Latest News

Saturday, December 06, 2025

वाराणसी में कोटेदारों ने जिला पूर्ति अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, मानदेय बढ़ाने व न्यूनतम इन्कम गारंटी की उठी मांग

वाराणसी: आल इंडिया फेयर प्राइज शाप डीलर एसोशिएशन उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गिरीश तिवारी के नेतृत्व में कोटेदारों ने शुक्रवार को जिला पूर्ति अधिकारी को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपकर अपने मानदेय में वृद्धि, अन्य राज्यों की तर्ज पर प्रति क्विंटल बढ़ा हुआ लाभांश तथा न्यूनतम आय गारंटी लागू करने की मांग की। 



ज्ञापन में कोटेदारों ने उल्लेख किया कि महामारी के चुनौतीपूर्ण दौर में भी राशन वितरण सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप ईमानदारी से कराया गया। आधार सत्यापन, किसान फॉर्मर रजिस्ट्रेशन, वोटर लिस्ट समंजन सहित कई अतिरिक्त कार्य भी किए जाते हैं। इसके बावजूद उत्तर प्रदेश में प्रति क्विंटल मात्र ₹90 लाभांश मिलता है, जबकि हरियाणा, केरल, दिल्ली, गोवा और गुजरात जैसे राज्यों में ₹200 से ₹220 तक का लाभांश दिया जा रहा है।


ज्ञापन के माध्यम से कोटेदारों ने मांग की कि उत्तर प्रदेश में भी अन्य राज्यों की तरह बढ़ा हुआ लाभांश तथा न्यूनतम आय गारंटी लागू की जाए, ताकि बढ़ती महंगाई के बीच कोटेदार परिवारों का समुचित भरण-पोषण संभव हो सके। कोटेदार संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय नहीं हुआ, तो 28 जनवरी 2026 से विधानसभा घेराव और अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। इसके परिणामस्वरूप होने वाली स्थिति की जिम्मेदारी शासन-प्रशासन एवं राज्य सरकार की होगी। 


कार्यक्रम जिला अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पाण्डेय महानगर अध्यक्ष मदन यादव देवबलि सिंह प्रदेश सचिव अजय जायसवाल प्रभु नारायण पाण्डेय हरिशंकर यादव दिलीप गिरि दिवाकर दूबे मनीष सिंह अरून जायसवाल काशीनाथ मोहित सोनकर रमेश जायसवाल संदीप सिंह पंकज मिश्रा विनोद पाण्डेय राजन तमाम कोटेदार उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment