Latest News

Showing posts with label Lok Sabha Election 2024. Show all posts
Showing posts with label Lok Sabha Election 2024. Show all posts

Friday, April 19, 2024

लालू प्रसाद की बेटी ने पीएम मोदी को दे दी खुली चुनौती, कहा- गलत साबित हुई तो छोड़ दूंगी राजनीति

छपरा: लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के बीच लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने प्रधानमंत्री मोदी को बड़ी चुनौती दे दी है। रोहिणी आचार्य ने कहा कि भाजपा के नेता कह रहे हैं कि उन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद को अपनी किडनी नहीं दी है। तो अब इसकी जांच प्रधानमंत्री मोदी को किसी भी केंद्रीय एजेंसी से करानी चाहिए। अगर मैं गलत साबित हुई तो राजनीति छोड़ दूंगी।


यह भी पढ़ें: वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ BSP ने बदला प्रत्याशी

दरअसल, छपरा में मीडिया से बातचीत के दौरान रोहिणी आचार्य ने कहा कि भाजपा कभी भी महिलाओं का सम्मान नही कर सकती। भाजपा वाले आरोप लगा रहे हैं कि मैंने अपने पिता को किडनी नहीं दी है। मैं बीजेपी नेताओं और खासकर पीएम नरेंद्र मोदी को चुनौती देती हूं कि वे इस आरोप की जांच करा लें और चुनावी मंच से ही उस जांच रिपोर्ट की घोषणा करें। अगर मैं गलत साबित हुई तो हमेशा के लिए राजनीति छोड़ दूंगी।

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे आज दोपहर 2 बजे होंगे जारी 

रोहिणी आचार्य ने कहा कि पिता को किडनी देने के कारण देश और दुनिया में उनकी सराहना हो रही है। लोग कह रहे हैं कि बेटी हो तो रोहिणी आचार्य जैसी और बीजेपी के भी कई नेताओं ने प्रशंसा की है। मैं सारण की जनता के बुलावे पर चुनाव लड़ने के लिए आई हूं। वहीं तेजस्वी यादव की सभा में चिराग को गाली देने के सवाल पर रोहिणी आचार्य ने इसकी आलोचना की और कहा कि मां-बहन सबकी होती है। उनका सम्मान करना ही हमारी संस्कृति है। 

यह भी पढ़ें: मेड़बंदी कराने पहुंची राजस्व टीम और पुलिसकर्मियों पर हमला 

साथ ही उन्होंने कहा कि हम चिराग पासवान को अपना भाई और उनकी मां को अपनी मां मानते हैं। भीड़ में से किसी ने चिराग की मां के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया है। जो पूरी तरह से गलत है। लेकिन चिराग को भी दूसरों की मां-बहन का सम्मान करना चाहिए। भाजपा के लोग मेरे लिए भी अपशब्द बोल रहे हैं। पर चिराग ने तो कभी इसका विरोध नहीं किया।

यह भी पढ़ें: वक्फ बोर्ड घोटाले में ED ने AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को किया गिरफ्तार

वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ BSP ने बदला प्रत्याशी

वाराणसी: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बहुजन समाज पार्टी ने छठी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी की से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ प्रत्याशी बदल दिया है. वाराणसी से बहुजन समाज पार्टी ने अतहर जमाल ओर से 11 कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान किया गया है, आपको बता दें कि बहुजन समाज पार्टी ने वाराणासी लारी की जगह सैयद नियाज अली को टिकट दिया है.


यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे आज दोपहर 2 बजे होंगे जारी

बहुजन समाज पार्टी ने हरदोई सुरक्षित सीट से भीमराव अंबेडकर को मैदान में उतारा है. जबकि संतकबीरनगर से मोहम्मद आलम, फतेहपुर से डॉ. मनीष सिंह सचान, फिरोजाबाद से भी बसपा ने प्रत्याशी बदल दिया है. यहां से अब चौधरी बशीर को पार्टी ने मैदान में उतारा है. उधर, सीतापुर से महेंद्र सिंह यादव, महाराजगंज से मोहम्मद मौसमे आलम, मिश्रिख से बीआर अहिरवार, मछली शहर सुरक्षित सीट से कृपाशंकर सरोज, भदोही से अतहर अंसारी और फूलपुर से जगन्नाथ पाल पर पार्टी ने दांव लगाया है.


