वाराणसी: ग्रामीण कारीगरों और कुम्हारों के लिए सुनहरा अवसर! उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड की "माटी कला समन्वित विकास कार्यक्रम" के तहत वित्तीय वर्ष 2025 में वाराणसी जिले को 50 निःशुल्क विद्युत चालित चाक वितरण का लक्ष्य मिला है। यह योजना प्रजापति समाज के परंपरागत कारीगरों को प्रोत्साहित करने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए शुरू की गई है।
यह भी पढ़ें: पूर्वांचल की सबसे बड़ी एक्साइड कस्टमर सुविधा केंद्र का हुकुलगंज में हुआ शुभारंभ
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी यू.पी. सिंह ने बताया कि 18 से 55 वर्ष की आयु के इच्छुक कारीगर, जो माटी कला में रुचि रखते हैं, इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। आवेदन के लिए वेबसाइट www.upmatikalaboard.in पर 31 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
यह भी पढ़ें: श्रमिक और उद्योगपति एक-दूसरे के पूरक : मुख्यमंत्री
आवेदन के साथ फोटो, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (तहसील द्वारा निर्गत), शिक्षा प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, बैंक पासबुक की प्रति, और अनुभव प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य है। आवेदन की मूल प्रति और दस्तावेज 5 जून 2025 तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, टकटकपुर, वाराणसी में जमा करने होंगे। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय या सीयूजी नंबर 9580503157, 9264916036 पर संपर्क करें।
यह भी पढ़ें: जासूसी के जाल में उलझा पाकिस्तान. भारतीय कार्रवाई से राजनयिक गलियारों में हड़कंप
No comments:
Post a Comment