Latest News

Monday, December 08, 2025

महादेव महाविद्यालय की छात्रा श्रद्धा ने एमएससी फिजिक्स में किया टॉप

वाराणसी: महादेव महाविद्यालय बरियासनपुर वाराणसी में पढ़ने वाली एमएससी की होनहार छात्रा श्रद्धा वर्मा ने एमएससी (फिजिक्स) में टॉप टेन में दूसरा रैंक हासिल किया है। किसान दिलीप वर्मा की बेटी श्रद्धा वर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उसके पिता बेहद गरीब और सामान्य किसान हैं। लेकिन अपने बच्चों की पढ़ाई पर वे पूरा ध्यान शुरू से देते आए हैं। जिसके चलते ही वह यह उपलब्धि हासिल कर पाई है। इसके लिए श्रद्धा ने कॉलेज के प्रबंधन और शिक्षकों को इसका पूरा श्रेय दिया है। 




इस छात्र छात्रा को कॉलेज में पढ़ाने वाले फिजिक्स के शिक्षक डॉ. निर्मल सिंह ने बताया कि महादेव की छात्रा श्रद्धा शुरू से मेघावी रही है। उसकी मेहनत और लगन को देखकर उन्हें पक्का विश्वास था की वह टॉप टेन में अवश्य आ जाएगी। इस उपलब्धि पर सोमवार को संक्षिप्त समारोह में कॉलेज के प्रबंधक अजय सिंह, प्रथम महिला सीमा सिंह ने छात्रा का स्वागत कर उसे बधाई दी। 

प्रबंधक अजय सिंह ने इसके लिए उसके माता-पिता और कॉलेज के शिक्षकों को पूरा श्रेय दिया। इस दौरान कॉलेज प्राचार्य डॉ. दयाशंकर सिंह, डॉ. संजय मिश्रा, पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. लोकनाथ पांडेय, बीएड के डॉ. मोहन सिंह, संस्कृत विभाग के डॉ. मारुत नंदन मिश्रा, डॉ. अजीत सिंह, डॉ. अवधेश सिंह, डॉ. गौरव मिश्रा, आईटी विशेषज्ञ धर्मेंद्र भास्कर, अवनीश सिंह , विकास सिंह आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment