वाराणसी: उत्तर प्रदेश जल संस्थान/जल कल कर्मचारी महासंघ की जनपदीय शाखा द्वारा जल संस्थान भेलूपुर में में चल रहे धरने के दूसरे दिन सायं महाप्रबंधक अनूप कुमार सिंह द्वारा संघ के चार सदस्यों प्रवीन वर्मा, आलोक भट्टाचार्य, सुनील कुमार यादव, अशोक यादव, गौरव सिंह आदि के साथ हुई वार्ता में प्रमुख मांग जो शासनादेश के विरुद्ध नगर निगम में समायोजित किये गये जल संस्थान के कर्मचारियों के साथ नगर निगम के अधिकारियों द्वारा भेदभाव रवैया अपनाते हुए शोषण किया जा रहा है उन्हें वापस बुलाया जाय।
यह भी पढ़ें: पिता का नाम लेने में क्यों आ रही शर्म, कौन सा पाप छिपा रहे?', पीएम मोदी का तेजस्वी यादव से सवाल
जिसपर महाप्रबंधक द्वारा असहमति प्रकट के उपरान्त असफल हुई वार्ता में महाप्रबंधक पर हठवादिता का आरोप लगाते हुए कार्य दिवस में अनवरत धरना जारी रखने का आम सदस्यों ने धरना स्थल पर ही निर्णय लिया । धरना प्रदर्शन में अवधेश चतुर्वेदी, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, ओमप्रकाश शर्मा, मनोज कुमार अध्यक्ष वाचस्पति मिश्रा मंत्री नगर निगम कर्मचारी संघ मणिभूषण शुक्ल,सत्य प्रकाश शर्मा, काजल भट्टाचार्य,अभिषेक चतुर्वेदी,पंकज सिंह,धीरज पांडेय संतोष पांडेय विनोद त्रिपाठी शेषनारायण सिंह आशीष त्रिपाठी श्रीस श्रीवास्तव श्यामलाल पटेल राहुल गोस्वामी अखिलेश यादव रविंद्र राव बृजेश कुमार यशराज मौर्य चंद्रशेखर अरविंद पाल, धर्मेंद्र ,शंभू आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: बनारस की दाल मंडी; बुलडोजर चलने से पहले बेसमेंट दुकानों पर आफत, VDA जल्द करेगा सील

No comments:
Post a Comment