन करने की रूप रेखा

इस अवसर पर डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में अकादमिक रिसोर्स पर्सन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने सभी सम्मानित शिक्षकों को भविष्य में भी इसी तरह निपुण भारत मिशन के तहत उत्कृष्ट योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री की शिकायत पर अवैध खनन की जांच करने पहुचे लखनऊ सचिवालय के भूवैज्ञानिक अरविन्द कुमार

डायट उप प्राचार्य उमेश कुमार शुक्ल ने अपने संबोधन में कहा कि वाराणसी जिले को एक "निपुण जनपद" बनाने के लिए सभी शिक्षकों को टीम वर्क के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के सम्मान समारोह से शिक्षकों को नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है।

यह भी पढ़ें: सीएमओ ने हेल्थकेयर कॉन्क्लेव लखनऊ में किया प्रतिभाग, बतायीं उपलब्धियां

Wednesday, March 12, 2025

कम्पोजिट विद्यालय पचरांव में प्रधानाध्यापक का अमानवीय कृत्य

वाराणसी: चिरईगांव विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय पचरांव में एमडीएम के खाद्यान्न की ढुलाई स्कूल में पढ़ने वाले किशोर छात्रों से कराये जाने का मामला सामने आया है।



ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत में सरकारी सस्ता गल्ला के दुकान का संचालन स्वयं सहायता समूह करता है। इस विद्यालय लगभग 550 बच्चे पढ़ते हैं। एमडीएम के खाद्यान्न की आपूर्ति प्रत्येक माह में कोटा के दुकान से होती है। मंगलवार को भी हमेशा की तरह मैजिक से खाद्यान्न की आपूर्ति हुई जिसकी लदाई व उतराई स्कूली बच्चों ने किया। बच्चों की पीठ पर 50 किलो की बोरी देख मौके पर पहुंचे कुछ अभिभावकों ने इसका विरोध भी किया। ग्राम सभा के निवासियों ने बताया कि प्रधानाध्यापक प्रत्येक माह बच्चों की पीठ पर वजनदार बोरियां लाद कर ढुलाई करवाते हैं। 


साथ ही उन्होंने बताया कि विद्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगा है उसकी जांच कर हर माह की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रीति सिंह से भी की गई है। इसके साथ ही अभिभावकों ने बताया कि प्रधानाध्यापक को गांव के कुछ असरदार लोगों का संरक्षण प्राप्त है। इसलिए कोई भी बोल नहीं पाता। 


इस सम्बन्ध जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा अरविन्द कुमार पाठक ने कहा कि दुकान से विद्यालय तक खाद्यान्न पहुंचाने का काम ग्राम प्रधान का है। अध्यापक भी सहयोग कर सकते हैं लेकिन यदि बच्चों से बोरियों की ढुलाई कराई गई है तो यह अपराध की श्रेणी में है। इसकी जांच कराई जाएगी और दोषी मिलने पर दण्डित किया जायेगा।

Thursday, February 20, 2025

उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षा को लेकर DGP ने दिए विशेष निर्देश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने सभी जिलों के जिलाधिकारी (DM) और पुलिस अधीक्षकों (SP) को बोर्ड परीक्षा के दौरान सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं।



DGP ने परीक्षा केंद्रों पर किसी भी तरह की गड़बड़ी और नकल को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखने का आदेश दिया है। इसके अलावा, परीक्षा में किसी भी समस्या का समाधान तत्काल करने के लिए सभी जिलों में एक इंटीग्रेटेड हेल्प डेस्क स्थापित करने की व्यवस्था की गई है।


DGP ने यह भी स्पष्ट किया कि परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन लाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा, ताकि किसी भी तरह की नकल और अनुशासनहीनता को रोका जा सके। यह कदम परीक्षा के दौरान शांतिपूर्ण और पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए हैं।

Monday, February 10, 2025

डीएम के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 8 तक स्कूल 14 फरवरी तक बंद रखने का दिया आदेश, ऑनलाइन मोड में चलेंगी क्लास

