Latest News

Showing posts with label Jaunpur News. Show all posts
Showing posts with label Jaunpur News. Show all posts

Friday, September 13, 2024

12वीं पास युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, पुलिस कांस्टेाबल के पदों पर होगी 40000 नई भर्तियां

लखनऊ: यूपी पुलिस में अगले छह महीने में 40000 और भर्तियां निकलने जा रही हैं. अगर आप बारहवीं पास हैं तो इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दीजिए. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा कि अगले छह महीने में यूपी पुलिस में 40000 से अधिक भर्तियां होंगी. जल्‍दी ही इसकी भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. ऐसे में अगर आपको यूपी पुलिस की नौकरी चाहिए, तो तैयार हो जाइए. आपको बता दें कि यूपी पुलिस में अभी 60000 से अधिक कांस्‍टेबल के पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए लिखित परीक्षा हो चुकी है. अब इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्‍यर्थियों को फिजिकल टेस्‍ट के लिए बुलाया जाएगा. इन भर्तियों के लिए लगभग 50 लाख से अधिक अभ्‍यर्थियों ने आवेदन किए थे, हालांकि इसमें से 6 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी. इसमें भी खास बात यह है कि उत्तर प्रदेश के अलावा अन्‍य राज्‍यों से भी यूपी पुलिस कांस्‍टेबल भर्ती के लिए आवेदन आए थे.


यह भी पढ़ें: ओपी राजभर और दारा सिंह चौहान का अखिलेश पर हमला, कहा- मुसलमान, ब्राह्मण-राजपूत अपराधी के एनकाउंटर चुप क्यों?

ऐसे युवाओं के लिए खुशखबरी
अब यूपी पुलिस कांस्‍टेबल भर्ती की प्रक्रिया चल ही रही है कि इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने 40 हजार और भर्तियों की घोषणा कर दी, जो ऐसे युवाओं के लिए खुशखबरी है, जो किसी कारणवश इस भर्ती परीक्षा में नही शामिल हो पाए या इस परीक्षा में न सेलेक्‍ट हो पाएं, तो उन्‍हें अगले छह महीने में दोबारा मौका मिल जाएगा. 


मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने लोक भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर कहा कि ऐसा शायद पहली बार हुआ कि इतने बड़े पैमाने पर किसी नागरिक पुलिस बल की परीक्षा विश्व में कहीं एक साथ बिना किसी समस्या के संपन्न हुई है. उन्‍होंने कहा कि अगले छह महीनों में यूपी पुलिस में 40,000 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्‍ययनाथ ने इस दौरान सार्वजनिक परीक्षा में अनुचित साधनों की रोकथाम अधिनियम-2024 (Prevention of Unfair Means in Public Examination Act-2024) की भी सराहना की. उन्‍होंने कहा कि इसके सही क्रियान्‍वयन के कारण नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित हो सकी है.

कौन कर सकता है अप्‍लाई
युपी पुलिस कांस्‍टेबल के पदों पर अप्‍लाई करने के लिए अभ्‍यर्थी का 12वीं पास होना जरूरी है इसके अलावा उम्‍मीदवार का उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्‍मदवारों को आयुसीमा में छूट दी जाती है. इसके अलावा एक खास बात यह भी है कि यूपी पुलिस कांस्‍टेबल की भर्तियों के लिए किसी भी राज्‍य के युवाओं आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन के लिए उम्‍मीदवार का यूपी का निवासी होना जरूरी नहीं है.

 

ओपी राजभर और दारा सिंह चौहान का अखिलेश पर हमला, कहा- मुसलमान, ब्राह्मण-राजपूत अपराधी के एनकाउंटर चुप क्यों?

लखनऊ: मंत्री दारा सिंह चौहान और ओपी राजभर ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की हालिया प्रेस वार्ता पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.  दारा सिंह चौहान ने कहा कि अखिलेश यादव का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है और हमारी सरकार ने अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आज कानून व्यवस्था के मामले में पूरे देश में एक रोल मॉडल बन चुका है. तो वहीं ओपी राजभर ने कहा कि एनकाउंटर में पुलिस अपराधियों पर क्या आधार कार्ड देखकर गोली चलाएगी.