यह भी पढ़ें: मेड़बंदी कराने पहुंची राजस्व टीम और पुलिसकर्मियों पर हमला
 

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग से पहले बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने वोटर्स से अपील करते हुए कहा था कि आपसे पुरजोर अपील है कि अपने बहुमूल्य संवैधानिक अधिकार मतदान का निडर होकर उपयोग करके गरीबों, मजदूर वर्ग और वंचितों के लिए एक बहुजन समर्थक सरकार चुनें.

यह भी पढ़ें: वक्फ बोर्ड घोटाले में ED ने AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को किया गिरफ्तार

उन्होंने मतदाताओं से यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा कि उनके वोटों का मंदिर-मस्जिद के नाम पर "दुरुपयोग" न किया जाए या धनबल का उपयोग करके खरीदा न जाए. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल द्वारा सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को रोकना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: वक्फ बोर्ड घोटाले में ED ने AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को किया गिरफ्तार

Thursday, April 18, 2024

वक्फ बोर्ड घोटाले में ED ने AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: AAP सरकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. शराब नीति केस में कथित घोटाले को लेकर पहले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गिरफ्तार हुए. फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED ने कस्टडी में लिया. अब AAP के एक और विधायक की गिरफ्तारी की खबर है.


यह भी पढ़ें: WhatsApp के नए चैट फिल्टर से एक भी मैसेज नहीं होगा मिस, जानें कैसे करें यूज?

ED के सूत्रों के मुताबिक, वक्फ बोर्ड नियुक्ति घोटाले में AAP के विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया गया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अमानतुल्लाह खान 18 अप्रैल को ED के सामने पेश हुए थे. ED दफ्तर में करीब साढ़े 9 घंटे उनसे पूछताछ हुई, जिसके बाद एजेंसी के अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. 

यह भी पढ़ें: वाराणसी में रामनवमी के अवसर पर उत्साहपूर्ण माहौल में 'हिंदू एकता शोभायात्रा' संपन्न

अमानतुल्लाह खान ओखला से विधायक हैं. 2020 में आम आदमी पार्टी ने ओखला से अमानतुल्ला खान को फिर से मैदान में उतारा था. इस चुनाव में उनकी जीत हुई. अमानतुल्ला खान अक्सर विवादों में घिरे रहे हैं. ओखला विधानसभा में वो अक्सर विपक्षी दलों के निशाने पर भी रहे.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव हेतु सेवापुरी विधानसभा भाजपा कार्यालय का एमएलसी ने किया उद्घाटन

अमानतुल्ला खान पर आरोप है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने 32 लोगों को अवैध रूप से भर्ती किया. इसके साथ ही उन्होंने अवैध रूप से दिल्ली वक्फ बोर्ड की कई संपत्तियों को किराए पर दिया है. AAP विधायक पर ये भी आरोप लगाया गया है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड के फंड का गलत इस्तेमाल किया है. दिल्ली वक्फ बोर्ड के तत्कालीन CEO ने इस तरह की अवैध भर्ती के खिलाफ बयान जारी किया था. जांच के दौरान अमानतुल्लाह के करीबियों के ठिकानों से कैश बरामद हुए थे. अमानतुल्लाह के करीबियों के घर पर रेड के दौरान एक डायरी भी मिली थी, जिसमें अमानतुल्लाह द्वारा देश-विदेश में करोड़ों रुपये के लेन-देन का जिक्र भी था. 

यह भी पढ़ें: सीडीओ हिमांशु नागपाल ने पिंडरा स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, मिली अनियमितताओं पर मांगी रिपोर्ट

इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने सितंबर 2022 में अमानतुल्लाह से पूछताछ की. इसी के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने चार जगहों पर छापे मारे. करीब 24 लाख रुपये कैश बरामद किया गया. इसके अलावा, दो अवैध और बिना लाइसेंस की पिस्टल मिली थी. कारतूस और गोला-बारूद भी बरामद किया गया था. बाद में अमानतुल्लाह को गिरफ्तार कर किया गया था. बाद में उन्हें उन्हें 28 दिसंबर 2022 को जमानत पर रिहा कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: सीडीओ हिमांशु नागपाल ने पिंडरा स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, मिली अनियमितताओं पर मांगी रिपोर्ट 

Wednesday, April 17, 2024

लोकसभा चुनाव हेतु सेवापुरी विधानसभा भाजपा कार्यालय का एमएलसी ने किया उद्घाटन

वाराणसी: रामनवमी के अवसर पर जीटी रोड खजुरी मिर्जामुराद में मंगलवार को लोकसभा चुनाव हेतु सेवापुरी विधानसभा भाजपा कार्यालय का उद्घाटन एमएलसी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने फीता काटकर तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। 


