Monday, September 30, 2024
कैंट विधायक ने "काशी जैविक उत्पाद" के स्टाल को प्रदान किया शील्ड
Monday, July 29, 2024
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शीर्ष भाजपा नेतृत्व से समर्थन मिला; केशव प्रसाद मौर्य के लिए मुश्किलें बढ़ीं
Thursday, February 8, 2024
ज्ञानवापी केस का फैसला पूर्णतः सत्यता व पारदर्शिता पर आधारित - पूर्व जिला जज
Saturday, May 13, 2023
Varanasi Nagar Nigam Chunav Result 2023 Live: वार्ड नंबर 21 से बीजेपी प्रत्याशी रोहित कुमार मिश्रा ने जीत हासिल किया, जानें हर अपडेट
वाराणसी: वोटों की काउंटिंग शुरू हो चुकी है, बीजेपी के अशोक तिवारी आगे चल रहे हैं. वाराणसी मंडल में चंदौली, गाजीपुर, वाराणसी और जौनपुर शामिल हैं. इसमें से वाराणसी नगर निगम है, जबकि बाकी जिले में नगर पालिका और नगर पंचायत सीट हैं. वाराणसी में मेयर पद के लिए वोटों की गिनती कुछ देर में शुरू होने वाली है, जिसके लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है.
वाराणसी वार्ड नंबर 21 तरना से भाजपा प्रत्याशी रोहित कुमार मिश्रा ने अपने प्रतिद्विंदी को हराकर जीत दर्ज किया।
Tuesday, February 15, 2022
वाराणसी दक्षिणी के कांग्रेस प्रत्याशी ने विरोधियो को दिया संदेश, कहा- कांग्रेस में कोई विरोध नही हम जीतेंगे दक्षिणी सीट
वाराणसी के दक्षिणी विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी मुदिता कपूर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हमारी पार्टी में अब कोई विरोध नहीं है और हम सभी कार्यकर्ता एक हैं सारे कांग्रेस के कार्यकर्ता हमारा सहयोग कर रहे हैं और अगर इसी तरह बना रहा तो हमें विश्वास है कि हम दक्षिणी से अपनी कांग्रेस की सीट को निकाल ले जाएंगे.
मुदिता कपूर ने हमारे पत्रकार को बताया कि हमारी जो बेसिक समस्याएं हैं जैसे बच्चों को पढ़ाई को लेकर, रोड की समस्या, बुनकरों की समस्या और साथ ही साथ यहां के लोगों की जो और भी जातिगत समस्याएं हैं हम जीतने के बाद कोशिश करेंगे कि उनकी समस्याओं का समाधान हो और जैसे हम कार्य कर रहे हैं वैसे ही करते रहेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में जैसे कांग्रेसी पहले थी वह फिर ऐसे ही हो जाएगी। एक सवाल के जवाब में मुदिता कपूर ने बताया कि जैसे कि हमारे शीर्ष नेतृत्व ने पहले ही ऐलान किया हुआ है कि हमारी पार्टी में महिलाओं को बराबर का हक मिलेगा उसी को देखते हुए हमारी पार्टी ने इस बार विधानसभा चुनाव में 403 में से 140 सीटों पर महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है जिसमें से एक मैं हूं। चुकी पार्टी हाईकमान ने मेरे ऊपर अपना विश्वास जताया है और मैं कोशिश करूंगी कि मैं अपने पार्टी के विश्वास पर खरा उतरु और अपने जनता के विश्वास को बनाए रखते हुए जनता के साथ में कदम से कदम मिलाकर चल सकूं.
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
Friday, December 10, 2021
वाराणसी में मस्जिद के बाद अब कांग्रेस दफ्तर हुआ गुलाबी, भड़की पार्टी ने प्रशासन को दिया 36 घंटे का अल्टीमेटम
वाराणसी में बाबा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के रास्ते में पड़ने वाली मस्जिद को रंगवाने का विवाद अभी शांत ही हुआ था कि नया मामला सामने आ गया है। वाराणसी विकास प्राधिकरण ने शहर में एकरूपता दिखाने के इरादे से अब कांग्रेस के कार्यालय को रंगवा दिया गया है। कांग्रेस ने बिना इजाजत ऐसा करने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए प्रशासन को 36 घण्टे का अल्टीमेटम दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार की रात बुलानाला पर स्थित मस्जिद को भी रंग दिया गया था। हालांकि विवाद बढ़ने पर मस्जिद को फिर से सफेद कर दिया गया।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने प्राधिकरण को चिट्ठी लिखकर बिना इजाजत ऐसा किए जाने पर सख्त एतराज जताया है और दफ्तर को दोबारा पहले वाले रंग में रंगवाने की मांग की है। अशोक कुमार सिंह ने कहा कि वाराणसी के मैदागिन चौराहे के बगल में कांग्रेस दफ्तर को गुलाबी रंग में रंगने से पहले प्रशासन ने पार्टी नेताओं से कोई इजाजत नहीं ली। बिना सहमति के स्थानीय पार्टी कार्यालय को रंगवा दिया गया जो सरासर गैरकानूनी कदम है। पार्टी इस पर चुप नहीं बैठेगी। वाराणसी विकास प्राधिकरण को 36 घंटे में पार्टी कार्यालय को पूर्ववत करने का अल्टीमेटम देते हुए अशोक कुमार सिंह ने कहा कि यह जरूरी भी है और न्याय संगत भी।