यह भी पढ़ें: उर्वरकों की कालाबाजारी रोकने के लिए बिक्री केंद्रों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, चार का लाइसेंस निरस्त

दारा सिंह ने पुलिस की सराहना की
यूपी के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने सुल्तानपुर लूट केस में पुलिस की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा, "एक अपराधी जिसके ऊपर लाखों का इनाम था, उसे पुलिस ने सख्त जवाब दिया है." उन्होंने अखिलेश यादव के जातिगत राजनीति करने की भी निंदा की और कहा कि सरकार पर लगाए गए आरोपों का जवाब देना उनका दायित्व है.

उपचुनावों के सवाल पर चौहान ने विश्वास व्यक्त किया कि बीजेपी सभी 10 सीटों पर विजय प्राप्त करेगी. उन्होंने अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि "काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती."

यह भी पढ़ें: आज किसी को उधार देने से बचें ये जातक, करियर में इनको लगेगी लॉटरी

ओपी राजभर का अखिलेश पर जोरदार हमला
सुभासपा प्रमुख और यूपी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भी अखिलेश यादव के बयानों पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव मुसलमानों के मारे जाने पर चुप रहते हैं, लेकिन मंगेश यादव की मौत पर हाय-तौबा मचा रहे हैं. राजभर ने सवाल उठाया कि "मंगेश यादव अपराधी था या नहीं, यह अखिलेश जी बताएं."

यह भी पढ़ें: शहर की सड़कों पर QR कोड के साथ दौड़ेंगे ई-रिक्शापुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सुचारू यातायात के लिए लागू की नई व्यवस्था 

राजभर ने कांग्रेस से की सपा की तुलना
ओपी राजभर ने सपा पर आरोप लगाया कि वह अब कांग्रेस के अलगाववाद के रास्ते पर चल रही है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अपराधियों को टिकट देकर नेता बनाते रहे हैं, और अब वे चोर और लुटेरों में अपने लोगों को खोज रहे हैं. राजभर ने यह भी कहा कि अखिलेश यादव को चाहिए कि वे मुख्यमंत्री योगी से मिलकर समाधान निकालें. 

ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर सवाल उठाते हुए कहा कि "क्या वे मानते हैं कि मंगेश घटना स्थल पर नहीं था? अगर गोली चलेगी, तो क्या पुलिस आधार कार्ड मांगकर गोली चलाएगी?" 

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की आंसर शीट की तारीख घोषित, इन छह तारीखों में देख सकेंगे परिणाम 

Tuesday, September 10, 2024

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की आंसर शीट की तारीख घोषित, इन छह तारीखों में देख सकेंगे परिणाम

लखनऊ: यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती- 2023 की 23, 24, 25 अगस्त और 30, 31 अगस्त, 2024 को लिखित परीक्षा संपन्न किए गए. जिसके सभी 10 पालियों के प्रश्न पत्रों व उत्तर कुंजी प्रदर्शित की जाएंगी. बोर्ड की वेबसाइट  https://uppbpb.gov.in पर इसको  प्रदर्शित किया जाएगा. दिनांक 11 सितंबर 2024 से लेकर 19 सितंबर 2024 तक दी गई सारणी के मुताबिक आपत्ति प्रेषित की जा सकेंगी.


यह भी पढ़ें: मूड़ादेव आंगनबाड़ी केंद्र पर स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा का हुआ आयोजन, 5 वर्ष के सूर्या और 4 वर्षीय श्रीति बनी सबसे स्वस्थ बालक – बालिका

अभ्यर्थियों को किसी भी सवाल या किसी भी सवाल के जवाब के विकल्प या उत्तर कुंजी के बारे में कोई विसंगति के बारे में पता चले तो वो अपनी आपत्ति सुसंगत अभिलेख / सूचना के साथ ही ऑनलाइन माध्यम से दर्ज करा सकेंगे. अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर दिए लिंक पर जाना होगा और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ ही अपना जन्म तिथि व प्रश्न पुस्तिका क्रमांक की मदद से लॉगिन करना होगा जिसमें हर एक अभ्यर्थी केवल अपने प्रश्न पत्र / उत्तर कुंजी को देख पाएंगे.