वाराणसी: महाकुंभ के बाद आ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए 14 फरवरी तक एक बार फिर शहरी क्षेत्र के कक्षा 8 तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। डीएम एस राजलिंगम के निर्देश के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार पाठक ने आदेश जारी किया है। इस आदेश की प्रति सभी बोर्ड के स्कूलों को भेज दी गई है। इस दौरान क्लासेज ऑनलाइन मोड में चलाई जाएंगी और अन्य प्रशासनिक कार्य विद्यालयों में पूर्व की तरह संपादित होंगे।



14 फरवरी तक स्कूल बंद

इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया- शहर में महाकुंभ के बाद बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। शहर में पूर्णिमा का स्नान करने के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ऐसे में डीएम के निर्देश पर शहरी क्षेत्र के सभी विद्यालय जो आज खुले थे उन्हें दोबारा 14 फरवरी तक पूर्व की तरह संचालित किया जाएगा।


ऑनलाइन मोड में चलेंगी क्लासेज

उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी स्कूलों में ऑनलाइन मोड में क्लासेज चलाई जाएंगी। उन्होंने बताया शहर में संचालित समस्त परिषदीय / राजकीय / सहायता प्राप्त तथा (सीबीएसई, आईसीएससी) से मान्यता प्राप्त / सहायता प्राप्त व अन्य बोर्डों से संचालित समस्त अंग्रेजी/ हिन्दी माध्यम के विद्यालयों की कक्षाएं आनॅलाइन संचालित की जायेगी। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय पूर्व की भांति संचालित होंगे।

10 फरवरी से स्कूलों में बंटेगा प्रवेश पत्र, वाराणसी में 92 हजार से अधिक परीक्षार्थी

वाराणसी: यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी में माध्यमिक शिक्षा परिषद जुटा हुआ है। बोर्ड की ओर से परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र जारी करते हुए स्कूलों में भेजवा दिया गया है। परीक्षार्थियों में इसका वितरण 10 फरवरी यानी सोमवार से शुरू होगा। वाराणसी में 10वीं और 12वीं के कुल 92563 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। 


यह भी पढ़ें: अमेरिका द्वारा हथकड़ी प्रवासी भारतीयों के नहीं हमारे और आपके हाथ में लगी है!

वाराणसी में 10वीं के 45493 और 12वीं के 47070 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। 126 केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। नियंत्रण कक्ष क्वींस इंटर कॉलेज लहुराबीर में बनाया गया है। परीक्षा के लिए एक लाख से अधिक कापियां आ गई हैं। प्रश्नपत्र भी अगले सप्ताह सभी केंद्रों आ जाएंगे।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में नौकरी दिलाने के झांसे में 80 लाख की साइबर ठगी, तीन गिरफ्तार

जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने बताया कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र स्कूलों में भेज दिया गया है। सोमवार से परीक्षार्थियों में इसका वितरण शुरू होगा।

यह भी पढ़ें: चौबेपुर के शाहपुर में सड़क दुर्घटना के बाद थाने का घेराव, फर्जी मुकदमे पर हुई कार्रवाई की मांग

Monday, January 27, 2025

CBSE ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए, डाउनलोड करने का तरीका जानें

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2025 में होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। छात्र अब अपने प्रवेश पत्र आसानी से सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इस वर्ष परीक्षा की तिथि 15 फरवरी से शुरू होगी और 10वीं की परीक्षा 18 मार्च 2025 तक चलेगी, जबकि 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगी।


यह भी पढ़ें: VDA ने अवैध निर्माण के खिलाफ किया ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

रेगुलर और प्राइवेट छात्रों के लिए प्रक्रिया:

  • प्राइवेट छात्र: जिन छात्रों ने प्राइवेट फॉर्म भरा है, वे सीधे आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
  • रेगुलर छात्र: रेगुलर छात्रों को उनके स्कूल के माध्यम से प्रवेश पत्र प्राप्त होगा।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स:

  1. CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
  2. "10वीं और 12वीं का एडमिट कार्ड" लिंक पर क्लिक करें।
  3. आवश्यक जानकारी भरें जैसे जन्म तिथि आदि।
  4. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  5. डाउनलोड करें और प्रिंट निकालें।

त्रुटि सुधार की प्रक्रिया:

