Latest News

Showing posts with label ऑपरेशन सिंदूर. Show all posts
Showing posts with label ऑपरेशन सिंदूर. Show all posts

Saturday, May 10, 2025

'भारत और पाकिस्तान पड़ोसी हैं और हमेशा रहेंगे...', चीन बोला- हम आतंकवाद का विरोध करते हैं

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच भारतीय सेना ने शुक्रवार को बताया कि पाकिस्तान के सशस्त्र बलों ने गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को पूरी पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों का इस्तेमाल करते हुए कई हमले किये जिन्हें प्रभावी ढंग से विफल कर दिया गया। भारतीय सेना ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा करके बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम समझौते का कई बार उल्लंघन किया। सेना ने कहा कि सभी नापाक इरादों का बलपूर्वक जवाब दिया जाएगा। इस सबके बीच चीन का बयान भी सामने आया है।


यह भी पढ़ें: भारत-पाक तनाव पर राजस्थान के नेताओं का संदेश- “हम पहले भी जीते थे, अब भी जीतेंगे

भारत-पाकिस्तान तनाव पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कल कहा, “हमने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही स्थिति पर कल चीन की स्थिति साझा की है। चीन मौजूदा घटनाक्रमों से चिंतित है। भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के पड़ोसी हैं और हमेशा रहेंगे। वे दोनों चीन के पड़ोसी भी हैं। चीन सभी प्रकार के आतंकवाद का विरोध करता है। हम दोनों पक्षों से शांति और स्थिरता के व्यापक हित में कार्य करने, संयुक्त राष्ट्र चार्टर सहित अंतर्राष्ट्रीय कानून का पालन करने, शांत रहने, संयम बरतने और ऐसी कार्रवाई करने से बचने का आग्रह करते हैं जो स्थिति को और जटिल बना सकती है। हम मौजूदा तनाव को कम करने में रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए शेष अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ काम करने के लिए तैयार हैं।”

यह भी पढ़ें: राजस्थान बॉर्डर पर नहीं, बल्कि पाकिस्तान में है टेंशन, रविंद्र सिंह भाटी ने भारत-PAK तनाव पर कही ये बाते

भारत-पाक तनाव पर क्या बोला अमेरिका

वहीं, दूसरी ओर भारत और पाकिस्तान के मध्य बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने कहा है कि वह ऐसे युद्ध में शामिल नहीं होगा जिससे उसका कोई वास्ता नहीं है’। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने बृहस्पतिवार को एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि भारत और पाकिस्तान को अमेरिका नियंत्रित नहीं कर सकता लेकिन वह परमाणु-शक्ति संपन्न दोनों पड़ोसियों से तनाव कम करने की अपील कर सकता है। वेंस ने कहा, ‘‘देखिए, हम इस बात को लेकर चिंतित हैं कि कहीं परमाणु शक्तियां आपस में टकरा न जाएं और कोई बड़ा संघर्ष न हो जाए।’’ वेंस ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो के हवाले से कहा कि वाशिंगटन चाहता है कि तनाव जल्द से जल्द कम हो। उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘हम इन देशों को नियंत्रित नहीं कर सकते। भारत को पाकिस्तान से कुछ शिकायतें हैं। पाकिस्तान ने भारत को जवाब दिया है। हम इन लोगों से अपील कर सकते हैं कि वे तनाव को कुछ कम करने की कोशिश करें लेकिन हम युद्ध के बीच में नहीं पड़ने जा रहे। इससे वास्तव में हमारा कोई लेना देना नहीं है।’’

यह भी पढ़ें: बिहार में BSF की बड़ी कार्रवाई, 3 बांग्लादेशी गिरफ्तार

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव

यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब भारतीय सशस्त्र बलों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान में बुधवार को नौ आतंकवादी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए थे। रक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा था कि भारत में सैन्य अड्डों पर किसी भी हमले का उचित जवाब दिया जाएगा। रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार देर रात जारी बयान में कहा, ‘‘आज जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों द्वारा जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया। स्थापित मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुरूप ‘काइनेटिक’ और ‘नॉन-काइटनेटिक’ क्षमताओं का उपयोग करके खतरों को तेजी से निष्प्रभावी कर दिया गया।’’ 

यह भी पढ़ें: जैसलमेर और बाड़मेर में पाक ने फिर किया हमला:भारत ने ड्रोन मार गिराए; जोधपुर में समय से साढ़े तीन घंटे पहले ब्लैकआउट