यह भी पढ़ें: सीडीओ हिमांशु नागपाल ने पिंडरा स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, मिली अनियमितताओं पर मांगी रिपोर्ट

एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने वाराणसी लोकसभा सीट के उम्मीदवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारी मतों से ऐतिहासिक जीत दिलाने हेतु अपने-अपने क्षेत्रो में निकल कर प्रधानमंत्री द्वारा किए गए विकास कार्यो के बारे में लोगों को बताने के लिये उपस्थित भाजपा के पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओं से अपील किया।

यह भी पढ़ें: बभनपुरा ग्राम सभा में डॉ. अंबेडकर की मूर्ति स्थापित कर चुनाव आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन, स्थानीय पुलिस छिपाने में जुटी

इस अवसर पर जिला प्रभारी अरुण पाठक, पूर्व विधायक जगदीश पटेल, लोकसभा संयोजक सुरेंद्र नारायण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, सदस्य विधान परिषद धर्मेन्द्र सिंह, महापौर अशोक तिवारी, पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुजीत सिंह, पूर्व सांसद राजेश मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख प्रवेश पटेल, महेन्द्र पटेल, अपना दल एस जिलाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र पटेल, अजय सिंह मुन्ना, देवेंद्र सिंह, अशोक मिश्रा, राजेश राजभर, राम प्रकाश सिंह वीरू, मुकुंद जायसवाल, संजय सोनकर, अरबिंद पटेल, दिनेश मौर्या, अश्वनी पाण्डेय, विनोद सोनकर, विक्रम पटेल, सुरेन्द्र बिन्द, यतीश तिवारी, शशि प्रकाश सिंह व कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ वंशराज पटेल व संचालन जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम किये।

यह भी पढ़ें: घर के बाहर फायरिंग पर सलमान के पिता सलीम खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उन्हें सिर्फ पब्लिसिटी चाहिए

Tuesday, April 16, 2024

बभनपुरा ग्राम सभा में डॉ. अंबेडकर की मूर्ति स्थापित कर चुनाव आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन, स्थानीय पुलिस छिपाने में जुटी

वाराणसी: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की आदर्श आचार संहिता पूरे देश में लागू है। इसके बाद भी विकास खण्ड चिरईगांव के बभनपुरा ग्रामपंचायत में 13 तारीख की रात्रि को पंचायत भवन से सटे डा० भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी गयी।


यह भी पढ़ें: घर के बाहर फायरिंग पर सलमान के पिता सलीम खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उन्हें सिर्फ पब्लिसिटी चाहिए

इस बाबत जब चौकी प्रभारी चांदपुर दिलेश सरोज से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आम्बेडकर जी की प्रतिमा गांव वालों की आम सहमति से स्थापित हुयी है। जब चौकी प्रभारी से चुनावी दौर में मूर्ति स्थापना सम्बंधी लिखित आदेश एवं उसके सापेक्ष आम सहमति सम्बंधी पत्र की कापी मांगी गयी तो उन्होंने उपलब्ध कराने में असमर्थता जाहिर की। 

यह भी पढ़ें: लंका पुलिस ने स्टिंग ऑपरेशन की धमकी देकर गुजरने वाले वाहनों और पुलिस कर्मियों को लूटने वाले फर्जी पत्रकारों को किया गिरफ्तार

वहीं ग्रामप्रधान बभनपुरा बसंत कुमार सिंह का कहना है कि गांव के अनुसूचित बस्ती एवं कुछ अन्य लोगों ने प्रतिमा स्थापित करायी है। इस सम्बंध में ग्रामपंचायत की तरफ से कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है। उल्लेखनीय है कि जानकारी के उपरांत भी स्थानीय पुलिस उक्त प्रकरण को छिपाने में जुटी है।

यह भी पढ़ें: तीन समाचार पत्र विक्रेताओं को तेज रफ्तार कार ने कुचला, दो की मौत, एक की हालत गंभीर 

Tuesday, April 9, 2024

लोकसभा की 80 सीटों पर यूपी में कब कहां होगा मतदान, देखें पूरा शेड्यूल

Lok Sabha Chunav 2024: चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने 16 मार्च को तारीखों का ऐलान कर दिया. इसी के साथ देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई. निर्वाचन आयोग के मुताबिक, इस बार 7 चरणों में चुनाव संपन्‍न कराए जांएगे. 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए वोटिंग पड़ेगी. दूसरे और तीसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान डाले जाएंगे. 


