Latest News

Showing posts with label Videos. Show all posts
Showing posts with label Videos. Show all posts

Tuesday, February 15, 2022

वाराणसी दक्षिणी के कांग्रेस प्रत्याशी ने विरोधियो को दिया संदेश, कहा- कांग्रेस में कोई विरोध नही हम जीतेंगे दक्षिणी सीट

वाराणसी के दक्षिणी विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी मुदिता कपूर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हमारी पार्टी में अब कोई  विरोध नहीं है और हम सभी कार्यकर्ता एक हैं सारे कांग्रेस के कार्यकर्ता हमारा सहयोग कर रहे हैं और अगर इसी तरह बना रहा तो हमें विश्वास है कि हम दक्षिणी से अपनी कांग्रेस की सीट को निकाल ले जाएंगे.



मुदिता कपूर ने हमारे पत्रकार को बताया कि हमारी जो बेसिक समस्याएं हैं जैसे बच्चों को पढ़ाई को लेकर, रोड की समस्या, बुनकरों की समस्या और साथ ही साथ यहां के लोगों की जो और भी जातिगत समस्याएं हैं हम जीतने के बाद कोशिश करेंगे कि उनकी समस्याओं का समाधान हो और जैसे हम कार्य कर रहे हैं वैसे ही करते रहेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में जैसे कांग्रेसी पहले थी वह फिर ऐसे ही हो जाएगी। एक सवाल के जवाब में मुदिता कपूर ने बताया कि जैसे कि हमारे शीर्ष नेतृत्व ने पहले ही ऐलान किया हुआ है कि हमारी पार्टी में महिलाओं को बराबर का हक मिलेगा उसी को देखते हुए हमारी पार्टी ने इस बार विधानसभा चुनाव में 403 में से 140 सीटों पर महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है जिसमें से एक मैं हूं। चुकी पार्टी हाईकमान ने मेरे ऊपर अपना विश्वास जताया है और मैं कोशिश करूंगी कि मैं अपने पार्टी के विश्वास पर खरा उतरु और अपने जनता के विश्वास को बनाए रखते हुए जनता के साथ में कदम से कदम मिलाकर चल सकूं.

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

Friday, December 10, 2021

वाराणसी में मस्जिद के बाद अब कांग्रेस दफ्तर हुआ गुलाबी, भड़की पार्टी ने प्रशासन को दिया 36 घंटे का अल्‍टीमेटम

 वाराणसी में बाबा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के रास्ते में पड़ने वाली मस्जिद को रंगवाने का विवाद अभी शांत ही हुआ था कि नया मामला सामने आ गया है। वाराणसी विकास प्राधिकरण ने शहर में एकरूपता दिखाने के इरादे से अब कांग्रेस के कार्यालय को रंगवा दिया गया है। कांग्रेस ने बिना इजाजत ऐसा करने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए प्रशासन को 36 घण्टे का अल्टीमेटम दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार की रात बुलानाला पर स्थित मस्जिद को भी रंग दिया गया था। हालांकि विवाद बढ़ने पर मस्जिद को फिर से सफेद कर दिया गया।



उत्तर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्‍यक्ष अशोक कुमार सिंह ने प्राधिकरण को चिट्ठी लिखकर बिना इजाजत ऐसा किए जाने पर सख्‍त एतराज जताया है और दफ्तर को दोबारा पहले वाले रंग में रंगवाने की मांग की है। अशोक कुमार सिंह ने कहा कि वाराणसी के मैदागिन चौराहे के बगल में कांग्रेस दफ्तर को गुलाबी रंग में रंगने से पहले प्रशासन ने पार्टी नेताओं से कोई इजाजत नहीं ली। बिना सहमति के स्‍थानीय पार्टी कार्यालय को रंगवा दिया गया जो सरासर गैरकानूनी कदम है। पार्टी इस पर चुप नहीं बैठेगी। वाराणसी विकास प्राधिकरण को 36 घंटे में पार्टी कार्यालय को पूर्ववत करने का अल्‍टीमेटम देते हुए अशोक कुमार सिंह ने कहा कि यह जरूरी भी है और न्याय संगत भी। 


चिट्टी में अशोक कुमार सिंह ने चेतावनी दी कि प्रशासन ने तत्‍काल ऐसा नहीं किया तो पार्टी कानूनी कार्यवाही करेगी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 और 13 दिसंबर के आगमन को देखते हुए वाराणसी विकास प्राधिकरण शहर में एक रूपता दिखाने के लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते के भवनों को गुलाबी रंग से रंगवा रहा है।