यह भी पढ़ें: चंदौली एसपी ने ली क्राइम मीटिंग, इन तीन कार्यों पर रखना होगा फोकस

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की दिनांक 23, 24, 25 अगस्त तथा 30, 31 अगस्त, 2024 को संपन्न लिखित परीक्षा के सभी 10 पालियों के प्रश्न पत्रों तथा उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट https://t.co/lrJEHcUBaA पर प्रदर्शित की

यह भी पढ़ें: इस राशि के लोग लेन-देन में रहें सतर्क, जानें 10 सितंबर का 12 राशियों का राशिफल

Thursday, September 5, 2024

सुल्तानपुर में पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश मंगेश यादव किया एनकाउंटर, दिनदहाड़े ज्वेलर्स से करोड़ों की लूट में था शामिल

सुल्तानपुर: भरत ज्वैलर्स के यहां दिन दहाड़े डकैती का आरोपी पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया है. ये मुठभेड़ देहात कोतवाली थाना के बाईपास स्थित मिश्रपुर‌ पुरैना‌ के‌ पास बदमाश और एसटीएफ के बीच हुई. सुल्तानपुर के कोतवाली देहात के मिसिरपुर पुरैना इलाके में यह मुठभेड़ हुई. बाईपास पर एसटीएफ के जवानों का जमावड़ा है. चौक घंटाघर डकैती कांड में बदमाश पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया था.


यह भी पढ़ें: हरतालिका तीज से पहले इन जातकों को मिलेगी खुशखबरी, मीन-कर्क का तनाव में गुजरेगा दिन

28 अगस्त को सर्राफा व्यापारी के यहां डकैती
आपको बता दें कि बीते 28 अगस्त को सुल्तानपुर जिले के चौक बाजार में सर्राफा व्यवसाई के यहां सरेआम डकैती डाली गई थी. वारदात के बाद से ही पुलिस और यूपी एसटीएफ मामले के खुलासे में लगे थे.

मुठभेड़ में मारा गया बदमाश
घटना में शामिल मुख्य आरोपियों में से 1 लाख के इनामी बदमाश मंगेश यादव पुत्र राकेश यादव निवासी ग्राम अगरौरा थाना बक्शा, जनपद जौनपुर की एसटीएफ के साथ मुठभेड़ हुई. घटना में शामिल डकैतों से एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक विमल सिंह की टीम से मिसीरपुर पुरैना में मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में बुरी तरह घायल मंगेश को निकट सीएचसी भदाईयां इलाज के लिए भेजा गया. जहां इलाज के दौरान मंगेश यादव की मौत हो गई. पुलिस को मौके से एक पिस्टल 32 बोर व कारतूस, तमंचा 315 बोर, एक मोटरसाइकिल सुपर स्पेलेंडर व डकैती से सम्बन्धित आभूषण भी बरामद हुए हैं.

दर्जनों मुकदमे दर्ज
मंगेश यादव मूल रूप से जौनपुर के रहने वाला था और उस पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज थे. बता दें कि 28 अगस्त को सुल्तानपुर में भरत ज्वैलर्स के यहां दिन दहाड़े डकैती डाली गई थी. इस वारदात में मंगेश यादव भी शामिल था. इससे पहले पुलिस ने तीन अन्य बदमाशों को भी एनकाउंटर के बाद अरेस्ट किया था.

बुलडोजर चलाने के लिए दिल और दिमाग दोनों चाहिए, दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले बुलडोजर के सामने हो जाएंगे पस्त - CM Yogi

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बिना नाम लिए ही इशारों-इशारों में राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर करारा प्रहार किया। उन्होंने विपक्षी नेताओं को लताड़ लगाते हुए चुनौती दी कि बुलडोजर पर हर एक का हाथ फिट नहीं हो सकता। इसके लिए दिल और दिमाग दोनों चाहिए। उन्होंने कहा कि जिसमें बुलडोजर जैसी क्षमता और दृढ़ प्रतिज्ञा हो, वही बुलडोजर चला सकता है। दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले लोग बुलडोजर के सामने वैसे ही पस्त हो जाएंगे।


यह भी पढ़ें: एसएसपीजी हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में हुई पहली प्लेटलेट एफेरेसिस