भारत-पाक तनाव पर राजस्थान के नेताओं का संदेश- “हम पहले भी जीते थे, अब भी जीतेंगे

जयपुर: भारत-पाक तनाव के बीच राजस्थान से उठी राष्ट्रभक्ति की आवाज़—सोशल मीडिया पर जनप्रतिनिधियों ने दिखाई एकजुटता और सेना के समर्थन में दिया सशक्त संदेश। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा और शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने देशवासियों से संयम और सतर्कता बरतने की अपील करते हुए सेना के पराक्रम पर भरोसा जताया। नेताओं ने कहा कि भारतीय सेना हर हालात से निपटने में पूरी तरह सक्षम है और पाकिस्तान को माकूल जवाब दे रही है। सोशल मीडिया पर संदेशों के जरिए जनता से अफवाहों से बचने और एकजुट रहने का आग्रह किया गया।


यह भी पढ़ें: राजस्थान बॉर्डर पर नहीं, बल्कि पाकिस्तान में है टेंशन, रविंद्र सिंह भाटी ने भारत-PAK तनाव पर कही ये बाते

पूर्व मुख्यमंत्री-अशोक गहलोत: भारत पहले भी पाकिस्तान के दो टुकड़े कर चुका

भारतीय सेना हर तरह की परिस्थितियों से निपटने में सक्षम है। राजस्थान की सीमा पर भी पाकिस्तान की हरकतों का सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। मेरा सभी प्रदेशवासियों से आग्रह है कि बिल्कुल न घबराएं, धैर्य के साथ सतर्क और सावधान रहें एवं सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। सेना दुश्मन को मुंहतोड़ जबाव दें, आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में पक्ष-विपक्ष एक हैं एवं पूरा देश सेना और सरकार के साथ है। भारत पहले भी पाकिस्तान के दो टुकड़े कर चुका है और अब भी हमारी एकता और सेना के शौर्य से हमारी जीत निश्चित है।

यह भी पढ़ें: बिहार में BSF की बड़ी कार्रवाई, 3 बांग्लादेशी गिरफ्तार

भारतीय सेना के होते हुए किसी नागरिक को सुरक्षा का कोई ख़तरा नहीं है। सेना का अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम पाकिस्तान के परखच्चे उड़ाकर उसे दुनिया के नक्शे से मिटा सकता है। भारत की जांबाज सेना दुश्मन के मंसूबों को मिट्टी में मिलाने और आतंकवाद का सफाया करने में पूरी तरह समर्थ और समक्ष है। मेरा सभी प्रदेशवासियों से आग्रह है कि बिल्कुल न घबराए, धैर्य के साथ सतर्क और सावधान रहें एवं सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। साथ ही प्रदेश के ज़िम्मेदार नागरिक, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, पत्रकार और मीडिया संस्थानों से अपेक्षा है कि किसी भी अपुष्ट व भ्रामक ख़बर को प्रसारित न करें। सेना दुश्मन को मुंहतोड़ जबाव दें, आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में पूरा देश सेना और सरकार के साथ है। भारत के 15 शहरों पर पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले को भारतीय सेना ने ‘सुदर्शन चक्र’ एस-400 से नाकाम करते हुए लाहौर और कराची में पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम को किया तबाह…हर नापाक इरादे का मुंहतोड़ जवाब देगा भारत। 

यह भी पढ़ें: जैसलमेर और बाड़मेर में पाक ने फिर किया हमला:भारत ने ड्रोन मार गिराए; जोधपुर में समय से साढ़े तीन घंटे पहले ब्लैकआउट

शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने गुरुवार देर रात एक्स पर लिखा. आप सभी को सूचित किया जाता है कि पश्चिमी सीमावर्ती इलाकों में प्रशासन द्वारा रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस संदर्भ में निवेदन है कि हम सभी प्रशासन का सहयोग करें, हमारी सेना पर भरोसा रखें। हम वही लोग हैं जिसके पुरखों ने 1965 और 1971 के युद्ध में हमारी सीमाओं को एक कवच प्रदान किया था। आज फिर देश को हमारी जरूरत है। हम सब एक दूसरे की ताकत बनें। सभी से अनुरोध है कि धैर्य बनाएं रखें। संयम और साहस का परिचय दें। हमारी सेना सीमा पर मजबूत हैं। हमें भी एक अनौपचारिक सैनिक बन कर राष्ट्र की सेवा करनी है। प्रशासन का सहयोग करे और अफवाह ना फैलाएं।

यह भी पढ़ें: रविन्द्रपुरी कॉलोनी में वाराणसी विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई

राजस्थान बॉर्डर पर नहीं, बल्कि पाकिस्तान में है टेंशन, रविंद्र सिंह भाटी ने भारत-PAK तनाव पर कही ये बाते

जोधपुर: भारत-पाकिस्तान की सीमा पर जारी तनाव को लेकर राजस्थान के निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी शिव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही भारत की फौज पाकिस्तान नाम की चिड़िया को पूरी तरह से खत्म करने वाली है। उन्होंने कहा कि बॉर्डर एरिया में नहीं बल्कि पाकिस्तान में टेंशन बढ़ी है। इस दौरान निर्दलीय विधायक ने भारत के अंदर राजस्थान के लोगों से अफवाहों से दूर रहने की बात कही है।


