Latest News

Showing posts with label Health News. Show all posts
Showing posts with label Health News. Show all posts

Friday, April 25, 2025

जनपद वाराणसी के मलेरिया उन्मूलन की ओर बढ़ते कदम- सीएमओ

वाराणसी: देश को वर्ष 2030 तक मलेरिया से मुक्त करने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। मलेरिया के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष की थीम “Malaria ends with us: Reinvest, Reimagine,Reignite" है। जनपद में इस दिन हॉट स्पॉट क्षेत्रों में बुखार की जांच हेतु व्यापक कैंप आयोजित किए जाएंगे। विद्यालयों में बच्चों को विशेषकर प्रार्थना सभा में मलेरिया रोग से बचाव की जानकारी दी जाएगी। माह अप्रैल में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान भी चलाया जा रहा है। वेक्टर जनित रोग से बचाव हेतु अंतर्विभागीय गतिविधियां चल रही हैं। इसकी जानकारी *मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी* ने दी।


यह भी पढ़ें: करणी सेना के सदस्यों पर प्राणघातक हमला करने के मामले में सपा नेता हरिश मिश्रा को मिली जमानत

सीएमओ ने बताया कि आशा के द्वारा इस दिन घर-घर भ्रमण कर घरों के अंदर मच्छर जनित परिस्थितियों की जांच एवं श्रोत विनस्टीकरण का कार्य किया जायेगा। आबादी के अनुसार मच्छरों का घनत्व जितना कम होगा लोग मलेरिया से उतने ही अधिक सुरक्षित होंगे। इसके चलते ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छरों के प्रजनन स्रोतों को नष्ट कराया जा रहा है। एंटी लार्वा का छिड़काव व फागिंग भी कराई जा रही है। मलेरिया की पहचान कर मरीज को 14 दिन का उपचार दिया जायेगा। इस तरह जनपद वाराणसी मलेरिया उन्मूलन की तरफ अग्रसर हो रहा है। 

यह भी पढ़ें: वाराणसी में गंगोत्री सेवा समिति द्वारा प्राचीन दशाश्वमेध घाट पर विशेष शांति पाठ एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

जिला मलेरिया अधिकारी शरत चंद्र पांडेय ने बताया कि जनपद वाराणसी में मलेरिया उन्मूलन हेतु चार स्तरों पर कार्य हो रहा है। एक्टिव एप्रोच के अंतर्गत आशा द्वारा घर-घर फीवर ट्रैकिंग की जा रही है। पैसिव एप्रोच के तहत ओपीडी में आने वाले समस्त मरीजों की बुखार की जांच की जाती है। मास कॉन्टैक्ट एप्रोच के तहत पॉजिटिव पाए गए मरीज के घर के आस-पास 50 घरों में फीवर ट्रैकिंग की जाती है। चौथा कैंप एप्रोच है जिसके तहत हॉट स्पॉट एरिया में साप्ताहिक कैंप लगाकर बुखार के मरीजों का मलेरिया टेस्ट किया जा रहा है। इन सबका परिणाम हुआ है की वर्ष 2022 में मलेरिया की जांच 1,16,536 थी और पॉजिटिव 69 लोग पाये गये थे वहीँ वर्ष 2023 में 1,67,000 टेस्ट में 23 मलेरिया रोगी पाए गये। वर्ष 2024 में 2,29,000 टेस्ट में मात्र 13 मलेरिया रोगी पाए गये। इस प्रकार एक तरफ जहाँ सर्विलेंस बढ़ाया गया वहीं मलेरिया संक्रमण का प्रतिशत कम होता जा रहा है।

यह भी पढ़ें: पहलगाम हमला में शामिल तीन आतंकियों के नाम के साथ स्केच जारी, जनता से सुराग देने की अपील

Sunday, April 13, 2025

गर्भावस्था में होने वाले मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं एवं समाधान

डॉ मनोज कुमार तिवारी, वरिष्ठ परामर्शदाता,  एआरटीसी, एसएस हॉस्पिटल, आईएमएस, बीएचयू, वाराणसी

गर्भावस्था महिलाओं पर महत्वपूर्ण मनोवैज्ञानिक, शारीरिक और जैव रासायनिक प्रभावों के साथ एक अनूठा मातृत्व का अनुभव प्रदान करता है। अधिकांश गर्भवती महिलाएं गर्भावस्था के  बिभिन्न चरणों में होने वाले परिवर्तनों के कारण असुरक्षित महसूस करती हैं जो उनके मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता हैं। 
एक अनुमान के लगभग 30% गर्भवती महिलाओं को किसी न किसी स्तर पर चिंता का अनुभव होगा। शोध के अनुसार लगभग 15% महिलाएं गर्भावस्था के दौरान अवसाद या चिंता से ग्रस्त होती हैं, गर्भावस्था के दौरान मानसिक स्वास्थ्य की समस्या होना आम बात है, हर 5 गर्भवती में से 1 गर्भवती महिला मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से प्रभावित होती हैं। जन्म देने वाली लगभग 3% महिलाएं प्रसव के बाद प्रसवोत्तर अभिघातजन्य तनाव विकार (PTSD) का अनुभव करती हैं, जबकि उच्च जोखिम वाली आबादी में यह आंकड़ा 15% है। एक अनुमान के अनुसार 7.8% गर्भवती महिलाओं तथा 16.9% प्रसवोत्तर महिलाओं को प्रसवकालीन ओसीडी का अनुभव होगा।



गर्भावस्था के लक्षण:-
# मासिक धर्म का न आना
# स्तनों में दर्द या सूजन
# थकान
# बार-बार पेशाब आना
# मतली और उल्टी (मॉर्निंग सिकनेस)
# हल्का रक्तस्राव
# मूड स्विंग
# सिर दर्द
# खाने की इच्छा होना या खाने से नफ़रत होना
# खूशबू की समझ में बढोतरी
# पीठ के निचले भाग में दर्द
# पैर और टखने में सूजन आना
# हल्का स्पॉटिंग
# कब्ज
# नाक बंद होना
# सीने में जलन
# पेट में बच्चे की हलचल महसूस होना
# चेहरे में चमक आना

ध्यान रखें हर महिला को अलग-अलग तरह के लक्षण महसूस हो सकते हैं, अगर पीरियड्स न आएं, तो प्रारंभिक प्रेग्नेंसी टेस्ट कराना चाहिए और डॉक्टर से तुरंत सलाह लेनी चाहिए।


गर्भावस्था में मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के लक्षण:-

# घबराहट- दिल की धड़कन तेज़ होना, बैचेनी, सांस फूलना, कपकपी या अपने को आस-पास से शारीरिक रूप से 'अलग' महसूस करना
# सामान्यीकृत चिंता- सामान्य चिंताओं में क्या मेरा बच्चा सामान्य होगा, श्रम की चिंता, अपने बदलते शरीर की चिंता, भावनात्मक दबाव, रिश्ते में बदलाव, कैरियर आदि शामिल हैं।
# बाध्यकारी व्यवहार
# अचानक मूड में बदलाव
# बिना किसी स्पष्ट कारण के उदास रहना 
# बार - बार रोने का मन करना
# खुशी देने वाली चीजों में भी दिलचस्पी न होना (जैसे- दोस्तों के साथ समय बिताना, व्यायाम करना, भोजन करना इत्यादि)
# जल्दी घबरा जाना 
# तनावग्रस्त रहना
# हर समय थका हुआ महसूस करना
# नींद की समस्या
# लैंगिक क्रिया में रुचि न होना
# अपने बच्चे के साथ अकेले रहने का डर
# खुद को या अपने बच्चे को नुकसान पहुंचाने के विचार आना
# ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई
 #सामान्य बातों को याद रखने में कठिनाई होना
# जोखिमपूर्ण व्यवहार करना 
# नशे का उपयोग करना।

अगर ये लक्षण दो सप्ताह से ज़्यादा समय तक बने रहते हैं तो समझें की गर्भवती महिला को मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, यथाशीघ्र मनोवैज्ञानिक या मनोचिकित्सक से मिलकर निदान किया जाना आवश्यक है अन्यथा इसका गर्भवती महिला के साथ-साथ गर्भ में पल रहे बच्चे के ऊपर भी विपरीत असर पड़ता है।


गर्भावस्था में मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले कारक:-

तनाव:-
गर्भावस्था के दौरान तनाव बढ़ जाता है। तनाव के कारणों में मातृत्व अवकाश लेने से जुड़े मुद्दे, वित्तीय तनाव, रिश्तों की चिंता, स्वास्थ्य की चिंता, भविष्य की चिंता इत्यादि शामिल है।

नकारात्मक अनुभव:-
बांझपन, प्रसवकालीन समस्याएं, गरीबी, भेदभाव, हिंसा, बेरोज़गारी, व अलगाव जैसे अनुभवों से मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है. 
 
