Latest News

Monday, May 19, 2025

रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट कल, तुरंत कर लें अप्लाई

नई दिल्ली: रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती में शामिल होने की सोच रहे युवाओं के लिए अंतिम मौका है। इस भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 19 मई निर्धारित है, ऐसे में इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी तुरंत ही बिना देरी करते ही ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर या ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं, कल के बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी।


यह भी पढ़ें: भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम 18 मई के बाद भी जारी रहेगा: सेना

पात्रता एवं मापदंड

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10वीं के साथ आईटीआई पास होना अनिवार्य है या उम्मीदवार ने 10वीं के साथ इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त किया हो। जिन उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त की है वे भी इस भर्ती में आवेदन के लिए पात्र हैं।

यह भी पढ़ें: लूट का खुलासा करने में असफल मिर्जामुराद एसओ लाइनहाजिर

आयु सीमा

असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम एवं अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी उम्र में ओबीसी को 3 एवं एससी/ एसटी वर्ग को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। इसके साथ ही अन्य आरक्षित वर्ग एवं भूतपूर्व सैनिकों भी ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी गई है।

यह भी पढ़ें: वाराणसी में फर्जी सिम और म्यूल बैंक खाते बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़

इन स्टेप्स को फॉलो कर स्वयं भरें फॉर्म

  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल rrbapply.gov.in/#/auth/landing पर जाएं।
  • यहां अप्लाई बटन पर क्लिक करने के बाद क्रिएट एन अकाउंट पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
  • इसके बाद ऑलरेडी हैव एन अकाउंट पर क्लिक करके अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लेना है।
  • अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर देना है और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लेना है।

यह भी पढ़ें: सलमान-सैफ से जुड़े कांकाणी हिरण शिकार मामले की सभी अपीलों पर एक साथ होगी सुनवाई

इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ अन्य सभी कैटेगरी से आने वाले उम्मीदवरों को 500 रुपये जमा करना होगा वहीं एससी/ एसटी/ एक्स सर्विसमैन/ ट्रांसजेंडर/ ईबीसी वर्ग को शुल्क के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा। एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है। इस भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: कुम्हारों के लिए सुनहरा अवसर, निःशुल्क विद्युत चालित चाक के लिए 31 मई तक करें ऑनलाइन आवेदन...

No comments:

Post a Comment