यह भी पढ़ें: पुलिस से हाथापाई करने वाले युवकों के खिलाफ बलवा सहित हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

चार जून को आएंगे परिणाम 
इसके बाद चौथे चरण के लिए 7 मई को वोटिंग होगी, पांचवे चरण के लिए 20 मई, छठें चरण के लिए 25 मई को वोट डाले जाएंगे. इसके बाद अंतिम में सातवें चरण के लिए एक जून को मतदान डाले जाएंगे. इसक बाद 4 जून को मतगणना की जाएगी.  

पहला चरण 
नामांकन 27 मार्च तक किए गए. 28 मार्च को नामांकन पत्र की जांच की गई. 30 मार्च को नामांकन वापस लिया जाएगा. 19 अप्रैल को वोटिंग 

यह भी पढ़ें: मंडुवाडीह पुलिस ने दो शातिर मोटरसाइकिल चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की 4 मोटरसाइकिलें बरामद

दूसरा चरण 
4 अप्रैल तक नामांकन किया गया. 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच, 8 अप्रैल तक नामांकन वापस ले सकेंगे. 26 अप्रैल को मतदान डाले जाएंगे. 

तीसरा चरण
19 अप्रैल तक नामांकन किया जाएगा. 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच, 22 अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जाएंगे. 7 मई को वोटिंग होगी. 

चौथा चरण
25 अप्रैल तक नामांकन किए जाएंगे, 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच, 29 अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. 13 मई को मतदान पड़ेंगे. 

यह भी पढ़ें: बाबतपुर एयरपोर्ट से रोजाना उड़ान भरेंगी 38 फ्लाइट्स

पांचवा चरण
3 मई तक नामांकन किए जाएंगे. 4 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 6 मई तक नामांकन वापस ले सकेंगे. 20 मई को मतदान डाले जाएंगे. 

छठा चरण
6 मई तक नामांकन किए जाएंगे. 7 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 9 मई तक नामांकन वापस ले सकेंगे. 25 मई को मतदान डाले जाएंगे. 

सातवां चरण
14 मई तक नामांकन किए जा सकेंगे. 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 17 मई को नामांकन वापस लिया जाएगा. 1 जून को वोटिंग होगी. 

यह भी पढ़ें: आज सहारनपुर में गरजेंगे पीएम मोदी और सीएम योगी, गाजियाबाद में करेंगे रोड शो; पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Saturday, April 6, 2024

आज सहारनपुर में गरजेंगे पीएम मोदी और सीएम योगी, गाजियाबाद में करेंगे रोड शो; पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

लखनऊ: पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तर प्रदेश में बीजेपी के चुनाव प्रचार को धार देंगे। वह सुबह सहारनपुर में जनसभा को संबोधित कर बीजेपी के लिए जनसमर्थन जुटाएंगे। तो वहीं शाम को गाजियाबाद में रोड शो करेंगे। इससे पहले 31 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा मेरठ में हो चुकी है। पुलिस ने फ्रेम किए हुए पोस्टर, बैनर लेकर रोड शो में पहुंचने पर पाबंदी लगा दी है।


यह भी पढ़ें: इन तीन राशियों की शनिवार को पलटेगी किस्मत, पढ़िए कहीं इनमें आप तो नहीं

पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

शनिवार शाम को अंबेडकर रोड पर मालीवाड़ा चौक से चौधरी मोड़ तक भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग के समर्थन में शहर की जनता के बीच रहेंगे। पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एडवाइजरी जारी की है।