व्यक्तित्व:-
कम आत्मसम्मान, अपने जीवन पर कम नियंत्रण महसूस करना, निर्णय लेने में समस्या, अवसाद व तनाव विकार विकसित होने की जोखिम बढ़ा सकता है. 
गर्भपात:-
गर्भपात का इतिहास या पहली तिमाही के बाद गर्भपात होना भी मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालता है।

 बीमारी:-
बीमारियां 70% गर्भवती महिलाओं को प्रभावित करती हैं। मचली, उल्टी, भूख न लगना, थकान बहुत सामान्य हैं। गंभीर बीमारियाँ अवसाद और चिंता के लक्षण पैदा कर सकती है।

गर्भावस्था संबंधी जटिलताएं:-
गर्भावस्था के दौरान जटिलताएँ गर्भवती महिला को नकारात्मक भावनाओं के भंवर में डालती हैं। माँ या बच्चे के लिए जटिलताएँ अक्सर अप्रत्याशित होती हैं और डर, भ्रम, उदासी और गुस्सा पैदा करती हैं।

हार्मोन:-
प्रजनन हार्मोन हमारे मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं और चिंता, उदासी, क्रोध और चिड़चिड़ापन जैसे लक्षण पैदा करते हैं हालाँकि कभी-कभी, यह निर्धारित करने में थोड़ी सतर्कता की ज़रूरत होती है कि भावनाएँ हार्मोन के कारण हैं या कुछ और कारण है।

शारीरिक पीड़ा:-
गर्भावस्था के आखिरी तिमाही के दौरान, शारीरिक रूप से सहज रहना मुश्किल होता है। रात में शरीर में दर्द और बार-बार बाथरूम जाने के साथ-साथ नींद में खलल पड़ता है। बच्चे के जन्म के बाद, शुरुआती महीनों में नींद टूटना स्वाभाविक है और नींद की कमी स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है।

पूर्व मानसिक स्वास्थ्य:-
यदि गर्भवती महिला पहले भी मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का अनुभव किया है, तो उसे प्रसवकालीन मानसिक स्वास्थ्य स्थिति विकसित होने का अधिक जोखिम होता है हालांकि सही उपचार से विकसित होने का जोखिम को कम किया जा सकता है।
अन्य जोखिम कारक:-
# सामाजिक समर्थन की कमी 
# घरेलू हिंसा 
# वित्तीय कठिनाइयां 
# प्रसव-पूर्व और प्रसवोत्तर जटिलताएं 
# आपातकालीन सिजेरियन सेक्शन 
# पिछला गर्भपात या गर्भाधान में कठिनाई 
# अनियोजित गर्भावस्था 
# अनिईच्छित गर्भधारण

गर्भावस्था में मानसिक स्वास्थ्य का प्रबंधन:-
# अपने आप से बहुत ज़्यादा उम्मीद न रखें। आप जो कर सकते हैं, उसके बारे में यथार्थवादी बनें और जब ज़रूरत हो, आराम करें।
# गर्भावस्था में  बड़े बदलाव न करें, जैसे- घर बदलना, नौकरी बदलना, जब तक कि ऐसा करना बहुत जरूरी न हो।
# शारीरिक रूप से सक्रिय रहें । 
# व्यायाम कार्यक्रम शुरू करने से पहले अपने चिकित्सक से सलाह लें।
# नियमित रूप से स्वस्थ व संतुलित भोजन ले यदि संभव हो तो आहार विशेषज्ञ से संपर्क कर आहार तालिका बनवा लें और यथा संभव उसका पालन करें
# ऐसे लोगों के साथ समय बिताएँ जो आपको तनावमुक्त और अच्छा महसूस कराते हैं।
# तनाव से निपटने के लिए नशीली दवाओं या शराब का उपयोग करने से बचें।


करना चाहिए:-
# अपनी भावनाओं के बारे में विश्वास पात्र मित्र, परिवार के सदस्य, चिकित्सक या स्टाफ नर्स से बात करें
# यदि आप तनावग्रस्त महसूस करते हैं तो  श्वसन व्यायाम करें
# यदि संभव हो तो शारीरिक गतिविधि करें - इससे आपका मूड बेहतर हो सकता है और आपको नींद आने में मदद मिलेगी, भूख अच्छी लगेगी।
# प्रसवपूर्व कक्षाओं में भाग लेने का प्रयास करें ताकि उन लोगों से मिल सकें जो आपके जैसे ही बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं।

नहीं करें:-
# अपनी तुलना दूसरों से न करें - हर किसी को गर्भावस्था का अनुभव अलग-अलग तरीके से होता है दूसरों से तुलना कर परेशान न हों
# स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों को यह बताने से न डरें कि आप कैसा महसूस कर रहे हैं - वे आपकी बात सुनने और आपकी सहायता करने के लिए हैं
# बेहतर महसूस करने के लिए शराब, सिगरेट या नशीली दवाओं का सेवन न करें, नशा और ज्यादा बुरा महसूस कराते हैं तथा बच्चे के विकास व स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकते हैं।
सदैव ध्यान रहे कि गर्भावस्था बीमारी नहीं बल्कि जीवन का एक सुनहरा काल है जो नए जीवन को जन्म देता है। परिवार, समाज एवं राष्ट्र सभी की यह जिम्मेदारी है कि गर्भवती महिलाओं को विशेष देखभाल एवं भावनात्मक सहयोग प्रदान किया जाए ताकि गर्भवती महिला मानसिक समस्याओं से उबर कर स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सके क्योंकि बच्चे ही राष्ट्र के भविष्य होते हैं।

Tuesday, April 08, 2025

बुजुर्गों के 49,891 आयुष्मान कार्ड बनाकर वाराणसी प्रदेश में अव्वल

वाराणसी: 70 वर्ष से अधिक आयु  के बुजुर्ग प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत अनुबंधित सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में आयुष्मान कार्ड से इलाज करा सकते हैं. सरकार प्रधानमंत्री वय वंदन योजना के अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी कराकर मुफ्त इलाज का लाभ दे रही है| यदि कार्ड नहीं बना है तो अस्पताल में इसकी जानकारी देते हुये आयुष्मान कार्ड तुरंत बनवा सकते हैं,  बशर्ते लाभार्थी का मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो| इस योजना में अनुबंधित चिकित्सालय बुजुर्गो से आयुष्मान कार्ड होने की जानकारी अवश्य प्राप्त करें तथा उनको इस योजना का लाभ उपलब्द्ध करायें| इसमें कोई अनुबंधित चिकित्सालय लापरवाही ना बरतें| इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने दी.


यह भी पढ़ें: हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में साइबर सुरक्षा विषयक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सीएमओ ने बताया कि 49,891 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाकर प्रदेश में लगातार प्रथम स्थान पर काबिज है| आयुष्मान कार्ड धारक इस योजना के तहत पांच लाख रुपये तक की नि:शुल्क उपचार की सुविधा किसी भी पंजीकृत अस्पताल में भर्ती होकर ले सकते हैं। स्वास्थ्य सेवायें सभी वरिष्ठ नागरिकों तक पहुँचाने के लिए सरकार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में विशेष ध्यान दे रही है, इसी के तहत 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है, सभी को उत्तम स्वास्थ्य सेवायें मिलें, सरकार की यही मंशा है| उन्होंने बताया कि बुजुर्ग अपना आयुष्मान कार्ड आयुष्मान एप से स्व पंजीकरण के माध्यम से अथवा पंचायत सचिवालय में पंचायत सहायक, आयुष्मान मित्र, जनसेवा केंद्र  या आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सीएचओ, कोटेदारों और आशा कार्यकर्ता के माध्यम से भी बनवा सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: नशे की लत और नशे का व्यापार देश के युवाओं को बर्बादी के अंधेरे में धकेल रहा

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल डॉ. एसएस कनौजिया ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को चिकित्सालय में भर्ती होने पर इलाज में लाभ दिया जाता हैं| 23 सितम्बर 2018 से अब तक 4,45,358 मरीजों का इलाज हो चुका है| जिसमें 1,28,552  मरीजों का इलाज सरकारी अस्पतालों में तथा प्राइवेट अस्पतालों में 3,16,806 मरीजों का इलाज हो चुका है.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी को 10 अप्रैल को जान से मारने की धमकी, रजिस्ट्री भेजकर एसपी को दी खुली चुनौती

Thursday, April 03, 2025

कुरहुआ पंचायत भवन के आस-पास के रिहायसी क्षेत्रों में किया गया ट्रायल

वाराणसी: संचारी रोगों की रोकथाम के मद्देनजर मच्छरों पर नियंत्रण हेतु मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल के निर्देशन में कोल्ड फागिंग तकनीक को समस्त ग्राम पंचायतों और वार्डों में प्रभावी बनाने का कार्य किया जा रहा है। इस क्रम में स्वास्थ्य विभाग ने कोल्ड फागिंग का ट्रायल बुधवार को ब्लाक काशी विद्यापीठ के प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम कुरहुआ में सफलतापूर्वक किया। पंचायत भवन और इसके आस-पास के रिहायसी क्षेत्रों में एडीओ पंचायत  एवं पंचायत सचिव की उपस्थिति में कोल्ड फागिंग का ट्रायल किया गया। विशेषकर डेंगू संचरण काल में जुलाई से नवंबर तक केस बेस्ड एक्टिविटी में भी रोगी के घर के आस-पास 45 घरों में इसका प्रयोग किया जाएगा। आने वाले समय में इस नव तकनीक को कुछ संवेदनशील ग्राम पंचायतों में भी प्रथम स्तर पर प्रयोग किया जाएगा। जिससे मच्छरजनित बीमारियों पर लगाम लगेगी| इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने दी।