मस्जिद को रंगवाने पर दो दिन पहले ही हुआ था विवाद

दो दिन पहले ही वाराणसी के बुलानाला स्थित एक मस्जिद को भी गुलाबी रंग में रंग दिया गया था। हालांकि मुस्लिम सम्प्रदाय की आपत्ति के बाद प्रशासन ने उसे फिर से सफेद रंग में रंगवाया। वाराणसी में बन रहे प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर तक जाने के लिए गंगा के अलावा सड़क मार्ग से दो रास्ते जाते हैं। एक रास्ता गोदौलिया से मंदिर आता है और दूसरा मैदागिन से मंदिर तक आता है। दोनों रास्तों पर पड़ने वाले सभी मकानों को एक रंग में रंगने का प्रशासन ने फैसला लिया है। इसके बाद सभी मकानों को गुलाबी रंग में रंगा जाने लगा। रास्ते में ही मैदागिन पर कांग्रेस का कार्यालय है। इसको भी रंग दिया गया है। 

Friday, October 29, 2021

काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत ने प्रशासन से की अपील....., जाने क्या है वो अपील

आस्था से जुड़ी सदियों पुरानी असली प्राण प्रतिष्ठित परंपरागत चल रजत प्रतिमा से पूजन कराने की काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत ने प्रशासन से की अपील..................









वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत पंडित लोकपति तिवारी निवासी बड़ा देव गोदौलिया वाराणसी ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि वर्षों पुरानी परंपरा जिसमें रक्षाबंधन की पंच बदन रंगभरी एकादशी की रजत प्रतिमा मौखिक बंटवारे में प्राप्त हुई हैं तब से इनके पास बनी हुई है इनके पुत्र शशांक  पति ने भी बताया है की हमारे परिवार के ही लोग नकली प्रतिमा बनवा कर धोखे से तीनों परंपरागत परंपरा संपन्न कराने लगे हैं जिससे असली प्राण प्रतिष्ठित परंपरागत चल रजत प्रतिमा लोकपति के बड़ादेव स्थित महंत आवास में उपवास करती हैं काशी की जनता के साथ यह छलावा है और भगवान के साथ अन्याय है हम इसके विरुद्ध उच्च न्यायालय में रिट भी दाखिल किए हैं जो अभी विचाराधीन है उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि कोई आदेश ऐसा ना करें जिससे वर्षों पुरानी परंपरा को क्षति पहुंचे

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

Tuesday, October 19, 2021

सपा नेता ने बीजेपी के लिए मांगा वोट, कांग्रेस ने पूछा-क्या अखिलेश जी खेला कर दिये का? - www.purvanchalkhabar.co.in

उत्तर प्रदेश में अगले छह महीने में होने वाले चुनाव को लेकर सभाओं और रैलियों का दौर शुरू हो चुका है। ऐसी ही एक सभा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सभा सपा की थी लेकिन नेताजी बीजेपी के लिए वोट मांग रहे थे। कांग्रेस ने वीडियो को शेयर करते हुए अखिलेश यादव पर तंज कसा है। 




समाजवादी पार्टी की सभा में भाजपा के लिए वोट मांगने का वीडियो तेजी से वायरल हुआ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि 'क्या अखिलेश जी खेला कर दिए का? नई हवा है, बीजेपी से मिली समाजवादी पार्टी है।वहीं फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी इस पर ट्वीट किया। इसमें अशोक पंडित ने लिखा कि भगवा रंग ही ऐसा है, जिसे पहनते ही इंसान भाजपा की जय जय करने लगता है। अखिलेश यादव सत्ता तो आपको मिलेगी नहीं पर हां आपकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भाजपा ज्वाइन करनी पड़ेगी। 




वीडियो बरेली का बताया जा रहा है। यहां सपा की सभा हो रही है और समाजवादी पार्टी नेता कैलाश बाबू मौर्य का भाषण दे रहे हैं। भगवा रंग का कुर्ता पहने एक कैलाश बाबू ने कहा कि सभी भाइयों से मेरा कहना है कि बीजेपी की जीत, सिर्फ भाजपा की जीत नहीं ये हमारी जीत है। जितनी मजबूती के साथ हम बीजेपी को वोट करेंगे पार्टी उतनी ही मजबूत होगी। जैसे ही उन्हें अपनी भूल का एहसास हुआ, उन्होंने गलती सुधारने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले ही कैलाश बाबू भाजपा से समाजवादी पार्टी में आए हैं। 

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

मोबाइल नंबर 08800775090 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।