छात्रों को सलाह दी गई है कि वे अपने एडमिट कार्ड पर दिए गए विवरण को ध्यानपूर्वक पढ़ें। यदि किसी प्रकार की त्रुटि हो तो उन्हें तुरंत अपने स्कूल अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए, ताकि सुधार किया जा सके। यह महत्वपूर्ण है क्योंकि किसी भी गलती का असर मार्कशीट पर भी पड़ेगा।

सीबीएसई की परीक्षा का महत्व:

सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा छात्रों के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होती है, और छात्रों को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। परीक्षा की तैयारी में समय प्रबंधन और उचित अध्ययन रणनीतियाँ अपनाने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें: ऑटो चालक की आपत्ति पर डीएम ने दिया सम्मान, गणतंत्र दिवस पर करेंगे ध्वजारोहण

Saturday, December 28, 2024

आपातकालीन वाहनों को रास्ता देना मानवीय जिम्मेदारी ही नहीं, कानूनन भी जरूरी है

वाराणसी: मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अंतर्गत, अग्निशमन वाहन, एम्बुलेंस या राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किसी अन्य आपातकालीन वाहन को मार्ग न देने पर गंभीर दंड का प्रावधान है। इस अधिनियम के अनुसार, ऐसा करने पर व्यक्ति को 6 महीने तक की कारावास, 10 हजार रुपए तक का जुर्माना, या दोनों से दंडित किया जा सकता है।


यह भी पढ़ें: बर्फ में फंसे 68 पर्यटकों को सेना ने बचाया

इस कानून का लक्ष्य आपातकालीन सेवाओं को समय पर पहुंचाना और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। सड़क पर वाहन चलाते समय हमें मानवता और धैर्य का परिचय देते हुए हमेशा एम्बुलेंस और अग्निशामक वाहनों को प्राथमिकता देनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: अपर पुलिस आयुक्त डा0 एस् चन्नप्पा ने अतिक्रमण अभियान के तहत किया पैदल गश्त

आपातकालीन स्थिति में, ये वाहन जीवन रक्षक होते हैं, और इन्हें रास्ता देना हमारी नागरिक जिम्मेदारी है। इसलिए, सभी सड़क उपयोगकर्ताओं से अनुरोध है कि वे सतर्क रहें और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए तत्पर रहें। मिलकर हम सभी एक सुरक्षित और मददगार समाज का निर्माण कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज में ब्रिज टॉवर गिरा...मजदूर का पैर कटा

Tuesday, December 24, 2024

किसान 31 दिसम्बर से पहले रबी फसलों का बीमा करायें

वाराणसी: भारत सरकार एवं उ.प्र.सरकार द्वारा प्रायोजित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत रबी फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर निर्धारित की गयी है ऐसे में किसान निर्धारित तिथि तक अपनी रबी फसलों का बीमा कराकर लाभ उठा सकते हैं।



उक्त जानकारी कृषि विभाग के खण्ड तकनीकी प्रबंधक देवमणि त्रिपाठी ने सोमवार को क्षेत्र के ढांका व भंदहांकलां गांव में आयोजित फसल बीमा पर आधारित कार्यक्रम में किसानो को दी। उन्होंने बताया कि ऋणी एवं गैर ऋणी दोनों ही प्रकार के किसान फसल बीमा करा सकते हैं।

इन फसलों का बीमा करा सकतें हैं किसान
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के जिला प्रबंधक पवन कुमार ने बताया कि वाराणसी जनपद के किसान रबी मौसम में गेहूं,चना,मटर एवं आलू की फसल का बीमा करा सकते हैं।फसल बीमा कराने के लिए किसान के पास आधार कार्ड,बैंक खाता सम्बंधी प्रपत्र,भूमि स्वामित्व सम्बंधी प्रपत्र(खतौनी), फसल बुआई का स्वप्रमाणित प्रमाण पत्र, बंटाई प्रमाण पत्र एवं किसान का मोबाइल नंबर होना जरूरी है।


यहां करा सकते हैं फसल बीमा 
सदर तहसील की कोर्डिनेटर विजेता ने बताया कि किसान भाई अपने सम्बंधित बैंक,जन सेवा केंद्र अथवा भारत सरकार के पीएमएफबीवाई पोर्टल पर अथवा कृषि विभाग के तकनीकी सहायक , बीटीएम,सहायक तकनीकी प्रबंधक से सम्पर्क करके फसल बीमा का लाभ उठा सकते हैं।कृषकों द्वारा निर्धारित प्रीमीयम राशि के अतिरिक्त अन्य कोई शुल्क फसल बीमा के लिए नहीं देना पड़ेगा।

फसल की क्षति होने पर यहां पर दें सूचना
आपदा की स्थिति में फसल की क्षति होने की स्थिति में किसान को 72 घंटे के अंदर सम्बंधित बैंक शाखा,कृषि विभाग के कार्यालय,क्राप इंश्योरेंस ऐप अथवा भारत सरकार के कृषि रक्षक पोर्टल के हेल्पलाइन नंबर - 14447 पर फोन कर सकते हैं। इस दौरान कार्यक्रम में ढाकां व भंदहांकलां के ग्राम प्रधान सहित सत्यनारायण दुबे,विनोद निषाद, जगदीश्वर सिंह आदि उपस्थित रहे।

Thursday, December 05, 2024

जिलाधिकारी ने जिले के सभी विद्यालयों में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया

वाराणसी: जिला स्तरीय स्कूल सुरक्षा समन्वय समिति की बैठक जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित सभी स्कूलों के फायर एनओसी के ऑडिट कराने एवम् जिन स्कूलों में नये भवन का निर्माण हुआ है, उसमें फायर सेफ्टी या जिन स्कूलों का एनओसी समाप्त हो गया है ऐसे स्कूलों का सर्वे करा लिए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि उसके नवीनीकरण संबंधी रिपोर्ट भी प्राप्त कर लिया जाए। 


यह भी पढ़ें: मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

उन्होंने निर्देशित किया कि जनपद के जितने भी सड़को के अगल बगल विद्यालय हैं उसकी  सूची तैयार कर ली जाए और उन संबंधित विद्यालयों से बच्चों के रोड सेफ्टी के संबंध में क्या उपाय किए गए हैं, इसका रिपोर्ट भी ले लिया जाए। उन्होंने सभी स्कूलों के भवनों की वायरिंग सेफ्टी ऑडिट कराने के लिए इलेक्ट्रिक सेफ्टी डिपार्टमेंट को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने बिल्डिंग के बेसमेंट में संचालित कोचिंग संस्थाओं के सर्वे कराने और ऐसी  संस्थाओं के पंजीकरण को रद्द कराने हेतु निर्देशित किया।

यह भी पढ़ें: 25 हज़ार रुपए का इनामिया अमन यादव पुलिस मुठभेड़ में घायल

इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी  हिमांशु नागपाल, फायर व इलेक्ट्रिक सेफ्टी विभाग, समाज कल्याण और शिक्षा विभाग के अधिकारी- कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: वाराणसी नगर निगम ने चलाया बृहद स्वच्छता सफाई का जागरूकता अभियान

Friday, November 29, 2024

राज ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन ने अपना 14वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

वाराणसी: बाबतपुर स्थित राज फाऊंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित राज ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस ने दिनांक 29 नवंबर को अपने दो दिवसीय 14वे स्थापना दिवस का भव्य आयोजन किया। 



इस कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलन कर किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि राज ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन आधुनिक युग में छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए जो भी सुविधा आवश्यक है। उसे संस्थान छात्रों को उपलब्ध करा रहा है तथा उन्होंने छात्रों द्वारा प्रदर्शित किए गए मॉडल का निरीक्षण करते हुए छात्रों को उनके मॉडल के विषय में जानकारी देते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किया। 


कार्यक्रम के विशिष्ट तिथि राम अचल राजभर l राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह संस्थान छात्र-छात्राओं को शिक्षा देने के साथ-साथ अनुशासन पर विशेष ध्यान रखता है और संस्थान का यह प्रयास रहता है कि कोई भी छात्र या छात्रा धनाभाव के कारण शिक्षा से वंचित न रह जाए। 


इस कार्यक्रम में लगभग 40 कॉलेज के बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया जिनकी संख्या लगभग 4500 थी कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संरक्षक राजदेव सिंह (पूर्व एमएलसी गाजीपुर) ने किया तथा छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युवा कल का भविष्य है इनके ऊपर देश की जिम्मेदारी है और राष्ट्र के विकास में इनकी अहम भूमिका होती है। इस कार्यक्रम में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के टॉप टेन सूची में आने वाले छात्रों तथा संस्थान में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया एवं विभिन्न विद्यालयों से आए हुए प्रतिभागियों में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। 


कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्रशासनिक अधिकारी विवेक प्रकाश दुबे ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्था के प्रबंधक विवेक कुमार सिंह ने किया उक्त अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर अवधेश सिंह पूर्व प्राचार्य उदय प्रताप ऑटोनॉमस कॉलेज एल एन यादव राज ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के निदेशक डॉ राहुल सिंह, शिक्षा निदेशक डॉक्टर ओपी सिंह, राज कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के प्राचार्य विशाल कुमार अग्रहरी राज पॉलिटेक्निक के प्रभारी अमित तिवारी, डॉ सोमेद्र प्रताप सिंह, डॉ बेबी गोल्डी कक्कड़, अजय कुमार विश्वकर्मा, पियूष श्रीवास्तव, अविनाश दीक्षित, महेश तिवारी, धर्मेन्द्र शर्मा, एव संस्था के समस्त अध्यापक गण व कर्मचारी उपस्थित रहे

Friday, November 22, 2024

सीएम योगी ने सिपाही भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दी बधाई

लखनऊ: यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि एक्स पर बयान जारी कर कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से आयोजित यूपी पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई! 


यह भी पढ़ें: सॉल्वर बैठाकर महिला समेत चार युवा बने दरोगा..., इस तरह हुआ खुलासा

आप सभी परीक्षा के आगामी चरणों की तैयारी पूर्ण तत्परता के साथ करेंगे, इस विश्वास के साथ मेरी मंगलकामनाएं!

उन्होंने आगे कहा कि पूर्ण शुचिता और पारदर्शिता के साथ संपन्न उत्तर प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती परीक्षा के परिणाम आज घोषित हुए हैं। आरक्षण नीति का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए उ.प्र. पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने प्राप्तांकों की श्रेष्ठता के आधार पर निर्धारित पदों के सापेक्ष लगभग ढाई गुना अधिक यानी कुल 1,74,316 अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिए अर्ह घोषित किया है।

यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 1 दिसंबर से थम जाएंगे इन 16 ट्रेनों के पहिये, कहीं यात्रा का बना रहे हैं प्लान तो पहले देख लें ये लिस्ट

सफलतापूर्वक परीक्षा को संपन्न कराने हेतु बोर्ड के पदाधिकारियों को बधाई एवं अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं!

परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग करने के साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भी मदद ली गई। नकल माफिया और सॉल्वर गैंग को पूरी तरह विफल करते हुए मल्टी-लेयर पैकेजिंग और गोपनीय चिह्नों से प्रश्न-पत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई। सख्त व्यवस्था और पारदर्शी प्रबंधन से नया उत्तर प्रदेश निष्पक्षता और ईमानदारी के नित नए मानक स्थापित कर रहा है।

यह भी पढ़ें: मार्निंग वॉक करने वालों के इंतजार की घडिया ख़त्म, 1 दिसंबर से सिगरा स्टेडियम में कर सकेंगे जॉगिंग

सॉल्वर बैठाकर महिला समेत चार युवा बने दरोगा..., इस तरह हुआ खुलासा

लखनऊ: पुलिस भर्ती परीक्षा में सॉल्वर बिठाकर महिला समेत चार दरोगा बन गए। पुलिस भर्ती बोर्ड की उच्च स्तरीय समिति ने मामले की जांच की तो इसका खुलासा हुआ। पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड में तैनात इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार ने हुसेनगंज थाने में चारों आरापियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।


यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 1 दिसंबर से थम जाएंगे इन 16 ट्रेनों के पहिये, कहीं यात्रा का बना रहे हैं प्लान तो पहले देख लें ये लिस्ट