यह भी पढ़ें: सीएचसी चोलापुर में प्रथम हृदयाघात रोगी का किया गया ईलाज

पुलिस ने इन चीजों को लाने पर लगाई रोक

  • कैमरा, दूरबीन, रिमोट कंट्रोल कार चाबी, छाता, हैंडबैग, ब्रीफकेस, थर्मस, टिफिन बाक्स, पानी की बोतल, छड़ी, बैग, ब्लेड, रेजर या किसी भी तरह का हथियार ले जाने पर पाबंदी।
  • फ्रेम किए हुए पोस्टर, बैनर लेकर रोड शो में पहुंचने पर पाबंदी।
  • फूलमाला, पंखुड़ियां, गुलदस्ते और स्मृति चिन्ह लेकर न जाएं।
  • किसी भी व्यक्ति के पास एक मोबाइल से अधिक फोन की अनुमति नहीं।
  • सिगरेट, माचिस, लाइटर, आतिशबाजी पर पाबंदी।
  • सड़क के दाहिने ओर बनी दर्शक दीर्घा में ही नागरिकों के खड़े होने की अनुमति होगी।
  • रोड शो के दौरान किसी भी व्यक्ति को वीवीआईपी के समानान्तर चलने या दौड़ने की अनुमति नहीं होगी।
  • ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट बैलून सहित अन्य उड़ाने वाली वस्तुओं पर पाबंदी लगा दी गई है। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ें: यूपी हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड में वाराणसी एक बार फिर पहले स्थान पर

मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री भी यहां करेंगे सभा संबोधित

सीएम योगी आदित्यनाथ भी सहारनपुर में पीएम के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम योगी शनिवार को ही चांदपुर और नगीना (बिजनौर) में भी जनसभाएं करेंगे। तो वही उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य खुर्जा (बुलंदशहर) और छाता (मथुरा) में बीजेपी के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलनों को संबोधित कर उन्हें भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए प्रेरित करेंगे। 

यह भी पढ़ें: वाराणसी में पेड न्यूज देने वाले नेताओं पर एमसीएमसी की पैनी रहेगी नजर

Friday, April 5, 2024

वाराणसी में पेड न्यूज देने वाले नेताओं पर एमसीएमसी की रहेगी पैनी नजर

वाराणसी: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत पेड न्यूज व एमसीएमसी के संबंध में बैठक आयोजित हुई. जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए राजनैतिक दलों या प्रत्याशियों द्वारा मीडिया में प्रकाशित कराये जाने वाले भड़काऊ, भ्रामक व घृणा फैलाने वाले विज्ञापनों पर रोक लगा दी गयी है।


यह भी पढ़ें: चलती बस में अचानक लगी आग, पुलिस ने सभी यात्रियों को सकुशल निकाला 

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने एमसीएमसी (मीडिया प्रमाणीकरण एवं मॉनिटरिंग कमेटी) में सोशल मीडिया एक्सपर्ट रखने को आदेशित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त एआरओ को भी पेड न्यूज की मॉनिटरिंग के साथ ही प्रतिदिन की रिपोर्टिंग करने को निर्देशित किया। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने टीवी चैनल्स, बल्क मैसेजिंग, सिनेमा हाल में प्रसारित खबर, इ-पेपर, सोशल साइट्स इत्यादि पर बारीकी से नजर रखने को निर्देशित किया। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाने तथा उक्त के संबंध में सभी सम्भव उपाय करने हेतु निर्देशित किया।

यह भी पढ़ें: इन राशियों के लिए करियर और बिजनेस के मामले में बढिया रहेगा शुक्रवार, इन जातकों पर बरसेगी लक्ष्मी जी की कृपा

बैठक में एडीएम (एफ/आर) वंदिता श्रीवास्तव द्वारा पीपीटी के माध्यम से पेड न्यूज के पहचान हेतु जानकारी देते हुए आम न्यूज से अलग उनकी पहचान हेतु सुझाव दिये गये जिसमें क्रेडिट लाइन, फॉन्ट आदि की बारीकियों को बताया गया। उन्होंने ऐसी खबरों पर बारीकी से ध्यान देने को कहा। बैठक में एडीएम प्रशासन/उप-जिला निर्वाचन अधिकारी बिपिन कुमार, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, एमसीएमसी के सदस्य गण, समस्त एआरओ तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: लोक सभा चुनाव में इस सीट से देवरानी जेठानी होगी आमने सामने!

Thursday, April 4, 2024

लोक सभा चुनाव में इस सीट से देवरानी जेठानी होगी आमने सामने!

वाराणसी: समाजवादी पार्टी का गढ़ कहे जाने वाले मैनपुरी लोकसभा सीट पर मुलायम सिंह यादव की दो बहुएं आमने-सामने आ सकती हैं. सपा ने मैनपुरी लोकसभा सीट से डिंपल यादव को प्रत्‍याशी बनाया है. वहीं, बीजेपी ने अभी तक प्रत्‍याशी के नाम की घोषणा नहीं की है. चर्चा है कि भाजपा यहां से अपर्णा यादव को प्रत्‍याशी बना सकती है. 