यह भी पढ़ें: वाराणसी में तीन ठग गिरफ्तार:असली सोने के बदले नकली सोना देते थे, राजस्थान से आकर करते थे लूट; लाखों का माल बरामद

सीएमओ ने बताया कि इस तकनीक में जहाँ थर्मल फागिंग में डीजल का प्रयोग कीटनाशक के साथ धुआँ बनाने के लिए किया जाता है, वहीँ कोल्ड फागिंग में कीटनाशक का प्रयोग पानी के साथ किया जाता है। कोल्ड फागिंग में धुएँ की जगह मिस्ट बनते हैं। इस नवोन्मेष से मच्छर जनित बीमारियों पर नियंत्रण व बचाव किया जा सकेगा।  

यह भी पढ़ें: पुलिस आयुक्त ने किया पुलिस कार्यालय का निरीक्षण, लापरवाह कर्मचारियों पर गिरी गाज

जिला मलेरिया अधिकारी शरत चंद पाण्डेय ने बताया कि मच्छरों पर नियंत्रण और परंपरागत डीजल आधारित फॉगिंग के  द्वारा  वातावरणीय प्रदूषण के दृष्टिगत जल आधारित कोल्ड फॉगिंग की अवधारणा स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है। इसके प्रयोग के लिए डेल्टामेथ्रिन 2 फीसदी EW (इमर्जन वाटर)  का प्रयोग पानी में मिलाकर किया जाता है| आने वाले समय में इसका प्रयोग चिकित्सालयों में भी किया जायेगा। संक्रमण काल में हाट स्पाट क्षेत्रों में डेंगू, केस के सापेक्ष निरोधात्मक कार्यवाही में भी इसका प्रयोग किया जाएगा। कुछ संवेदनशील ग्राम पंचायतों और  वार्डो में भी इसका प्रयोग किया जाएगा। धुआँ रहित होने से जहाँ प्रदूषण नहीं होगा, वहीँ फागिंग के मानव स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव भी नहीं पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: मंडलायुक्त द्वारा मेहंदीगंज स्थित प्रधानमंत्री के प्रस्तावित सभा स्थल का निरीक्षण किया गया

Wednesday, April 02, 2025

मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगर होगी पोषण पोटली - सीडीओ

वाराणसी: राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय शिवपुर में स्टाम्प, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन मंत्री रवीन्द्र जायसवाल, आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र “दयालु”  एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा सहित मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की उपस्थिति में मंगलवार को मरीजों को पोषण पोटली का वितरण किया गया| जन प्रतिनिधियों द्वारा जनता से निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों की मदद करने की अपील की गई.


यह भी पढ़ें: वाराणसी विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

पोषण पोटली मुख्य विकास अधिकारी के प्रयास से उपलब्ध हुई थी। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि फीडिंग इंडिया संस्था द्वारा कुल 1000 पोषण पोटली उपलब्द्ध करायी गई है| यह पोटली जनपद वाराणसी के विभिन्न टीबी यूनिट में इलाज रत मरीजों को दी जा रही है|  यह मरीज  100 दिवसीय सक्रिय क्षय रोग खोजी अभियान के तहत चिन्हित किए गये थे उनमें से आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को पोटली दी जा रही है| पोटली मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगर होगी. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि टीबी का इलाज संभव है, यदि सही समय पर इसका उपचार करवाया जाये और समय से दवाइयों का सेवन किया जाये तथा पोषण का विशेष ध्यान रखा तो क्षय रोगी आसानी से स्वस्थ हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें: महापौर ने किया सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास और सुगम शौचालय कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ पीयूष राय ने बताया कि वर्त्तमान में ट्यूबरक्लोसिस की स्क्रीनिंग कराये  जाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है और कहा कि इसमें समुदाय की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है और इसके आधार पर ही हम एक निश्चित सीमा के अंदर जनपद से ट्यूबरक्लोसिस के मरीजों की संख्या कम कर पायेंगे और जनपद को टीबी मुक्त कर सकेंगे| फीडिंग इंडिया के सहयोग से प्राप्त एक पोटली का वजन लगभग 37.50 किलोग्राम है, जिसमें आटा, चावल, दाल, दलिया, गुड़, मिल्क पाउडर, राजमा, सरसों का तेल, मूंगफली एवं घी मौजूद है, जो मरीजों की कई दिन की आवश्यकता को पूरा करने हेतु पर्याप्त है। 

यह भी पढ़ें: स्कूल चलो अभियान के तहत नि:शुल्क पाठ्य-पुस्तक वितरण एवं सम्मान समारोह

कार्यक्रम में फीडिंग इंडिया के नेशनल टीम लीडर एवं स्टेट टीम लीडर, जिला मलेरिया अधिकारी एससी पाण्डेय, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी हरिवंश यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविन्द पाठक तथा स्कूल के शिक्षकों सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: दालमंडी सड़क चौड़ीकरण के लिए 25 करोड़ बजट जारी, जल्द शुरू होगा काम...

Sunday, March 30, 2025

अप्रैल से संचारी रोग नियंत्रण और 10 अप्रैल से शुरू होगा दस्तक अभियान, घर-घर जाएंगे स्वास्थ्यकर्मी

वाराणसी: जनपद में संचारी रोगों जैसे डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया आदि मच्छर जनित बीमारियों के प्रभावी नियंत्रण और कार्रवाई के लिए एक से 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 10 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। अभियान के सफलता पूर्वक संचालन के लिए शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी  की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की दूसरी बैठक आयोजित की गई। सीएमओ ने बताया कि  स्वास्थ्य विभाग व विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय से डेंगू, मलेरिया, टीबी,कुष्ठ, फाइलेरिया आदि संचारी रोगों की रोकथाम के लिए यह अभियान पूरे अप्रैल माह संचालित किया जाएगा। समस्त विभागों के सामंजस्य से ही इस अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाया जा सकता है।


यह भी पढ़ें: बिजली महापंचायत में उमड़ी कर्मचारियों एवं आमजनमानस की भारी भीड़

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. एसएस कनौजिया ने कहा कि  डेंगू की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग सहित समस्त सहयोगी विभागों को ठोस कदम उठाने होंगे। उन्होंने पंचायती राज एवं ग्राम्य विकास विभाग को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय से साफ-सफाई का कार्य, लार्वी साइडल स्प्रे, फॉगिंग, खराब इण्डिया मार्क-2 हैण्डपम्प की मरम्मत एवं उथले हैण्डपम्पों के चिन्हीकरण, नालियों एवं तालाबों की साफ-सफाई एवं मार्गों के खरपतवार/झाड़ियों की कटाई-छंटाई का कार्य कराया जाए। हाई रिस्क वाले गांव व क्षेत्र की विशेष निगरानी की जाए जिससे वेक्टर घनत्व नियंत्रित किया जा सके। 

यह भी पढ़ें: पूरे नवरात्र में नगर निगम सीमा क्षेत्र में मीट, मछली, मुर्गे की दुकाने रहेंगी बन्द

बैठक के दौरान सरकारी स्कूलों के साथ ही प्राइवेट स्कूलों के  प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को संवेदित किया गया| गर्मी के मौसम में संबंधित रोगों (हीट रिलेटेड इलनेसेज) के विषय में अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जनमानस हेतु शीतल एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, गर्मी से बचाव हेतु शेलटर्स की व्यवस्था, व्यस्त स्थानों पर मौसम के पूर्वानुमान तथा तापमान का डिस्प्ले, हीट वेव से बचाव हेतु जनमानस में व्यापक प्रचार-प्रसार तथा विद्यालयों में हीट वेव से बचाव हेतु उपायों का विद्यार्थियों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये. नगर स्वास्थ्य अधिकारी व नगर निगम को निर्देशित किया कि संक्रामक रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए माइकिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार का कार्य कराया जाए। नगरीय क्षेत्रों में झुग्गी झोंपड़ी व स्लम एरिया क्षेत्रों में विशेष रूप से सफाई अभियान चलाया जाए। साफ-सफाई कीटनाशक रसायनों का छिड़काव, फॉगिंग, जलजमाव निकासी, मच्छरों के प्रजनन स्थानों का विनष्टीकरण, ब्रीडिंग न होने देना सोर्स रिडेक्शन का कार्य कराया जाए। 

यह भी पढ़ें: जनपक्षधर पत्रकारिता और डिजिटल सेंसरशिप

उन्होंने बताया कि इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास, पंचायतीराज, पशुपालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन कल्याण विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग सहित अन्य विभाग समन्वय बनाकर कार्य करेंगे। स्वास्थ्य विभाग अभियान का नोडल विभाग रहेगा। माइक्रो प्लान के अनुसार अभियान में घर-घर भ्रमण के दौरान आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संक्रमण से बचने व बुखार होने पर “क्या करें, क्या न करें” का प्रत्येक प्रमुख स्थान पर प्रचार-प्रसार  के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगी। इस बैठक में  एसीएमओ जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ  एके मौर्या, बायोलाजिस्ट  डॉ. अमित कुमार सिंह, डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि, यूनिसेफ से डॉ शाहिद व पाथ संस्था से डॉ ओजस्विनी तथा  अन्य सहयोगी विभागों के प्रतिनिधि जुड़े रहे।

