Latest News

Monday, January 12, 2026

तालाब में मिलीं मां-दो बेटियों की लाशें, ससुराली फरार; पिता बोले- बेटा न होने पर की गई हत्या

बहराइच: विवाहिता और उसकी दो मासूम बेटियों के शव तालाब से मिले हैं। मृतका के मायकेवालों ने ससुरालवालों पर बेटा न होने पर प्रताड़ित करने और दहेज के लिए मां-बेटी की हत्या करके शव तालाब में फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है,


यह भी पढ़ें: मकर संक्रांति के बाद सपा संगठन में बड़े बदलाव, कई जिलाध्यक्ष हटेंगे

कोट बाजार निवासी बजरंगी लाल गुप्ता के पुत्र विष्णु गुप्ता पयागपुर बस स्टॉप के पास किराये के मकान में रहकर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाते हैं। उनके मकान के पीछे एक गहरा तालाब है। 

यह भी पढ़ें: मोदी ने कॉल नहीं किया, इसलिए अटकी डील' अमेरिकी नेता ने लगाया बड़ा आरोप

शनिवार देर रात आसपास के लोगों को अचानक तालाब में कुछ गिरने की जानकारी हुई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पता चला कि विष्णु की पत्नी आशा उर्फ मीनू (35), अपनी बेटी नंदिनी (7) और प्राची (2) के साथ तालाब में डूब रही है,

यह भी पढ़ें: महिलाओं में स्तन कैंसर की जांच के लिए चलाया जाएगा नमो शक्ति रथ

No comments:

Post a Comment