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस तथा पुरुषों के लिए प्लाटून कमांडर, पीएसी एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पदों पर सीधी भर्ती 2020-21 की ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित कराई गई थी। आरोप है कि मंटी बासी अलीगढ़ निवासी अभ्यर्थी गौरव कुमार ने भर्ती परीक्षा में 13 नवंबर 2021 को प्रतिभाग किया। गौरव का परीक्षा केंद्र कॉस्मो फाउंडेशन जानकीपुरम विस्तार में था।

यह भी पढ़ें: मार्निंग वॉक करने वालों के इंतजार की घडिया ख़त्म, 1 दिसंबर से सिगरा स्टेडियम में कर सकेंगे जॉगिंग

गौरव का उपनिरीक्षक के पद पर चयन होने के बाद प्रशिक्षण पर भेज दिया गया। इस बीच भर्ती परीक्षा को लेकर उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका संदीप परिहार व 28 अन्य बनाम यूपी राज्य व अन्य दाखिल की गई। उच्च न्यायालय, लखनऊ खंडपीठ के निर्देशानुसार भर्ती बोर्ड स्तर पर उच्चस्तरीय समिति गठित कर जांच शुरू की गई। 

यह भी पढ़ें: 22 समाजसेवियों ने अपनी नेक कमाई से 120 जरूरतमंद विद्यार्थियों को वितरित की स्वेटर

परीक्षा के समय लिए गए बॉयोमीट्रिक भिन्न मिले

जांच के दौरान गौरव कुमार के बोर्ड स्तर और ऑनलाइन लिखित परीक्षा के समय लिए गए बॉयोमीट्रिक भिन्न मिले। पता चला कि दरोगा का प्रशिक्षण कर रहे गौरव ने ऑनलाइन लिखित परीक्षा में खुद प्रतिभाग नहीं लिया था। अपनी जगह सॉल्वर को बिठाया था। 

इसी तरह फफोटू एटा निवासी मालती की हाथरस रोड आगरा स्थित परीक्षा केंद्र एसपीएस इंफोटेक श्री प्रताप सिंह महाविद्यालय में 17 नवंबर 2021 को ऑनलाइन परीक्षा थी। हालांकि, मालती ने भी अपनी जगह सॉल्वर बिठाया था। इसके अलावा मचकौली बुलंदशहर निवासी निर्भय सिंह जादौन की 20 नवंबर 2021 को सिकंदरा, आगरा में यश इंफोटेक ऑनलाइन परीक्षा केंद्र में ऑनलाइन परीक्षा थी। 

यह भी पढ़ें: अंतिम संस्कार से पहले चमत्कार! अर्थी से अचानक उठ बैठी महिला, फिर…

निर्भय ने भी अपनी जगह सॉल्वर बिठाया था। वहीं, शांति कुंज रोहता रोड, मेरठ निवासी अभ्यर्थी रोहित कुमार भी जांच में सॉल्वर बिठाकर परीक्षा दिलाने के आरोपी पाए गए। रोहित को 27 नवंबर 2021 को छात्रशक्ति इंफो सॉल्यूशन कुर्सी रोड पर परीक्षा में बैठना था।

यह भी पढ़ें: अंतिम संस्कार से पहले चमत्कार! अर्थी से अचानक उठ बैठी महिला, फिर…

Wednesday, November 20, 2024

महादेव पीजी कॉलेज में कला प्रदर्शनी देखने को उमड़ी भीड़

वाराणसी: महादेव पीजी कॉलेज में बीएफए विभाग की वार्षिक कला प्रदर्शन 2024 के दूसरे दिन भी छात्र-छात्राओं की भीड़ विभिन्न कलाकृतियों को देखने उमड़ी रही। प्रदर्शनी में महाकुंभ 2025 के मद्दे नजर गंगा, यमुना, सरस्वती के त्रिवेणी संगम का स्वरूप समेत कई ज्वलंत कृतियों को उकेरा गया था। इन कलाकृतियों को लोग देखते ही वाह वाह कर उठे।


यह भी पढ़ें: भारत में सभी नौजवानों को 3 वर्ष का सैन्य प्रशिक्षण मिलना चाहिए – डॉ. लोकनाथ पाण्डेय

कला प्रदर्शनी में दूसरे दिन भी छात्र-छात्राओं की भारी भीड़ नजर आई। इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक अजय सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर छात्र-छात्रा के अंदर कुछ ना कुछ बेहतरीन कला का जादू छिपा होता है। बस समय पर उसको बाहर लाने की जरूरत है। कला आधारित शिक्षा में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं। इसी के मद्दे नजर यहां बीएफ है और एमएफए का कोर्स शुरू किया गयाहै।

यह भी पढ़ें: बरियासनपुर इंटर कालेज के मैदान में चल रहे ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

इस कोर्स में प्रतिवर्ष सैकड़ो बच्चे एडमिशन लेकर अपना भविष्य भी संवार रहे हैं। कला प्रदर्शनी में एमएफए के रितेश विश्वकर्मा, निधि यादव ,नेहा, सुमन ,प्रगति, श्वेता , रिसा , जया ,अभय पाल तथा बीएफए के विशाल, ऋतुराज, करीना, अर्चना, अंजनी, अमन, रवि, गीतांजलि आदि छात्र-छात्राओं ने अनेक कृतियां बनाकर लोगों का मन मोह लिया।

यह भी पढ़ें: VDA कर्मचारी घूस लेते गिरफ्तारफ्लैट ट्रांसफर के लिए मांगे थे रुपयेएंटी करप्शन टीम ने पकड़ा

इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दयाशंकर सिंह, डॉ. लोकनाथ पांडेय, डॉ. मारुति नंदन मिश्रा, डॉ. अंजली मौर्य, गुलशन सोनकर, आजाद कपूर, रोहित कुमार, तुषार कुमार अवनीश सिंह, विकास सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: भूख से अधिक खतरनाक कोई आग नहीं, अन्याय से बड़ा कोई विस्फोटक नहीं - प्रो. राहुल सिंह

भारत में सभी नौजवानों को 3 वर्ष का सैन्य प्रशिक्षण मिलना चाहिए – डॉ. लोकनाथ पाण्डेय

वाराणसी: भारत की भूमि युवा वीरों से भरी पड़ी है। बस उन्हें सही दिशा देने की जरूरत है। इजराइल के तर्ज पर भारत के प्रत्येक नागरिक को 3 वर्ष का सैन्य प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से मिलना चाहिए। महादेव पीजी कॉलेज में चल रहे अखंड हिंद फौज के सप्त दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के बौद्धिक सत्र में मंगलवार को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के सह प्रचार प्रमुख डॉ. लोकनाथ पांडेय ने बतौर मुख्य वक्ता उक्त बात कही।


यह भी पढ़ें: बरियासनपुर इंटर कालेज के मैदान में चल रहे ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

उन्होंने कहा कि विशाल देश भारत पूर्व में बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफ़गानिस्तान, म्यांमार, श्रीलंका, इंडोनेशिया, जावा , सुमात्रा आदि देशों तक फैला हुआ था। घृणित ,कुंठित सोच वालों ने कुचक्र रच कर इसे अपने फायदे के लिए खंड-खंड किया। आज भी ऐसे तत्व सिर उठाने की जुर्रत करते है लेकिन आज भारत की सेना ऐसी कोशिश करने वालों को समूल नाश कर देती है। आज के युवा ही कल सैन्य बल का हिस्सा होंगे।

यह भी पढ़ें: VDA कर्मचारी घूस लेते गिरफ्तार; फ्लैट ट्रांसफर के लिए मांगे थे रुपये, एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा

अतिथि वक्ता संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ .मारुति नंदन मिश्रा ने कहा कि वेद और पुराणों का ज्ञान हमें जीवन में उतरना चाहिए। हिंदू संस्कृति की रक्षा का संकल्प भी इसी से पूरा हो जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर दयाशंकर सिंह ने कहा कि देश के सामने विकट परिस्थितियों उत्पन्न हो रही हैं। ऐसे में अखंड हिंद फौज की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। देश सेवा के लिए समर्पित इस संस्था के जितने प्रशंसा की जाए कम है।

यह भी पढ़ें: भूख से अधिक खतरनाक कोई आग नहीं, अन्याय से बड़ा कोई विस्फोटक नहीं - प्रो. राहुल सिंह