यह भी पढ़ें: जनपक्षधर पत्रकारिता और डिजिटल सेंसरशिप

Wednesday, March 26, 2025

टीबी हारेगा, देश जीतेगा- आओ मिलकर टीबी मुक्त भारत बनायें – सीएमओ

वाराणसी: राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम भारत सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्यक्रम हैI माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर 2025 तक टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य रखा गया है| इस क्रम में बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में पीडियाट्रिक टीबी की पहचान हेतु जनपद स्तरीय टीओटी का आयोजन किया गया| कार्यक्रम का उद्देश्य, बच्चों में टीबी की समय पर पहचान, जांच, निदान एवं उपचार को मजबूत करना है जिससे अधिक से अधिक बच्चों को क्षय रोग से बचाया जा सके| राज्य स्तर से आये ट्रेनर शैलेंद्र उपाध्याय द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया| इस प्रशिक्षण का आयोजन राज्य स्तर से नामित वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर संस्था द्वारा किया गया| हम सब मिलकर टीबी मुक्त भारत का निर्माण कर सकते हैं| इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने दी।


यह भी पढ़ें: सफलता की कहानी, जयश्री प्रसाद की जुबानी

सीएमओ ने बताया कि पिछले 6 महीने में 630 बच्चे खोजे गये, जिसमें 147 बच्चे उपचार के उपरांत स्वस्थ हो गये हैं, वह अपना जीवन सामान्य रूप से व्यतीत कर रहे हैं उनका परिवार भी खुश है| इसके अलावा 483 बच्चों का इलाज चल रहा है| उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों में टीबी का समय से पता लगाना अभी भी एक बड़ी चुनौती है। बच्चों में टीबी रोकने तथा समय से पहचान कर इलाज शुरू करने हेतु जिले में एक दिवसीय ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स का आयोजन किया गयाI किया। उन्होंने बताया कि टीबी का इलाज संभव है, सही समय पर इसका उपचार करवाया जाये और समय से दवाइयों का सेवन किया जाये तो क्षय रोगी आसानी से स्वस्थ हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: प्रगति के परिजन ने की फांसी की सजा की मांग.. दोनों की रजामंदी से हुई थी शादी

जिला क्षय रोग अधिकारी एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ पीयूष राय ने बताया कि प्रशिक्षण में बच्चों में टीबी की पहचान, जांच, निदान एवं उपचार पर विस्तार से जानकारी दी गई| उन्होंने बताया कि अभी कुछ बच्चे टीबी जांच और उपचार से वंचित रह जाते हैं इसका प्रमुख कारण समसामयिक रेफरल की कमी, जागरूकता का अभाव एवं प्रारंभिक लक्षणों की अनदेखी है। उन्होंने यह भी बताया कि समय पर रेफरल प्रणाली को मजबूत करने से इन बच्चों को उचित उपचार मिल सकता है। जिसके लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है और जनपद स्तरीय चिकित्सालय में यह कार्क्रम आयोजित किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना, जरूरतमंद बच्चों के लिए सहायता

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का संचालन डीपीसी अनीता सिंह द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉक्टर संजय राय, ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के मेडिकल ऑफिसर, एकीकृत बाल विकास सेवा विभाग से सीडीपीओ, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डॉ संतोष कुमार सिंह तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी व मैनेजर उपस्थित रहेI।

यह भी पढ़ें: ओपी राजभर के बेटे का ऐलान संभल में नहीं लगने देंगे गाजी मियां का मेला

सफलता की कहानी, जयश्री प्रसाद की जुबानी

वाराणसी: आयुष्मान भारत योजना (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) के तहत, कई गरीब और कमजोर परिवारों को मुफ्त और कैशलेस इलाज मिल रहा है, जिससे उनकी जान बच रही है और वे बेहतर जीवन जी पा रहे हैं। आयुष्मान भारत कार्ड योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग बुजुर्गों की बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने दी।


यह भी पढ़ें: प्रगति के परिजन ने की फांसी की सजा की मांग.. दोनों की रजामंदी से हुई थी शादी

सीएमओ ने बताया कि पहाडपुर, वाराणसी निवासी 73 वर्षीय जयश्री प्रसाद ने सूर्योदय अस्पताल में उन्नत उपचार के लिए ओपीडी में दिखाया, जहाँ उन्हें आयुष्मान भारत योजना के रूप में बहुत सहायता मिली। इस योजना के तहत एक पात्र लाभार्थी होने के नाते, उन्होंने वहाँ अपना इलाज करवाया।  जयश्री अब पूरी तरह से ठीक हो गये हैं और अपने परिवार में आ गये हैं। योजना का लाभ उनके लिए एक बड़ा वरदान साबित हुआ, जिसके माध्यम से वह खुद को और अपने बच्चों के भविष्य को बचाने में सक्षम हुये। आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज पाकर जयश्री प्रसाद स्वस्थ हुये और परिवार भी खुश हुआ।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना, जरूरतमंद बच्चों के लिए सहायता

आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डॉ एस एस कनौजिया ने बताया कि जयश्री प्रसाद  पिछले कुछ वर्षों से हृदय रोग से पीड़ित थे, जिसके कारण उन्हें स्वस्थ रहने के लिए उनके हृदय की जाँच की तुरंत आवश्यकता थी। 73 वर्षीय जयश्री प्रसाद 29 नवम्बर 2024 को सूर्योदय हॉस्पिटल, भोजूवीर में डाक्टर को ओपीडी में दिखाया था,  डाक्टर ने जयश्री प्रसाद को देखने के बाद आईसीयू में भर्ती करने का निर्णय लिया और उपचार शुरू किया। मरीज को एक सप्ताह से बुखार आ रहा था, खांसी के साथ-साथ बलगम,  हाई ग्रेड पैरेक्सिया और पेशाब करने में दिक्कत होती थी, बीपी बढ़ जाता था, साँस लेने में दिक्कत होती थी, दिल कि धड़कन बढ़ जाती थी, इलाज शुरू करने के एक हप्ते के बाद मरीज में काफी सुधार आया। यह मरीज 8 दिसम्बर को डिस्चार्ज हो गया|  जयश्री प्रसाद का इलाज आयुष्मान कार्ड से 96000 में किया गया।

यह भी पढ़ें: ओपी राजभर के बेटे का ऐलान संभल में नहीं लगने देंगे गाजी मियां का मेला

“जयश्री प्रसाद ने बताया कि मेरे दिल की बीमारी के कारण इस दर्द और पीड़ा के साथ, हर दिन मुझे एक साल जैसा लगता था। मैं अपने बच्चों के भविष्य के बारे में चिंतित था और सोच रहा था कि अगर मैं जीवित नहीं रहा तो उनका क्या होगा। सरकार की यह योजना हमारे जैसे लोगों के लिए एक बड़ा सहारा है और मैं बस यही चाहता हूँ कि अधिक से अधिक लोग अपने परिवार के स्वास्थ्य और धन को बचाने के लिए इस योजना का लाभ उठायें।" 

यह भी पढ़ें: मायावती ने चला बड़ा दांव, ओबीसी को जोड़ेगी, भाईचारा कमेटी का ऐलान

Thursday, March 20, 2025

यूपी में वाराणसी ने एन्क्वास सर्टीफिकेशन में किया टॉप- सीएमओ

वाराणसी: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में सामुदायिक स्तर पर चिकित्सीय व स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार विस्तार और सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। आरोग्यं परमं धनम् को ध्याम में रखते हुए घर के नजदीक ही संचालित किए जा रहे आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के माध्यम से समुदाय में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच बढ़ाई जा रही है। हाल ही में भारत सरकार ने यूपी में एक साथ जनपद के चार शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टेंडर्ड (एनक्वास) सर्टीफाइड किया है, इसके अलावा जनपद के चार और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों (एचडब्ल्यूसी) को भी एनक्वास सर्टीफाइड किया है, जिसमें शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मडुआडीह, पांडेयपुर, टाउन हाल और दुर्गाकुंड तथा ब्लाक चिरईगांव से आयुष्मान आरोग्य मंदिर बराई, ब्लाक चोलापुर से सिंहपुर और अजगरा प्रथम तथा ब्लाक सेवापुरी से लालपुर शामिल हैं| इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने दी.


यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी सहित जिले के आला अधिकारियों ने देखा भीड़ प्रबन्धन करने की रूप रेखा

सीएमओ ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में वाराणसी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर यूपी में टॉप किया है| जिसमें भारत सरकार ने यूपी में जनपद के एक साथ चार शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों  मडुआडीह, पांडेयपुर, टाउन हाल और दुर्गाकुंड को एनक्वास सर्टीफाइड किया है, जहाँ मडुआडीह और पांडेयपुर को 87 फीसदी, टाउन हाल को 85 फीसदी तथा दुर्गाकुंड को 82 फीसदी अंक प्राप्त हुये हैं| इसके अलावा चार और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को भी एन्क्वास सर्टीफिकेशन प्राप्त हुआ है, जिसमें बरई ने 93 फीसदी, सिंघपुर और अजगरा प्रथम ने 92 फीसदी तथा लालपुर ने 84 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं|  इन्हें लेकर अब कुल 29 केन्द्रों को एन्क्वास प्रमाणपत्र मिल चुका है| उन्होंने इन केन्द्रों पर कार्यरत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों आयुष्मान आरोग्य मंदिर के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों,  एएनएम, आशा संगिनी, समस्त आशा कार्यकताओं और ग्राम प्रधानों को बधाई दी। 

यह भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री की शिकायत पर अवैध खनन की जांच करने पहुचे लखनऊ सचिवालय के भूवैज्ञानिक अरविन्द कुमार

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ वाईबी पाठक ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को भारत सरकार की ओर से निर्धारित सात मानकों जैसे केयर इन प्रेग्नेंसी एंड चाइल्ड बर्थ, नियोनेटल एंड इंफेंट हेल्थ सर्विसेज़, चाइल्डहुड एंड एडोलसेंट हेल्थ सर्विसेज़, फैमिली प्लानिंग, मैनेजमेंट ऑफ कम्यूनिकेबल डिजीज, मैनेजमेंट ऑफ सिम्पल इलनेस इनक्लूडिंग माइनर एलीमेंट्स एवं मैनेजमेंट ऑफ नॉन कम्यूनिकेबल डिजीज़ पर बेहतर कार्य करने के लिए एनक्वास प्रमाणपत्र दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: सीएमओ ने हेल्थकेयर कॉन्क्लेव लखनऊ में किया प्रतिभाग, बतायीं उपलब्धियां

मंडलीय क्वालिटी एस्योरेंस कंसल्टेंट डॉ तनवीर सिद्दीकी ने बताया कि वर्तमान में 65 आयुष्मान आरोग्य मंदिर को एन्क्वास  के लिए सर्टीफिकेशन तैयार कर सक्षम पोर्टल पर डाटा और डिटेल अपलोड कर स्टेट लेवल तथा स्टेट लेवल से नेशनल लेवल पर भेज दिया गया है| इस क्रम में जनपद में अब 29  फैसिलिटी सर्टीफाइड हो चुकी हैं| 5 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा 36 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का असेसमेंट हो चुका है| जिसका रेजल्ट आना बाकी है.

यह भी पढ़ें: गाजीपुर जेल में चलता था PCO, जेलर और डिप्टी जेलर निलंबित

Tuesday, March 18, 2025

सीएमओ ने हेल्थकेयर कॉन्क्लेव लखनऊ में किया प्रतिभाग, बतायीं उपलब्धियां

वाराणसी: लखनऊ में आयोजित यूपी हेल्थकेयर कॉन्क्लेव 2025 में विशेषज्ञों द्वारा प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा की गई| हेल्थ कॉन्क्लेव का आयोजन द इकोनॉमिक टाइम्स द्वारा लखनऊ स्थित ताज महल में किया गया। इस कार्यक्रम का उदघाटन उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया| इस कार्यक्रम का मुख्य विषय हेल्थ केयर ट्रांसफारमेशन को बढ़ावा देना   इनोवेशन, एक्सेसिबिलिटी और सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण देखभाल था| कॉन्क्लेव में कॉन्क्लेव नीति निर्माताओं, स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं, उद्योग जगत के नेताओं, नवोन्मेषकों और विचारकों को एक मंच प्रदान किया गया, जहाँ वे एक साथ आकर ज्ञान साझा किये  और एक स्वस्थ एवं  अधिक समतापूर्ण उत्तर प्रदेश के लिए समाधानों पर चर्चा की। इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने दी.


यह भी पढ़ें: गाजीपुर जेल में चलता था PCO, जेलर और डिप्टी जेलर निलंबित

मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश ब्रजेश पाठक ने प्रदेश की स्वास्थ्य उपलब्धियों  पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार के प्रयासों से संस्थागत प्रसव बढ़े हैं और मातृ एवं शिशु मृत्यु-दर में कमी आई है। उन्होंने यह भी बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने में उत्तर प्रदेश ने देश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व चिकित्सा शिक्षा श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा ने कहा कि विगत वर्षों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक सुधार करते हुए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्घ कराने में उप्र ने सफलता पाई है। उन्होंने विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि वेक्टर जनित रोगों के प्रसार में व्यापक कमी आई है कॉन्क्लेव के अन्य सत्र में प्रतिभाग करते हुए मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश, डॉ. पिंकी जोवल ने प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनाए जा रहे नवाचारों एवं विभाग की उपलब्धियों पर चर्चा की।

यह भी पढ़ें: वाराणसी में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नगर निगम ने उठाया कदम, वाराणसी एशिया का इकलौता शहर होगा

कॉन्क्लेव में सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने यूपी में अग्रणी स्वास्थ्य सेवा समाधान विषय के अंतर्गत  वाराणसी में संचालित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के लिए वाराणसी मॉडल पर विशेष जानकारी दी| उन्होंने बताया कि जिले में  मातृ स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार सुधार हुआ है जहाँ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर वर्ष 2022-23 में 5074 प्रसव  हुये थे वहीँ सेवाओं में सुधार के फलस्वरूप वर्ष 2024-25 में 7905 प्रसव हुये हैं| आयुष्मान आरोग्य मंदिरों  (स्वास्थ्य उपकेन्द्र) में भी वर्ष 2022-23 में 6913 प्रसव  हुये थे वहीँ वर्ष 2024-25 में 8876 प्रसव हुये हैं| मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को लगातार सुदृढ़ करने हेतु नवाचार के रूप में नवजात शिशु मृत्यु-दर को इकाई की संख्या में लाने के लिए मिशन संकल्प कार्यक्रम चलाया जा रहा है, इसके साथ ही मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य इकाई (एमएनसीयू) भी संचालित किए जा रहे हैं| जिले में ह्रदयाघात  परियोजना भी आईसीएमआर के सहयोग से संचालित की जा रही है, जिसके अंतर्गत 100 से अधिक ह्रदय रोगियों की जान बचाई जा चुकी है|.

यह भी पढ़ें: मलदहिया में नगर निगम के दो दुकानों पर बकाया होने पर दुकान किया सील

Wednesday, March 12, 2025

होली के त्यौहार को लेकर सीएमओ कार्यालय से जारी हुई हेल्थ एड्वाइजरी

वाराणसी: होली के त्यौहार के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क हैं। चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही सभी सरकारी अस्पतालों में आपातकालीन सेवाओं के लिए 24 घंटे अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है।



मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी* ने कहा कि होली के पर्व पर दुर्घटना/मार्ग दुर्घटना की घटनाओं में बढ़ोत्तरी होने की संभावना के दृष्टिगत सभी आकस्मिक सेवायें सुव्यवस्थित एवं संचालित रखी जायें। साथ ही संबंधित चिकित्सा इकाई की इमरजेंसी में कुछ बेड अतिरिक्त रूप से आरक्षित रखे जायें। समस्त चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ को बिना अपरिहार्य कारणों के अवकाश स्वीकृत न किये जाएं। समस्त चिकित्सकीय इकाईयों पर क्रियाशील एबुलेंस की उपलब्धता समयान्तर्गत सुनिश्चित की जाए। चूंकि होली रंगों का पर्व है, जिसमें प्रायः कैमिकल वाले रंगों के उपयोग से नेत्र एवं त्वचा से संबंधित समस्यायें उत्पन्न होती हैं, अतएव समस्त इकाईयों पर नेत्र तथा त्वचा रोग से संबंधित औषधियों की पर्याप्त उपलब्धता तथा त्वचा एवं नेत्र रोग विशेषज्ञों की आन-काल उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। जिला प्रशासन से समन्वय कर होली के त्योहार को स्वास्थ्य की दृष्टि से सुरक्षित रूप से मनाने के लिए समस्त यथाआवश्यक कदम उठायें जाएं।


सीएमओ ने बताया कि होली पर्व पर दुर्घटनाओं की आशंका अधिक रहती है लिहाजा आपातकालीन सेवा के लिए चिकित्सकों, स्टाफ नर्स और स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी अपने निर्धारित ड्रेस कोड के साथ एवं समयानुसार लगा दी गई है। सभी स्टाफ चिकित्सालय में उपस्थित रहकर चिकित्सीय कार्य करना सुनिश्चित करें| एंबुलेंस कर्मियों को भी सक्रिय रहने और समय से कॉल रिसीव करने का निर्देश दिया गया है। मण्डलीय चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में बेड आरक्षित किये गये हैं। होली में केमिकल युक्त रंगों के प्रयोग से त्वचा झुलसने के साथ ही स्वांश व नेत्र रोग संबंधी मामलों की आशंका अधिक रहती है। इसे देखते हुए सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर नेत्र रोग और त्वचा रोग संबंधी पर्याप्त औषधियों के साथ चिकित्सकों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
सीएमओं ने जनपदवासियों से अपील किया है कि वह होली पर केमिकल युक्त रंगों के प्रयोग से बचें। 


