प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने वर्ष 2026 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है। बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने बुधवार को परीक्षा कार्यक्रम जारी किया। जारी कार्यक्रम के अनुसार, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च 2026 तक चलेंगी।
यह भी पढ़ें: निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) के सम्बन्ध में बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
परीक्षाओं का पहला पेपर दोनों वर्गों में हिंदी विषय का होगा। पहली पाली सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी. यूपी बोर्ड हर वर्ष की तरह इस बार भी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी और पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर जोर देगा। प्रयागराज स्थित बोर्ड मुख्यालय से सभी जिलों को निर्देश भेजे जा चुके हैं। राज्यभर के लाखों छात्र-छात्राएं अब अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं।
यह भी पढ़ें: महाप्रबंधक की हठधर्मिता से जल संस्थान कर्मचारियों का अनवरत धरना जारी

No comments:
Post a Comment