सीएम योगी ने बुधवार को लोकभवन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित 1334 अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन को नियुक्ति प्रत्र प्रदान कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज यहां नियुक्ति पाने वालों में हर जनपद का प्रतिनिधित्व दिखता है। न जाति का भेद, न क्षेत्र का। केवल प्रतिभा और आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए प्रतिभाशाली युवाओं को नियुक्ति की प्रक्रिया से जोड़ा गया है। वहीं, पहले जनता ने जिन लोगों को अवसर दिया था उन्होंने अपनी अराजक और भ्रष्टाचारी गतिविधियों से पहचान का संकट खड़ा किया और फिर प्रदेश को दंगों की आग में झोंकने का काम किया था। पहले जाति-जाति को लड़ाया, फिर मत और मजहबों को आपस में लड़ाने का काम किया। उत्तर प्रदेश महीनों दंगों की आग में झुलसता रहा। आज ये लोग फिर से अपना रंग रोगन बदलकर नए रूप में प्रदेश की जनता को गुमराह करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: काशी की पहल ‘लैब मित्रा’ को मिला ‘राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस’ का स्वर्ण पुरस्कार, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने डीएम, सीडीओ व सीएमओ को किया सम्मानित

योग्यता और क्षमता के बाद भी बैरियर हटाने का काम करेंगे

सीएम योगी ने कहा कि 2017 के पहले जो लोग प्रदेश में लूट खसोट मचाए थे, आज जब उनके सपनों पर पानी फिर चुका है तो अब टीपू भी सुल्तान बनने चले हैं। कई वर्ष पहले एक धारावाहिक आया था, मुंगेरीलाल के हसीन सपने। आज ये भी यही सपने देख रहे हैं। जब जनता ने इन्हें अवसर दिया था तब इन्होंने प्रदेश के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी। यहां के युवाओं के सामने, व्यापारियों के सामने, उद्यमियों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया था। सीएम योगी ने प्रदेश के युवाओं को आश्वस्त किया कि यदि आपमें योग्यता और क्षमता है तो आपका सेलेक्शन जरूर होगा। इसके बाद भी यदि कोई बैरियर बनेगा तो उस बैरियर को हटाने का काम हम करेंगे। जो लोग फिर भी बेईमानी और भ्रष्टाचार फैलाएंगे उनकी संपत्ति को कुर्क करके गरीबों में वितरित करने का भी काम करेंगे। सीएम योगी ने कहा कि पहले युवाओं को नियुक्ति पत्र क्यों नहीं मिलता था, क्योंकि इनकी नीयत साफ नहीं थी। चाचा और भतीजे में वसूली को लेकर होड़ रहती थी कि कौन कितना वसूल करेगा। एरिया बंटे हुए थे। आप देख रहे हैं कि इस समय कुछ आदमखोर भेड़िया प्रदेश के अंदर अलग-अलग जनपदों में उत्पात मचा रहे हैं और कमोवेश यही स्थिति 2017 के पहले प्रदेश की थी।

यह भी पढ़ें: वाराणसी जिला जेल में ई-प्रिजन व्यवस्था लागू, कैदियों से मिलने के लिए नही लगनी होगी लंबी लाइन 

निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे कार्मिक तो यूपी बनेगा नंबर वन इकॉनमी

सीएम योगी ने कहा कि पिछले साढ़े सात साल में नियुक्ति की जो प्रक्रिया पारदर्शिता और शुचितापूर्ण ढंग से आगे बढ़ी हैं। यह सात वर्ष पूर्व संभव नहीं था। आज हमने साढ़े 6 लाख से अधिक सरकारी नियुक्तियां की हैं। इन युवाओं ने अपनी ऊर्जा और प्रतिभा का लाभ प्रदेश को दिया है। आज जब हमारे पास मैनपावर की कमी पूरी हुई है तो यही प्रदेश जो देश के विकास का बैरियर माना जाता था, सरपट दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। देश के विकास का ग्रोथ इंजन बना है। साढ़े सात वर्ष पूर्व यह प्रदेश देश की सातवीं बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में जाना जाता था, आज यही नंबर दो की अर्थव्यवस्था बन चुका है। नियुक्ति की प्रक्रिया आज जितनी पारदर्शी, निष्ठा और ईमानदारी के साथ हो रही है, उसी निष्ठा और ईमानदारी से कार्मिक कार्य करने लग जाएंगे तो अगले तीन चार साल में यह प्रदेश नंबर एक अर्थव्यवस्था होगा। नंबर एक की अर्थव्यवस्था का मतलब, हर हाथ को काम होगा, हर चेहरे पर खुशहाली होगी, हर बेटी सुरक्षित होगी, हर व्यापारी का सम्मान होगा, अन्नदाता किसान प्रसन्न होगा और चहुंओर खुशहाली होगी।