यह भी पढ़ें: महादेव पीजी कॉलेज बी.एड.के विद्यार्थियों के बीच आयोजित हुआ रंगोली व नाटक प्रतियोगिता  

28 वर्षों से है समाजवादी पार्टी का कब्‍जा 
दरअसल, सियासी अटकलें लग रही हैं कि मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा प्रत्‍याशी डिंपल यादव के खिलाफ अपर्णा यादव चुनाव लड़ सकती हैं. अगर बीजेपी अपर्णा यादव को टिकट देती है तो सियासी पारा बढ़ जाएगा. वैसे भी मैनपुरी लोकसभा सीट सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की रही है. इस सीट पर पिछले 28 साल से सपा का कब्‍जा है. यादव परिवार के सदस्‍य ही इस सीट से जीतते रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: जारी हुए SSC GD कांस्टेबल आंसर Key, 10 अप्रैल तक कराएं आपत्तियां दर्ज

...तो दिलचस्‍प हो जाएगा लोकसभा चुनाव 
बीजेपी के लिए सपा का यह मजबूत किला ढ़हाना थोड़ा मुश्किल है. ऐसे में बीजेपी यहां से मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव को प्रत्‍याशी बनाकर सपा के गढ़ में सेंध लगाना चाहेगी. अपर्णा यादव ने गुरुवार को कहा कि शीर्ष नेतृत्‍व जो कहेगा वही करूंगी. पिछले काफी दिनों से अपर्णा यादव मैनपुरी में सक्रिय भी हैं. अगर मैनपुरी लोकसभा सीट से देवरानी-जेठानी आमने-सानमे आती हैं तो यहां चुनाव दिलचस्‍प हो जाएगा.  

यह भी पढ़ें: इन जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया, गाड़ी खरीदने का सोच सकते हैं ये जातक

कांग्रेस पर बोला हमला 
अपर्णा यादव ने कांग्रेस पर भी हमला बोला है. अपर्णा यादव ने कहा कि महिला की अस्‍मिता और उनके सम्‍मान में चोट पहुंचाना कांग्रेस की पुरानी परंपरा रही है. महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस के डीएनए में है. वहीं, बीजेपी महिलाओं का हमेशा से सम्‍मान करती आई है. 

यह भी पढ़ें: इन राशियों का आज बढ़ सकता है संघर्ष, जानें सभी जातकों का राशिफल

बसपा से गुलशन शाक्‍य उम्‍मीदवार 
बता दें कि मैनपुरी लोकसभा सीट से बसपा ने शाक्‍य कार्ड खेला है. यहां से बसपा ने डॉ. गुलशन शाक्‍य को प्रत्‍याशी बनाया है. मायावती ने शाक्‍य वोटों को साधने के लिए गुलशन को चुनाव मैदान में उतारा है. मैनपुरी लोकसभा सीट पर शाक्‍य वोटरों की संख्‍या अधिक है. इसके बाद यहां लोधी वोटरों की संख्‍या भी अधिक है.  

यह भी पढ़ें: अब्बास अंसारी से मिलने कासगंज जेल पहुंची पत्नी निकहत, भाई उमर अंसारी भी मौजूद

Tuesday, April 2, 2024

अब्बास अंसारी से मिलने कासगंज जेल पहुंची पत्नी निकहत, भाई उमर अंसारी भी मौजूद

कासगंज: मुख्तार अंसारी को सुपुर्द-ए-खाक किए जाने के बाद आज अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत पति से मिलने कासगंज जेल पहुंची है. निकहत के साथ अब्बास का छोटा भाई उमर अंसारी भी मौजूद है. दोनों आज दोपहर डेढ़ बजे अब्बास अंसारी से मुलाकात करेंगे. 


यह भी पढ़ें: इन राशियों का आज बढ़ सकता है संघर्ष, जानें सभी जातकों का राशिफल

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद आज पहली बार परिवार जेल में बंद बड़े बेटे और विधायक अब्बास अंसारी से मिलने कासगंज पहुंचा है. जेल प्रशासन ने आज दोपहर का समय दिया हैं. इस बारे में जानकारी देते हुए अब्बास के भाई उमर अंसारी ने कहा, 'वो दोपहर 1.30 बजे हमें उनसे मिलवाएंगे. उनसे मिलने के बाद ही हम आपको और बताएंगे.


पिता के जनाजे में शामिल नहीं हो पाया अब्बास

मुख़्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी यूपी की मऊ विधानसभा सीट से विधायक है. पिछले साल ही उसे चित्रकूट जेल से कासगंज जेल में शिफ्ट किया गया था. अब्बास अंसारी ने पिता के जनाज़े में शामिल होने के लिए कोर्ट में गुहार लगाई थी लेकिन उसकी पेरोल नहीं लगी, जिसकी वजह से वो आखिरी समय में पिता के दीदार नहीं कर पाया. 


पिता के मौत के बाद अब्बास अंसारी ने पांच मिनट के लिए पत्नी निकहत से बात की थी. इस दौरान वो बुरी तरह बिलखकर रोने लगा था. उसने पत्नी से पिता के जनाजे और उन्हें दफन किए जाने की जारी ली थी. पत्नी से बात करने के बाद वो काफी बैचेन हो उठा था. इस बीच वो बैरक में टहलता दिखाई था. 


आपको बता दें कि गुरुवार को मुख़्तार अंसारी की हार्ट अटैक आने से बांदा मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी. जिसके बाद शनिवार को उसे गाजीपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में सिपुर्द ए ख़ाक कर दिया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थन पहुंचे थे. मुख्तार के परिवार ने जेल प्रशासन पर उन्हें धीमा जहर देने का आरोप लगाया है. वहीं इस मामले पर सियासत भी जमकर देखने को मिली थी.

Monday, April 1, 2024

निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी-डीएम

वाराणसी: जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने निर्वाचन हेतु नियुक्त संबंधित अधिकारीगण/एआरओ एवं प्रभारी अधिकारियों के साथ सोमवार को कमिश्नरी सभागार में बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


यह भी पढ़ें: सीएचसी चोलापुर व आयुष्मान आरोग्य मंदिर करधना प्रथम हुए ‘एनक्वास’ सर्टिफ़ाइड

उन्होंने कहा कि जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार से व्यापक स्तर पर स्वीप एक्टिविटी कराई जाए। बनाए जाने वाले मॉडल बूथों को चिन्हित कर वहां पर आवश्यक तैयारियां समयांतर्गत कर लिया जाय। एफ एस टी, एस एस टी की टीमें सक्रिय रूप चेकिंग का कार्य से कार्य करें। आदर्श आचार संहिता का हरहाल में अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। 

यह भी पढ़ें: 1st अप्रैल इन 4 राशियों के लिए है वरदान, जानें सभी के लिए कैसा रहेगा महीने का पहला दिन

उन्होंने निर्देशित किया कि अधिकारी गण निर्वाचन के दृष्टिगत फील्ड में निकलें और अपने पुलिस काउंटर पार्ट के साथ अपने अपने क्षेत्रों, मतदान केंद्रों का दौरा अवश्य करें। जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम, सी विजिल आदि के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवम समयांतर्गत समाधान किए जाने पर विशेष जोर दिया। 

यह भी पढ़ें: व्यासजी के तहखाने में पूजा पर रोक लगाने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

उन्होंने कहा कि प्रभारी अधिकारीगण अपने अधिनस्थों के साथ बैठकें कर निर्वाचन संबंधी निर्देशों से अवगत करा दें, साथ ही उनका आवश्यक प्रशिक्षण आदि करवा दिया जाय। बैठक के दौरान ए डीएम सिटी, ए डी एम प्रशासन, ए डी एम वि/रा, संबंधित ए आर ओ, प्रभारी अधिकारी गण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: मुख्तार केस में एक जेलर की भूमिका की जांच की मांग

Tuesday, March 26, 2024

माफिया मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ी, बांदा मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्‍तार अंसारी की तबीयत बिगड़ गई है। सोमवार की रात घबड़ाहट और बेचैनी की शिकायत के बाद उसे बांदा मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। मुख्‍तार अंसारी की मौजूदगी के चलते मेडिकल कॉलेज में कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था की गई है।


यह भी पढ़ें: मृत सैनिक का पार्थिव शरीर पहुँचा पनिहरी, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बांदा जेल में बंद माफिया मुख्‍तार अंसारी को सोमवार की रात में घबड़ाहट और बेचैनी की शिकायत हुई। वह पसीना-पसीना हो गया। इसके बाद बांदा जेल से उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया। मुख्‍तार अंसारी की तबीयत को लेकर फिलहाल पुलिस, जिला प्रशासन और जेल प्रशासन ने चुप्‍पी साध रखी है। आपको बता दें कि मुख्‍तार अंसारी की सुरक्षा में लापरवाही को लेकर दो दिन पहले ही एक जेलर और दो डिप्‍टी जेलर को सस्‍पेंड किया गया था।

