Latest News

Showing posts with label Mukhtar Ansari Dead. Show all posts
Showing posts with label Mukhtar Ansari Dead. Show all posts

Friday, March 29, 2024

मुख्तार अंसारी का अंतिम संस्कार भी अतीक की तरह होगा, पुलिस अभिरक्षा में गाजीपुर कब्रिस्तान में किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक

लखनऊ: यूपी की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की कार्डियक अरेस्ट से गुरुवार रात को मौत हो गई. माफिया मुख्तार को उल्टी की शिकायत और बेहोशी की हालत में रात 8:25 बजे जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. कार्डियक अरेस्ट की वजह से माफिया मुख्तार अंसारी की मौत की वजह बताई गई है. 


यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत, पुरे प्रदेश में एलर्ट जारी

धारा 144 लागू
यूपी के मऊ, गाजीपुर और बांदा जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. मऊ और गाजीपुर और बांदा में सुरक्षा बढ़ दी गई है. बांदा मेडिकल कॉलेज के बाहर बड़ी संख्या में पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है. डीजीपी मुख्यालय ने सतर्कता बरतने के निर्दश दिए हैं. 

यह भी पढ़ें: रामनगर पुलिस ने वाहन चोरों के गैंग को किया गिरफतार

मस्जिदों में भी सुरक्षा का कड़ा पहरा
माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद मस्जिदों में भी सुरक्षा का कड़ा पहरा रहेगा. गाजीपुर और मऊ की मस्जिदों में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहेगी. मस्जिदों में जुमे की नमाज के दौरान किसी भी तरह के ऐलान के मद्देनजर पुलिस फोर्स की तैनाती रहेगी. शुक्रवार की नमाज के बाद भीड़ को एक जगह एकत्रित नहीं होने दिया जाएगा. मस्जिदों से निकलने वाली भीड़ को टुकड़ों में बांटकर घरों के लिए रवाना किया जाएगा.

पोस्टमार्टम से पहले पुलिस पंचनामा करेगी
पोस्टमार्टम से पहले पुलिस पंचनामा करेगी. पुलिस पांच व्यक्तियों को पंचांग के रूप में नियुक्त करते हुए पंचनामा  की कार्यवाही करेगी. पुलिस भी मजिस्ट्रेट से पंचनामा कराने की गुजारिश कर सकती है. हालांकि पंचनामा की कार्यवाही के लिए उपनिरीक्षक स्तर का पुलिस अधिकारी मौजूद रहेगा.



यह भी पढ़ें: गुरुवार का दिन इन चार राशियों के लिए रहेगा मुश्किल भरा, पढ़ें क्या कहते हैं आपके सितारे

कब-कब हुई मुख्तार को सजा
21 सितंबर 2022 को राजधानी लखनऊ के आलमबाग थाने में दर्ज मामले में मुख्तार को 7 साल की सजा हुई. 23 सितंबर 2022 को हजरतगंज कोतवाली लखनऊ में दर्ज केस में मुख्तार को 5 साल की सजा हुई. 15 दिसंबर 2022 को हजरतगंज कोतवाली लखनऊ में दर्ज एक दूसरे केस में मुख्तार को 5 साल की सजा.  29 अप्रैल 2023 को मोहम्मदाबाद कोतवाली गाजीपुर में दर्ज मुकदमे में 5 साल की सजा. 5 जून 2023 को थाना चेतगंज वाराणसी में दर्ज मामले में उम्र कैद की सजा. 26 अक्टूबर 2023 को थाना करंडा गाज़ीपुर में दर्ज मामले में 10 साल की सजा. 15 दिसंबर 2023 को थाना भेलूपुर वाराणसी में दर्ज केस में 5 साल 6 महीने की सजा और 13 मार्च 2024 को कोतवाली मोहम्मदाबाद गाजीपुर में दर्ज केस में उम्र कैद की सजा हुई.

मुख्तार अंसारी 5 बार विधायक रहा है. पहली बार मऊ सदर विधानसभा से 1996 में बसपा के टिकट पर जीत हासिल की थी. वर्ष 2002 और 2007 में निर्दलीय विधायक बना. बसपा से निकाले जाने के बाद मुख्तार ने कौमी एकता दल के नाम से बनाई थी अपनी पार्टी. कौमी एकता दल से ही 2012 का विधानसभा चुनाव मुख्तार ने जीता था. 2017 में भी मुख्तार अंसारी ने फिर बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीता. 2009 के लोकसभा चुनाव में मुख्तार ने वाराणसी से भाजपा के डॉ मुरली मनोहर जोशी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. माफिया मुख्तार अंसारी डॉ. मुरली मनोहर जोशी से करीब 17000 वोटो से हार गया था.

यह भी पढ़ें: वरुणा गार्डन के फ्लैटों मे हुई चोरियों का वाराणसी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सफल अनावरण, कब्जे से आभूषण व घटना मे प्रयुक्त औजार बरामद

Thursday, March 28, 2024

मुख्तार अंसारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत, पुरे प्रदेश में एलर्ट जारी

लखनऊ: पूर्वांचल के सबसे बड़े माफिया व डॉन मुख्‍तार अंसारी की गुरुवार को अस्‍पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. बांदा जेल में हार्ट अटैक आने के बाद मुख्‍तार अंसारी को आनन-फानन में बांदा मेडिकल कॉलेज की आईसीयू में भर्ती कराया गया था. बांदा मेडिकल कॉलेज ने माफिया मुख़्तार अंसारी की मौत की पुष्टि कर दी है. माफिया मुख़्तार अंसारी की मौत की सूचना उसके घर वालों को दे दी गई है. साथ ही पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. 


यह भी पढ़ें: रामनगर पुलिस ने वाहन चोरों के गैंग को किया गिरफतार

रोजा रखने के चलते बिगड़ी तबीयत  
बताया जाता है कि रोजा रखने के चलते माफिया मुख़्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ गई थी. डॉक्टरों ने रोजा रखने की वजह से तबीयत खराब होने की बात बता रहे हैं. रोजा रखने से माफिया मुख़्तार अंसारी को कमजोरी आ गई थी.  कमजोरी के चलते ही माफिया मुख़्तार अंसारी को हार्ट अटैक पड़ा. तीन डॉक्टरों का पैनल इलाज में जुटा था. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल भी अस्पताल में मौजूद हैं. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल की तरफ से तीन डॉक्टरों का पैनल इलाज के लिए नियुक्त किया गया था. 


यह भी पढ़ें: गुरुवार का दिन इन चार राशियों के लिए रहेगा मुश्किल भरा, पढ़ें क्या कहते हैं आपके सितारे

परिवार वालों को दी सूचना 
उधरमाफिया मुख़्तार अंसारी के गृह जनपद मऊ में अलर्ट जारी कर दिया गया है. शासन स्तर से एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर को बांदा के हालात पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. वहींजिस जगह मुख़्तार का इलाज चल रहा है वहां के बाकी तीमारदारों को बाहर निकाल दिया गया है. माफिया मुख़्तार अंसारी के परिवार के सदस्य बांदा के लिए रवाना हो गए हैं. 

यह भी पढ़ें: वरुणा गार्डन के फ्लैटों मे हुई चोरियों का वाराणसी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सफल अनावरण, कब्जे से आभूषण व घटना मे प्रयुक्त औजार बरामद