चिट्टी में अशोक कुमार सिंह ने चेतावनी दी कि प्रशासन ने तत्काल ऐसा नहीं किया तो पार्टी कानूनी कार्यवाही करेगी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 और 13 दिसंबर के आगमन को देखते हुए वाराणसी विकास प्राधिकरण शहर में एक रूपता दिखाने के लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते के भवनों को गुलाबी रंग से रंगवा रहा है।
मस्जिद को रंगवाने पर दो दिन पहले ही हुआ था विवाद
दो दिन पहले ही वाराणसी के बुलानाला स्थित एक मस्जिद को भी गुलाबी रंग में रंग दिया गया था। हालांकि मुस्लिम सम्प्रदाय की आपत्ति के बाद प्रशासन ने उसे फिर से सफेद रंग में रंगवाया। वाराणसी में बन रहे प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर तक जाने के लिए गंगा के अलावा सड़क मार्ग से दो रास्ते जाते हैं। एक रास्ता गोदौलिया से मंदिर आता है और दूसरा मैदागिन से मंदिर तक आता है। दोनों रास्तों पर पड़ने वाले सभी मकानों को एक रंग में रंगने का प्रशासन ने फैसला लिया है। इसके बाद सभी मकानों को गुलाबी रंग में रंगा जाने लगा। रास्ते में ही मैदागिन पर कांग्रेस का कार्यालय है। इसको भी रंग दिया गया है।
Friday, October 29, 2021
काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत ने प्रशासन से की अपील....., जाने क्या है वो अपील
आस्था से जुड़ी सदियों पुरानी असली प्राण प्रतिष्ठित परंपरागत चल रजत प्रतिमा से पूजन कराने की काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत ने प्रशासन से की अपील..................
वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत पंडित लोकपति
तिवारी निवासी बड़ा देव गोदौलिया वाराणसी ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि
वर्षों पुरानी परंपरा जिसमें रक्षाबंधन की पंच बदन रंगभरी एकादशी की रजत प्रतिमा
मौखिक बंटवारे में प्राप्त हुई हैं तब से इनके पास बनी हुई है इनके पुत्र
शशांक पति ने भी बताया है की हमारे परिवार
के ही लोग नकली प्रतिमा बनवा कर धोखे से तीनों परंपरागत परंपरा संपन्न कराने लगे
हैं जिससे असली प्राण प्रतिष्ठित परंपरागत चल रजत प्रतिमा लोकपति के बड़ादेव स्थित
महंत आवास में उपवास करती हैं काशी की जनता के साथ यह छलावा है और भगवान के साथ
अन्याय है हम इसके विरुद्ध उच्च न्यायालय में रिट भी दाखिल किए हैं जो अभी
विचाराधीन है उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि कोई आदेश ऐसा ना करें जिससे
वर्षों पुरानी परंपरा को क्षति पहुंचे
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन
पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
Tuesday, October 19, 2021
सपा नेता ने बीजेपी के लिए मांगा वोट, कांग्रेस ने पूछा-क्या अखिलेश जी खेला कर दिये का? - www.purvanchalkhabar.co.in
उत्तर प्रदेश में अगले छह महीने में होने वाले चुनाव को लेकर सभाओं और रैलियों का दौर शुरू हो चुका है। ऐसी ही एक सभा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सभा सपा की थी लेकिन नेताजी बीजेपी के लिए वोट मांग रहे थे। कांग्रेस ने वीडियो को शेयर करते हुए अखिलेश यादव पर तंज कसा है।
समाजवादी पार्टी की सभा में भाजपा के लिए वोट मांगने का वीडियो
तेजी से वायरल हुआ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि 'क्या
अखिलेश जी खेला कर दिए का? नई हवा है, बीजेपी से मिली समाजवादी पार्टी है।' वहीं फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी इस
पर ट्वीट किया। इसमें अशोक पंडित ने लिखा कि भगवा रंग ही ऐसा है, जिसे पहनते ही इंसान भाजपा की जय जय करने लगता है। अखिलेश यादव
सत्ता तो आपको मिलेगी नहीं पर हां आपकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भाजपा ज्वाइन
करनी पड़ेगी।
वीडियो बरेली का बताया जा रहा है। यहां सपा की सभा हो रही है और समाजवादी
पार्टी नेता कैलाश बाबू मौर्य का भाषण दे रहे हैं। भगवा रंग का कुर्ता पहने एक
कैलाश बाबू ने कहा कि सभी भाइयों से मेरा कहना है कि बीजेपी की जीत, सिर्फ भाजपा की जीत नहीं ये हमारी जीत है। जितनी मजबूती के साथ हम बीजेपी
को वोट करेंगे पार्टी उतनी ही मजबूत होगी। जैसे ही उन्हें अपनी भूल का एहसास हुआ, उन्होंने गलती सुधारने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों
पहले ही कैलाश बाबू भाजपा से समाजवादी पार्टी में आए हैं।
इस
आर्टिकल को शेयर करें
मोबाइल नंबर 08800775090 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।