उन्होंने कहा कि होली में केमिकल युक्त रंगों का प्रयोग आप के लिए घातक हो सकता हैं। होली खेलने के लिए लोग जिन रंगों का अधिकांशतः प्रयोग करते है वह ऐसे रसायनों से तैयार किये जाते है जो लोगों के लिए बेहद ही हानिकारक होते हैं। होली पर जिन लोगों को इस तरह के रंग लगाये जाते है उन्हें त्वचा रोग होने का सर्वाधिक खतरा रहता हैं। अगर ये रंग आंखों में चले जाए तो इनसे आंखों को भी क्षति पहुंच सकती है। कई बार सांस के जरिये ये रंग फेफड़ों में भी जमा हो जाते है जिसके कारण वहां भी संक्रमण हो सकता है। इसलिए सभी को केमिकल युक्त रंगों से होली खेलने से बचना चाहिए। 


इस तरह बरतें सतर्कता- सीएमओ ने कहा कि केमिकल युक्त रंगों से बचाव का बेहतर तरीका है कि होली वाले रोज घर निकलने से पहले पूरे शरीर में तेल अवश्य लगाये। ऐसे कपड़े पहने जिससे शरीर का अधिकांश हिस्सा ढका रहे। इतना करने के बाद भी यदि किसी ने आपकों केमिकल युक्त रंग लगा दिया है और आपके शरीर के किसी हिस्से में जलन अथवा किसी भी तरह की परेशानी हो तो चिकित्सक से तत्काल परामर्श लेना चाहिए।

Monday, March 10, 2025

होली तक चिकित्सकों और कर्मचारियों के अवकाश निरस्त - सीएम योगी

लखनऊ: होली तक सरकारी अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सक और कर्मचारियों के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं। हालांकि, अपरिहार्य स्थिति में अवकाश मान्य होगा। सभी अस्पताल प्रभारियों को निर्देश स्वास्थ्य महानिदेशालय से मिले हैं। जरूरी दवाओं के इंतजाम इमरजेंसी में रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।



होली में आपात स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल तैयार किए जा रहे हैं। साथ ही इमरजेंसी वार्ड में चिकित्सकों की ड्यूटी का रोस्टर तैयार करने के निर्देश मिले हैं। इसमें नेत्र रोग, आर्थोपैडिक, फिजिशियन व सर्जन की ड्यूटी तय हो रही है।


अन्य विशेषज्ञों की जरूरत होने पर उन्हें ऑन कॉल बुलाया जाएगा, ताकि मरीजों को इलाज मिल सके। सीएचसी के इमरजेंसी वार्ड में दवा व रुई-पट़्टी के इंतजाम दुरुस्त रखने के लिए कहा गया है। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया सीएचसी में चिकित्सकों की ड्यूटी तय करने के साथ दवाओं के इंतजाम किए गए हैं।

Saturday, March 08, 2025

चिकित्साधिकारियों, कर्मचारियों एवं एनजीओ के द्वारा 33 यूनिट ब्लड का किया डोनेशन

वाराणसी: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर  पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ ब्रिजेश कुमार ने बताया कि इस अवसर पर 35 महिलाओं के हीमोग्लोबिन की जाँच की गई है साथ ही अंतर्राष्ट्रीय  महिला दिवस के अवसर पर चिकित्सालय में आने वाली 55  महिलाओं के बीपी एवं शुगर की भी जांच की गई.


यह भी पढ़ें: बीएचयू के सहयोग से टीकाकरण को मिलेगी गति, अहम बैठक सम्पन्न

इसके अलावा चिकित्सालय के सेमिनार हाल में सीपीआर कैसे दिया जाये? किसको एवं कब दिया जाये?  इस विषय पर विस्तृत रूप से सभी नर्सिंग स्टाफ के साथ-साथ एएनएम एवं जीएनएम के प्रशिक्षु अभ्यर्थियों को राजकीय चिकित्साधिकारी डॉ शिवशक्ति द्विवेदी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया, जिससे नर्सिंग संवर्ग की समस्त महिलाएं लाभान्वित हुई। इस कार्यक्रम में लगभग 105 लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। 

यह भी पढ़ें: कैम्प में लगभग 10,000 महिलाओं के हीमोग्लोबिन की हुई जाँच

उक्त अवसर पर चिकित्साधिकारियों, कर्मचारियों एवं एनजीओ के द्वारा 33 यूनिट ब्लड का भी डोनेशन रक्त केंद्र में किया गया। इस अवसर पर चिकित्सालय के चिकित्साधिकारियों, कर्मचारियों सहित भारी संख्या में एनजीओ के लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: जनता की सुविधा हेतु 1 घंटे बढ़ाया गया निबंधन कार्यालयों का समय-स्टांप मंत्री

बीएचयू के सहयोग से टीकाकरण को मिलेगी गति, अहम बैठक सम्पन्न

वाराणसी: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के चिकित्सा विज्ञान संस्थान (आईएमएस) में निवारक और सामाजिक चिकित्सा (पीएसएम) विभाग के विभागाध्यक्ष और संकाय तथा जिला टीकाकरण कार्यालय, राज्य टीकाकरण कार्यालय, जेएसआई और यूएनडीपी अधिकारियों के साथ आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। चर्चा मुख्य रूप से स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली (एचएमआईएस) और यूडब्ल्यूआईएन प्लेटफार्मों पर टीकाकरण डेटा की रिपोर्टिंग को मजबूत करने के साथ-साथ टीकाकरण के बाद प्रतिकूल घटनाओं (एईएफआई) और वैक्सीन-रोकथाम योग्य रोगों (वीपीडी) के मामलों के लिए रिपोर्टिंग तंत्र में सुधार पर केंद्रित थी। स्वास्थ्य विभाग और आईएमएस बीएचयू के साथ सभी पार्टनर एजेंसियों ने प्रतिभाग कर कुशल टीकाकरण, डेटा रिपोर्टिंग और प्रशिक्षण के मद्देनजर विशेष रणनीति पर चर्चा की.


यह भी पढ़ें: कैम्प में लगभग 10,000 महिलाओं के हीमोग्लोबिन की हुई जाँच

इसके अलावा, बीएचयू में नियमित टीकाकरण (आरआई) प्रशिक्षण के लिए एक समर्पित हब की स्थापना पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। इस पहल का उद्देश्य स्वास्थ्य पेशेवरों की क्षमता निर्माण को बढ़ाना, बेहतर टीकाकरण कवरेज और डेटा सटीकता सुनिश्चित करना है। बैठक अत्यधिक प्रभावी एवं महत्वपूर्ण रही, जिसमें प्रमुख कार्य बिंदुओं पर स्वास्थ्य विभाग,   आईएमएस बीएचयू के साथ सभी पार्टनर एजेंसियों की आपसी सहमति बनी। अगले कुछ महीनों में सुव्यवस्थित प्रक्रियाओं को लागू किया जाएगा, जिससे जनपद स्तर पर टीकाकरण के मानकों को पूरा करेंगे जिससे गुणवत्तापूर्ण टीकाकरण को और मजबूती मिलेगी।

यह भी पढ़ें: जनता की सुविधा हेतु 1 घंटे बढ़ाया गया निबंधन कार्यालयों का समय-स्टांप मंत्री

इस बैठक में राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अजय गुप्ता, एचओडी पीएसएम विभाग डॉ संगीता कंसल, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एके मौर्या, स्टेट लीड, जेएसआई, डॉ आशीष मौर्या, अर्बन आरआई प्रोग्राम स्पेशलिस्ट डॉ रीतेश, प्रोग्राम आफिसर जेएसआई डॉ रवि मोहन, यूएनडीपी से डॉ राहुल तथा संकाय के लोग उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन को लेकर दिशानिर्देश किया जारी

Friday, March 07, 2025

जनपद के केंद्रों पर पिछले तीन महीने में 96,555 बच्चों का किया गया टीकाकरण

वाराणसी: शहरी क्षेत्र के बच्चों में टीकाकरण को गति देने के लिए शुक्रवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय में राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अजय गुप्ता की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बोलते हुये राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अजय गुप्ता ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण को बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाने की आवश्यकता है, इसके लिए सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं एवं पार्टनर एजेंसी को साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है. इसे सिटी टास्क फोर्स के साथ समन्वय तथा बीडबल्यूआर रिव्यु के माध्यम से बढ़ाया जा रहा है. इसके लिए शहरी क्षेत्र में जेएसआई संस्था द्वारा तकनीकी सहयोग दिया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे सस्ता इलाज देने वाला देश भारत - आयुष मंत्री