यह भी पढ़ें: मण्डुवाडीह पुलिस ने जलालीपट्टी में युवक की गोली मारकर हुई हत्या का किया सफल अनावरण

18 महीने में आठ मुकदमों में हुई सजा

बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को महज 18 महीने में ही आठ मुकदमों में कोर्ट ने सजा सुनाई है। इसमें दो बार उम्रकैद की सजा हुई है। माफिया मुख्तार अंसारी के विरुद्ध लंबित 65 मुकदमों में से 21 का विभिन्न न्यायालयों में ट्रायल चल रहा है। सरकार की पैरवी से हाल ही में 34 वर्ष पुराने एक मुकदमे में वाराणसी के एमपी-एमएलए कोर्ट से मुख्तार को आजीवन कारावास की सजा मिली है। यह मामला फर्जी शस्त्र लाइसेंस से संबंधित है।

यह भी पढ़ें: क्या चल पाएगा विपक्ष का विक्टिम कार्ड? केजरीवाल के गिरफ्तारी से मिला मौका

लापरवाही में नप गए अफसर

दो दिन पहले ही बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को लाने और ले जाने में लापरवाही बरतने वाले बांदा मंडल कारागार में तैनात जेलर और दो डिप्टी जेलर को निलंबित किया गया था। दो मार्च को डीआईजी जेल प्रयागराज ने यहां कारागार का औचक निरीक्षण किया था। उन्होंने अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपी थी।

उनकी रिपोर्ट के आधार पर डीजी जेल एसएन साबत ने जेलर योगेश कुमार, डिप्टी जेलर राजेश कुमार और अरविंद कुमार को सस्पेंड कर दिया। मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच सात अप्रैल 2021 को बांदा मंडल कारागार में शिफ्ट किया गया था।

यह भी पढ़ें: इन तीन राशि के जातकों के लिए शानदार रहेगा शुक्रवार, बरसेगी लक्ष्मी जी की कृपा

Saturday, March 23, 2024

क्या चल पाएगा विपक्ष का विक्टिम कार्ड? केजरीवाल के गिरफ्तारी से मिला मौका

लोकसभा चुनाव 2024: चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस का खाता फ्रिज होना उसके बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तार होने के साथ विपक्ष के खमे में यह मुद्दा अंदर ही अंदर अंदर सुलग रहा है. चुनाव से पहले यह बड़ा रूप लेता नजर आ रहा है।



विपक्ष का चुनाव के दौरान विक्टिम कार्ड कितना चलेगा यह कहना मुश्किल है देखना यह है कि विपक्ष को इस मामले में संजीवनी मिलती है या बिखराव। केजरीवाल के गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस, टीएमसी, सपा, आरजेडी, लेफ्ट सहित तमाम इंडिया गठबंधन के नेता एक स्वर में बोले और लेवल प्लेयिंग फील्ड नहीं होने का आरोप विपक्ष द्वारा लगाया जा रहा है।


लेकिन इन सारी बातों से बीजेपी पल्ला झाड़ रही है. इस पूरे मामले को जाँच एजेंसियों की स्वतंत्र कार्रवाई बताकर पल्लाझाड़ रही है। भाजपा से भ्रष्टाचार पर कार्यवाही का मामला बता कर विपक्ष पर पलटवार कर रही है लेकिन विपक्ष का मानना है कि जिस तरह से एक के बाद एक दल निशाने पर आ रहे हैं यह सत्ता के इशारे के बिना संभव नहीं है। विपक्ष अब चुनाव में इस मामले को अपने पक्ष में भुनाने का हर संभव प्रयास करेगा।


अगर जानकारों की माने तो पिछले लगभग 1 साल में कई विपक्षी नेताओं को जेल में डाल दिया गया उनसे पूछताछ की गई या जाँच एजेंसीयों द्वारा उनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं. भारत राष्ट्र समिति (बी.आर.एस.) के नेता के. कविता को कुछ ही दिन पहले केजरीवाल जैसे ही गिरफ्तार किया गया था। वही झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन को एक एजेंसी ने मनी लांड्रिंग केस और भूमि हथियाना के मामले में गिरफ्तार किय था. यह कार्यवाही चुनाव के आस पास की गई फिर चुनाव घोषित होने के बाद कांग्रेस का खाता फ्रिज होने का मुद्दा गरमाया।