Latest News

Friday, September 12, 2025

बभनपुरा में हिस्ट्रीशीटर युवक को मारी गोली, ट्रामा सेंटर में भर्ती

वाराणसी: चौबेपुर थाना क्षेत्र के बभनपुरा ग्निरामसभा निवासी गौरव सिंह उर्फ मोनू पुत्र सत्यप्रकाश सिंह उर्फ बचवा को अज्ञात लोगों ने गुरुवार की रात में 10 बजे के बाद गोली मार दी। गोली लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने घायल को इलाज कराने के लिए बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। 


यह भी पढ़ें: नेपाल में हिंसा के चलते परिवहन सेवाएं प्रभावित, विमान की वाराणसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गौरव सिंह के गांव के ही कुछ लोगों से करीब एक सप्ताह पूर्व विवाद हुआ था, जिसमें दोनो पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी थी। बभनपुरा निवासी गौरव सिंह भी पूर्व में कई बार जेल जा चुका है और इसका जिन लोगों से विवाद हुआ था उसमें अंकित, नीरज के साथ ही गांव का एक अन्य युवक शामिल है। 

यह भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर संग मिलकर बर्थडे केक काटने वाले दोनों सिपाही निलंबित

विवाद करने वाले भी मनबढ़ किस्म के हैं। फिलहाल पुलिस को देर रात तक गोली से घायल गौरव सिंह उर्फ मोनू के स्वजन द्वारा तहरीर नहीं दी गई थी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक चौबेपुर अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि घायल युवक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। युवक के स्वजन द्वारा अभी तक किसी को आरोपित करके तहरीर नहीं दी गई है। युवक को गोली मारने वाले लोगों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: कृषक के बटाईदार होने का साक्ष्य नहीं प्रस्तुत किये जाने पर सचिव को कारण बताओं नोटिस निर्गत किया

No comments:

Post a Comment