अतिथियों का स्वागत करते हुए अखंड हिंद फौज की कमांडर अंजू ने बताया कि 23 जनवरी 2007 को चित्रकूट की धरती पर अखंड हिंद फौज की स्थापना हुई।  उत्तर प्रदेश के 66 जिलों में इसका प्रशिक्षण सुचारु रूप से चल रहा है। इस संस्था का उद्देश्य है कि 12 से 17 वर्ष के बच्चों को अनुशासन के साथ एक से 3 वर्ष का सैन्य प्रशिक्षण देना है। ऐसे युवा आगे चलकर जरूरत पड़ने पर देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दे सकते हैं। यहां प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ ही ऐसे युवा सेना में भर्ती के योग्य भी हो जाते हैं। कई अभ्यर्थी यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करके सेना में भर्ती भी हो चुके हैं। बैठक का समापन 22 नवंबर को होगा।

यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की समीक्षा की, दिसंबर तक कार्य पूरा करने का निर्देश दिया

Tuesday, November 19, 2024

बरियासनपुर इंटर कालेज के मैदान में चल रहे ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

वाराणसी: विकास खण्ड चिरईगांव क्षेत्र के बरियासनपुर इंटर कॉलेज के मैदान में मंगलवार को दो दिवसीय खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख अभिषेक सिंह ने किया। इस अवसर पर बीडीओ बीएन द्विवेदी ने विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी और कुश्ती के सब-जूनियर, जूनियर, और सीनियर वर्ग के मुकाबले आयोजित किए गए।


यह भी पढ़ें: VDA कर्मचारी घूस लेते गिरफ्तार; फ्लैट ट्रांसफर के लिए मांगे थे रुपये, एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा

सब-जूनियर वर्ग (पुरुष)
100 मीटर दौड़ में अंकित पाल और 800 मीटर दौड़ में विशाल शर्मा विजयी रहे। तो वही कुश्ती में 45 किलो में कुनाल, 48 किलो में रोहित यादव, 51 किलो में अरुण कुमार और 55 किलो में अजय यादव ने जीत दर्ज की। वॉलीबॉल में जेआरएस अकादमी, बरियासनपुर और कबड्डी में सथवां की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया।

यह भी पढ़ें: भूख से अधिक खतरनाक कोई आग नहीं, अन्याय से बड़ा कोई विस्फोटक नहीं - प्रो. राहुल सिंह

सब-जूनियर वर्ग (महिला)
100
मीटर दौड़ में नीलू कन्नौजिया और 800 मीटर दौड़ में गोल्डी यादव ने पहला स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में देवा महिला महाविद्यालय की टीम विजेता रही।

यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की समीक्षा की, दिसंबर तक कार्य पूरा करने का निर्देश दिया

जूनियर वर्ग (पुरुष)

100 मीटर दौड़ में अभिनव राज, 200 मीटर में शिवा कुमार, और 400 मीटर में अभिनव राज विजयी रहे। कुश्ती में 57 किलो भार वर्ग में आकाश शर्मा और 65 किलो में भागवत यादव ने जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें: सीडीओ ने जनपद में मखाना की खेती को बढावा देने हेतु सभी एफ0पी0से की अपील

जूनियर वर्ग (महिला)
100
और 400 मीटर दौड़ में आंचल यादव, 200 मीटर में सुनैना यादव, और 800 मीटर में सीमा कुमारी प्रथम स्थान पर रहीं।

यह भी पढ़ें: बालू का ठेका दिलाने के नाम पर करोड़ों का घोटाला करने वाले को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर किया गिरफ्तार

सीनियर वर्ग (पुरुष)

कुश्ती में बाबू शर्मा (57 किलो), प्रदीप यादव (74 किलो), और राहुल यादव (65 किलो) ने जीत दर्ज की। इस अवसर पर बीओपी आरडी विवेक रंजन यादव, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक धर्मेंद्र सिंह, और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। खंड स्तर पर विजेता खिलाड़ी जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

यह भी पढ़ें: बालू का ठेका दिलाने के नाम पर करोड़ों का घोटाला करने वाले को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर किया गिरफ्तार