यह भी पढ़ें: बिहार में BSF की बड़ी कार्रवाई, 3 बांग्लादेशी गिरफ्तार

फिर पकड़ा पाकिस्तान का झूठ: भारत के राफेल फाइटर जैट को गिराने का पाकिस्तान का दावा झूठा

दरअसल, जब निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी से पूछा गया कि सीमा क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। ऐसे में वे उन क्षेत्रों के लोगों और वहां के युवाओं से क्या कहेंगे ? इस सवाल का जवाब देते हुए रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि देखिए सीमा क्षेत्र में तनाव नहीं बढ़ा है। पाकिस्तान में तनाव बढ़ा है। उन्होंने कहा कि ‘जिस तरह से ड्रोन को नष्ट किया गया है मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में भारतीय सेना पाकिस्तान नाम की चिड़िया को पूरी तरह से खत्म कर देगी।

यह भी पढ़ें: जैसलमेर और बाड़मेर में पाक ने फिर किया हमला:भारत ने ड्रोन मार गिराए; जोधपुर में समय से साढ़े तीन घंटे पहले ब्लैकआउट

क्षेत्र के लोगों की क्या है जिम्मेदारी

भाटी ने कहा कि ऐसे में हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। इसके अलावा सरकारी की तरफ से जो निर्देश हमें मिल रहे हैं उनका पूरी तरह से पालन करें। क्षेत्र के निवासियों से बात की है। निश्चित रूप से यह क्षेत्र के निवासियों के साथ लगातार संपर्क में है और सब कुछ सामान्य है और साथ ही राज्य सरकार बहुत संवेदनशील है और बहुत से लोगों से चिंता व्यक्त कर रही है।

बॉर्डर के लोग सेना के साथ

विधायक ने कहा कि उनका विशेष रूप से कहना है कि अगर किसी भी स्थिति के बारे में कोई समस्या है, तो हमें बताएं। केंद्र सरकार, राज्य सरकार और भारतीय सेना सभी तैयार हैं। नागरिक जो सीमा पर रहते हैं वे पूरी तरह से इस देश के लिए सब कुछ कर गुजरने के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें: रविन्द्रपुरी कॉलोनी में वाराणसी विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई

ब्लैक आउट पर क्या बोले भाटी

पश्चिमी सीमा पर तनाव बढ़ने की बात पर भाटी ने कहा कि मैं जनता से निवेदन करना चाहूंगा कि हमें जो भी निर्देश मिल रहे हैं, चाहे ब्लैकआउट के बारे में हो या विभिन्न चीजों के लिए, हमें उनका पूरी तरह से पालन करना चाहिए। कहीं भी यह आपकी अपनी लापरवाही के कारण नहीं होना चाहिए। इस देश को इस क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।

नई पीढ़ी के लिए नई स्थिति

विधायक ने कहा कि नई पीढ़ी के लिए यह स्थिति एक नई चीज है, मैं कह सकता हूं कि हमारी उम्र के युवाओं के लिए ऐसा समय पहली बार आया है। लेकिन निश्चित रूप से यह बहुत महत्वपूर्ण भी था। पहलगांव के इस कायरतापूर्ण हमले के बाद, अगर हमने मुंहतोड़ जवाब नहीं दिया होता, तो कुछ और लोग भारत की तरफ आंख उठाकर देखने की हिम्मत कर लेते। लेकिन ये हमले जो आज और कल हो रहे हैं, जिनका जवाब दिया जा रहा है। निश्चित रूप से भविष्य में कोई भी देश भारत की तरफ आंख उठाकर देखने से पहले चार बार सोचेगा।

यह भी पढ़ें: वाराणसी पुलिस : काशी जोन में 6 चौकियों को मिले नये इंचार्ज, 8 दारोगा बदले गये

1965 और 1971 दोहराने को तैयार

उन्होंने कहा हम भारतीय सेना के जवानों को सलाम करता हूं और उनके साहस की प्रेरणा देता हूं। निश्चित रूप से हमारी भारतीय सेना हर चीज का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है और खास तौर पर हम जो पश्चिमी राजस्थान के उस कोने में बैठे हैं, हमारे सभी नागरिक 1965 और 1971 का इतिहास दोहराने के लिए तैयार हैं। जहां भी भारतीय सेना को जरूरत पड़ेगी। हमारे लोग सैनिकों की तरह उनके साथ मजबूती से खड़े रहेंगे और देश की सीमा को मजबूत करने के लिए हमें जो भी कीमत चुकानी पड़ेगी, हम इस देश को सुरक्षित रखेंगे। इस दौरान उन्होंने सीएम भजनलाल शर्मा की भी तारीफ की।

यह भी पढ़ें: मॉडलिंग की दुनिया में बिलासपुर छत्तीसगढ़ की दामिनी देवांगन का जलवा