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एके मौर्या ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने नियमित टीकाकरण की रफ्तार को और बढ़ा  दिया  है। वास्तव में शिशुओं और बच्चों को विभिन्न रोगों और बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण जरूरी है। नियमित टीकाकरण को छोड़ना नवजात, शिशुओं और बच्चों के लिए जानलेवा हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जच्चा-बच्चा को नियमित टीकाकरण के तहत ग्यारह तरह के टीके लगाए जाते हैं। आउट रीच सत्रों पर बुधवार और शनिवार को नियमित टीके लगाए जाते हैं।

यह भी पढ़ें: काशी में महाश्मशान की होली पर विवाद, महिलाओं के शामिल होने पर लगा प्रतिबंध

जनपद के केंद्रों पर पिछले तीन महीने में 96555 बच्चों का टीकाकरण किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जच्चा-बच्चा को नियमित टीकाकरण के तहत ग्यारह तरह के टीके लगाए जाते हैं। शहरी केन्द्रों में बारह जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए ग्यारह तरह के टीके लगाये जा रहे हैं इसमें पहला हेपेटाइटिस बी बर्थ डोज ( जन्म के 24 घंटे के अन्दर) बीसीजी जो टीबी से बचाव के लिए लगाया जाता है। दूसरा पोलियो शून्य डोज, चौथा पेंटा डोज लगाया जाता है। यह पांच तरीके के वायरस से बचाव करता है। इसमें काली खांसी, टिटनेस, गला घोटूं, निमोकोकल (दिमागी बुखार) का लगाया जाता है। पांचवां रोटा डायरिया से बचाव को लेकर लगाया जाता है। छठवां आइपीवी वैक्सीन पोलियो  होने से रोकता है। सातवां पीसीवी निमोनिया होने से बचाव करता है। आठवां एमआर जो मीजेल्स, रुबेला, छोटे चेचक से बचाव करता है। नौवां डीपीटी (डिप्थीरिय, पर्टुसिस, टिटनेस एवं हिब बी) गला घोटू, टिटनेस और काली खांसी से सुरक्षित रखता है। दसवां टीडी (टिटनेस डिप्थीरिया) जो गर्भवती महिलाओं किशोर-किशोरियां 16 वर्ष तक को लगाया जाता है।  

यह भी पढ़ें: वाराणसी विकास प्राधिकरण में जोन-01 और जोन-04 को प्रशस्तिपत्र प्रदान

इस अवसर पर शहरी  क्षेत्र के सभी एमओआईसी, आयुष्मान आरोग्य मंदिर के सभी सीएचओ जेएसआई संस्था के स्टेट टीम लीड डॉ आशीष मौर्या, स्टेट मैनेजर डॉ रीतेश, प्रोग्राम ऑफिसर डॉ रवि, दिल्ली आफिस से डॉ एलन, अर्बन कोऑर्डिनेटर मणिशंकर, डब्लूएचओ से डॉ चेल्सिया, डॉ सतरूपा सेन, रीजनल कोऑर्डिनेटर, प्रदीप विश्वकर्मा , यूनिसेफ से डॉ. शाहिद, अलोक राय, यूएनडीपी स्टेट से डॉ राहुल शर्मा, प्रोग्राम ऑफिसर  डॉ. आशुतोष मिश्रा, अरविन्द मिश्रा तथा  वीसीसीएम रीना वर्मा उपस्थित रहीं.

यह भी पढ़ें: वेक्टरजनित रोगों की रोकथाम हेतु सफाई कर्मियों का संवेदीकरण शुरू

दुनिया का सबसे सस्ता इलाज देने वाला देश भारत - आयुष मंत्री

वाराणसी: सरकार द्वारा आम जनमानस को उच्च गुणवत्ता वाली जेनरिक दवाइयां बाजार मूल्य से कम कीमत पर उपलब्ध करने के लिए प्रत्येक वर्ष 7 मार्च को देश भर में जन औषधि दिवस जन जागरूकता हेतु मनाया जाता है. इस क्रम में शुक्रवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय  चिकित्सालय में जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन  आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र “दयालु” की उपस्थिति में आयोजित किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य जनपद के सभी नागरिकों को गुणवत्तापरक जेनरिक औषधियों के प्रति जागरुकता और विश्वास पैदा करना है. सभी को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण  जेनेरिक औषधियां उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री जनऔषधि योजना प्रधानमंत्री द्वारा 1 जुलाई 2015 को घोषित की गई थी. इस वर्ष 7वें जन औषधि दिवस की थीम ‘जन औषधि – विरासत के साथ’ रखा गया है.


यह भी पढ़ें: काशी में महाश्मशान की होली पर विवाद, महिलाओं के शामिल होने पर लगा प्रतिबंध

इस अवसर पर आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र “दयालु” ने कहा कि दुनिया का सबसे सस्ता इलाज देने वाला देश भारत है. दाम कम, दवाई उत्तम के नारे को बुलंद करते हुये अधिक से अधिक  जन सामान्य के बीच जन औषधि मित्र बनाकर लोगों को जागरूक किया जाये. भारत सरकार समस्त जनों को सस्ती एवं सर्वसुलभ स्वास्थ्य सेवायें उपलब्द्ध करने के लिए कटिबद्ध है. प्रदेश के चिकित्सालयों में निःशुल्क चिकित्सकीय सेवायें उपलब्द्ध कराई जा रही हैं. इसके बाद भी यदि किसी भी व्यक्ति को कोई भी दवा खरीदना पड़े तो जन औषधि केन्द्रों के माध्यम से सस्ती व गुणवत्तापरक औषधियां मिले इसकी व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ें: वाराणसी विकास प्राधिकरण में जोन-01 और जोन-04 को प्रशस्तिपत्र प्रदान

अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ नीता कुलश्रेष्ठ ने कहा कि  इस समय देश में 15,000 जन औषधि केंद्र संचालित हो रहे हैं. वहीँ वाराणसी में वर्तमान में लगभग 85 जन औषधि केंद्र चल रहे हैं| जन औषधि केन्द्रों की दवायें मार्केट रेट की ब्रांडेड दवाओं से लगभग 80 फीसदी सस्ती हैं| ये सभी दवायें नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लेबोरेटरीज (एनएबीसीएल) द्वारा टेस्टेड हैं|  प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के उत्पाद समूह में 300 सर्जिकल उपकरण और 2047 दवाएं शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: वेक्टरजनित रोगों की रोकथाम हेतु सफाई कर्मियों का संवेदीकरण शुरू

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ब्रिजेश कुमार ने बताया कि पिछले वर्षों की तरह, इस वर्ष भी 1 से 7 मार्च तक जनपद में विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर कार्यक्रम किए गये हैं। इस अवसर पर डॉक्टर परामर्श सहित विभिन्न प्रकार के चिकित्सीय परीक्षण किए गये, ताकि स्वास्थ्य के महत्व और प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना (पीएमबीजेपी) के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके। इसके लिए सरकार द्वारा ‘जन औषधि स्टोर’ बनाए गए हैं, जहां जेनरिक दवाइयां उपलब्ध करायी जाती हैं. इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसएस कनौजिया, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी हरिवंश यादव, जन औषधि केंद्र के प्रबंधक नवीन सिंह सहित अधिवक्तागण, चिकित्सक, नर्सिंग स्कूल की छात्राएं एवं  चिकित्सालय के कर्मचारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें: मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल के 40 छात्रों ने वाराणसी विकास प्राधिकरण का दौरा किया

Thursday, March 06, 2025

वेक्टरजनित रोगों की रोकथाम हेतु सफाई कर्मियों का संवेदीकरण शुरू

वाराणसी: मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग नित नई उचाईयों को छू रहा है| आगामी 1 अप्रैल से शुरू होने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग और पंचायतीराज विभाग तैयारियों में जुट गये हैं| इस क्रम में मच्छरों के संचरण काल के दृष्टिगत ग्राम स्तर पर कीटनाशी दवाओं के छिड़काव, फागिंग व साफ-सफाई के अतिरिक्त संचारी रोगों से बचाव व रोकथाम हेतु सफाई कर्मियों का संवेदीकरण माइक्रोप्लान के अनुसार किया जा रहा है| जिससे संचारी रोगों पर नियंत्रण व बचाव किया जा सके| इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने दी.



सीएमओ ने बताया कि गुरुवार को ब्लाक काशी विद्यापीठ, हरहुआ, चोलापुर और चिरईगांव के 599 सफाई कर्मियों का संवेदीकरण किया गया| साथ ही शुक्रवार को पिंडरा, बडागांव, सेवापुरी और अराजीलाइन के 648 सफाईकर्मियों का संवेदीकरण किया जायेगा. इस दौरान सफाईकर्मियों को संचारी रोगों से बचाव व रोकथाम हेतु रणनीति के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया.


जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) शरत चंद पाण्डेय ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान सफाईकर्मियों को घरों का सर्वे कर डेंगू व अन्य वेक्टर जनित रोगों को लेकर क्षेत्र में कैसे निरोधात्मक कार्रवाई की जायेगी, इसके बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। इसके अलावा प्रशिक्षण में उन्हें क्षेत्र में किए जाने वाले एंटीलार्वा छिड़काव, स्रोत विनष्टीकरण (जहां मच्छर पनपने की गुंजाईश हो उन स्रोतों को समाप्त करना), फॉगिंग के साथ बुखार से ग्रसित लोगों को लक्षण, जांच, निदान, उपचार के साथ बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

शहरी क्षेत्र के 81 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में आज लगेगी एचपीवी वैक्सीन

वाराणसी: राज्यपाल की प्रेरणा एवं जिला प्रशानन के दिशा-निर्देश में शुक्रवार को जनपद के शहरी क्षेत्र के 81 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सर्वाइकल कैंसर हेतु 9 से 14 वर्ष की किशोरियों को जीवन रक्षक एचपीवी वैक्सीन लगाई जायेगी। 



इस हेतु सभी प्रधानाचार्यों को अवगत करा दिया गया है कि प्रत्येक 9 से 14 वर्ष की बच्चियों के अभिभावकों से वैक्सीन लगाये जाने हेतु सहमति पत्र एवं आधार कार्ड अवश्य प्राप्त कर लें| इसका माइक्रो प्लान बना लिया गया है तथा टीकाकरण कर्मियों की डयूटी लगा दी गई है| इसकी जानकारी *मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी* ने दी।


जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ ए.के. मौर्या ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में प्रमुख स्वास्थ्य समस्या है, जिसे टीकाकरण से 90 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है। यह टीका युवा अनस्टॉपेबल संस्था के सौजन्य से दो डोज़ में छह महीने के अंतराल पर लगाया जाएगा। 


यह वैक्सीन किशोरियों की 4 तरह के वायरस से सुरक्षा करती है| आने वाले दिनों में यह टीका 22 वर्ष तक की बच्चियों को भी लगाया जायेगा। एचपीवी टीकाकरण गर्भाशय ग्रीवा, योनि और वुल्वर कैंसर जैसे कैंसर से बचाव में काफी मददगार है। अभिभावकों से अपील है कि अपने बच्चियों को एचपीवी का टीका लगवाने में बढ़-चढ़ का हिस्सा लें, जिससे भविष्य में उन्हें होने वाली सर्वाइकल कैंसर जैसी घातक बीमारियों से बचाया जा सके.

Tuesday, March 04, 2025

अगर सरकारी अस्पताल में कतार से चाहते हैं बचना, तो “आभा” करेगा आपकी मदद

वाराणसी: जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार बेहतर बनाया जा रहा है। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य से संबंधित सभी सेवाओं व मरीजों को एक प्लेटफॉर्म पर लाना है ताकि पारदर्शिता के साथ बेहतर इलाज हो सके। अगर आपको सरकारी अस्पताल में लाइन में लगने से बचना है तो डिजिटल होना पड़ेगा| यह सुविधा जिला अस्पताल के साथ-साथ सीएचसी स्तर पर भी उपलब्द्ध है| आपको आसानी से इलाज पाने के लिए आभा रजिस्ट्रेशन में अपना पूरा विवरण दर्ज करना होगा| आभा अकाउंट के तहत बैंक अकाउंट की तरह ही अब आम लोगों का एक हेल्थ आईडी बनाया जा रहा है। आभा कार्ड में 14 डिजिट का नंबर होता है। इस पर मेडिकल रिकॉर्ड और प्रिस्क्रिप्शन डिजिटली स्टोर हो जाता है। इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने दी.


यह भी पढ़ें: सदन में CM योगी का बड़ा खुलासा: कुंभ में नाविक परिवार ने 45 दिन में कमाए 30 करोड़ रुपये

सीएमओ ने बताया कि पोर्टल के अनुसार जनपद में 30.50 लाख आभा आईडी बनी हुई है| इस क्रम में 1378 अस्पताल, क्लीनिक, पैथोलॉजी सेंटर तथा डायग्नोस्टिक सेंटर पंजीकृत हैं| 2313 डाक्टरों ने स्वयं को रजिस्टर किया है| आभा आईडी बनने के बाद सारा रिकार्ड डिजिटल फार्म में उपलब्ध होगा जिसका एक आईडी और पासवर्ड रहेगा और वह उसी व्यक्ति के पास होगा। इससे  सरकारी स्वास्थ्य कार्यक्रमों से जुड़ सकते हैं। अधिकतर सरकारी अस्पतालों में बिना लाइन में लगे ओपीडी पर्ची भी बना सकते हैं। पूरे भारत में सत्यापित डाक्टरों, अस्पताल एवं स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को आभा हेल्थ आईडी कार्ड देकर उनसे सभी मेडिकल रिकार्ड जैसे लैब रिपोर्ट, प्रिस्क्रिप्शन, अस्पताल के भर्ती एवं डिस्चार्ज के विवरण, एमआरआई रिपोर्ट मिल जायेगी।

यह भी पढ़ें: प्राधिकरण सभागार में जोन-3, 4 व 5 की साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ पीयूष राय ने बताया कि अस्पताल में उपचार की पर्ची बनवाने के लिए अब आप को न तो लंबी कतार में खड़े होने की जरूरत है और न ही घंटों इंतजार की| इन सभी समस्याओं का समाधान कर दिया है 'आभा' ने, यदि आपने आभा आईडी बना रखी है तो अस्पताल के आभा काउंटर पर लगे क्यूआर कोड को सम्बन्धित मोबाइल से स्कैन करते ही मरीज को दिखाने की पर्ची बिना लाइन में लगे ही मिल जाएगी|  उन्होंने बताया कि दिखाने की पर्ची बनवाने के लिए पूर्व की व्यवस्था के साथ-साथ 'आभा' की पर्ची भी बनाई जा रही है.

यह भी पढ़ें: राम मंदिर उड़ाने की साजिश नाकाम, फरीदाबाद से गिरफ्तार अब्दुल रहमान ने किए चौंकाने वाले खुलासे

उन्होंने बताया कि आभा खाते में आप अपने परिवार के अन्य सदस्यों का भी विवरण जोड़ सकते हैं. ओपीडी की पर्ची प्राप्त करने के लिए आप को आभा काउंटर पर लगाए गए क्यूआर कोड को अपने फोन के एप के माध्यम से स्कैन करना होगा| इससे मरीज का विवरण अपने आप आभा काउंटर के कम्पूटर में आ जाएगा| इसके बाद एक टोकन नंबर मिलेगा. मरीज को काउंटर पर टोकन नंबर बताकर एक रुपये देकर पर्ची लेनी होगी. जिसके जरिए आप आसानी से अपना उपचार करा सकेंगे.

यह भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ-2025 के पवित्र त्रिवेणी संगम जल का वाराणसी में वितरण

Sunday, March 02, 2025

सलारपुर के शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में मरीज देख रहा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी

वाराणसी: नगरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर सलारपुर में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ही मरीजों को देखकर दवा दे रहा है। तैनात स्टाफ नर्स अनुपस्थित है। नगरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर के नोडल डा०अमित सिंह का कहना है कि चतुर्थ श्रेणी कर्मी को साफसफाई के कार्य के लिए तैनात किया गया है। मरीज को दवा दे रहा है तो गलत है। दिखवा लेते हैं।


यह भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ का दर्शन कर लौटते समय डंपर ने आटो में मारी टक्कर, सड़क पर गिरे श्रद्धालु को रौंदा

आपको बता दें कि सलारपुर में पहले से ही स्वास्थ्य उपकेन्द्र भवन बना है। उसके बाद भी नगरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर सलारपुर का संचालन किराये के भवन में संचालित किया जा रहा है। यहीं नहीं यहां पर तैनात स्टाफ नर्स सपना सिंह की जगह शनिवार को पहुंचे मरीजों को वहां तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मी आलोक कन्नौजिया ही देखकर दवा दे रहा था। पूछने पर कहा कि जो जानता हूं। वह दवा दे देता हूं। स्टाफ नर्स के बारे में बताया कि वह अवकाश पर है।

यह भी पढ़ें: बड़ा रेल हादसा टला! दून एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की साजिश, दो संदिग्ध गिरफ्तार

नोडल अधिकारी नगरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर डा० अमित सिंह से पूछा गया तो कहे कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मरीज देखकर दवा नहीं दे सकता है। वह तो साफसफाई के लिए रखा गया है। स्टाफ नर्स अवकाश पर होगी।दिखवाते हैं। जब हमने सीएमओ को फोन मिलाया तो एडिशनल सीएमओ ने फोन उठाया। 

यह भी पढ़ें: राजातालाब पुलिस ने अपहरण के मामले में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, अपहृता बरामद

उन्होंने कहा कि जांच करवायेंगे। रघुनाथपुर से दवा लेने पहुंचे मुरारी मौर्य और तुलसीदास का कहना है कि हम दो दिन से आ रहे हैं। यहां पर डाक्टर या स्टाफ नर्स कोई मिलता ही नहीं है। सलारपुर पार्षद हनुमान प्रसाद का कहना है कि यहां पर स्वास्थ्य उपकेन्द्र बना है उस पर ताला बंद है। स्वास्थ्य विभाग उसके बाद भी किराये पर नगरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालित करा रहा है। इस बात को नगर निगम सदन की बैठक में उठाऊंगा।

यह भी पढ़ें: यूपी में कांग्रेस महाअभियान के सहारे मतदाताओं को पार्टी से जोड़ेगी