यह भी पढ़ें: महंगी शराब पीने की शौकीन पत्नी की चाहत पूरी करने के लिए दोनों बने बंटी-बबली

पहले वेतन के नहीं थे पैसे, आज रेवेन्यू सरप्लस स्टेट बना यूपी

सीएम योगी ने नव नियुक्त अभ्यर्थियों से कहा कि प्रदेश सरकार ने पारदर्शी तरीके से जो प्रक्रिया अपनाई है, आपसे भी उसी पारदर्शी प्रक्रिया की अपेक्षा रखते हैं। जनता से जुड़े हुए कोई भी कार्य में देर नहीं होनी चाहिए। हमें ईज ऑफ लिविंग के लक्ष्य को प्राप्त करना है। जब हम लोग आए थे तब ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में प्रदेश 14वें नंबर पर था और आज हम अचीवर स्टेट हैं। हमने रिफॉर्म किए. प्रदेश को आगे बढ़ाया। परिणाम ये रहा कि प्रदेश में जहां कोई निवेश करने नहीं आता था, वहां 40 लाख करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इन निवेश प्रस्तावों का मतलब सीधे-सीधे डेढ़ करोड़ नौजवानों को नौकरी का है। इनसे नए रोजगार सृजित होंगे, परंपरागत उद्यम जो दंगों के कारण बंद हो रहा था, यह फिर से पुनर्जीवित हो गया है। वन जिला वन प्रोडक्ट पूरे देश का एक ब्रांड बन गया है, जिसने लाखों लोगों को कार्य दिया है। प्रदेश में कनेक्टिविटी बेहतर हुई है। एक्सप्रेसवे, इंटरस्टेट कनेक्टिविटी के साथ ही जनपद मुख्यालय को फोर लेन के साथ जोड़ा गया है। यह वही प्रदेश है जिसमें वेतन देने के लिए पैसा नहीं था, लेकिन आज हम रेवेन्यू सरप्लस स्टेट हैं। देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य होने के बावजूद वेतन और भत्तों की कोई समस्या नहीं। विकास के लिए किसी भी प्रकार के राजस्व की कोई कमी नहीं है। हम सड़क भी बना रहे हैं, बिजली भी पहुंचा रहे हैं और लोक कल्याणकारी कार्य को भी आगे बढ़ा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: निष्पक्ष जांच के लिए बुजुर्ग महिला ने अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन से लगाई न्याय की गुहार, अधिकारी ने दिया निष्पक्ष जाँच और कार्यवाही का आश्वासन

भीख मांग कर दान नहीं दिया जाता

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में एक करोड़ परिवार तो ऐसे हैं जिनको ₹12000 सालाना पेंशन की सुविधा डबल इंजन की सरकार प्रदान कर रही है। यह सब तभी कर पा रहे हैं जब प्रदेश के पास पैसा है। भीख मांग के दान नहीं दिया जाता है। सीएम योगी ने कहा कि पहले प्रदेश में जब दंगे होते थे, अराजकता थी तो एयर कनेक्टिविटी जोड़ करके क्या करेंगे। हवाई जहाज से आएगा कौन। आज तो दो एयरपोर्ट से हम 9 एयरपोर्ट को क्रियाशील कर चुके हैं। 10 नए एयरपोर्ट पर कार्य चल रहे हैं। जो एयरपोर्ट चल रहे हैं इनमें से चार इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं। पांचवा भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट भी हम उत्तर प्रदेश के जेवर में बना रहे हैं। आखिर यह काम लंबे समय तक प्रदेश में शासन करने वाली कांग्रेस, समाजवादी पार्टी या बहुजन समाजवादी पार्टी क्यों नहीं कर पाई। इंफ्रास्ट्रक्चर क्यों नहीं दे पाए। ये तो बिजली देने में, सड़क देने में और नौकरी देने में भी भेदभाव करते थे। नौकरी के नाम पर वसूली करने वालों में कहीं चाचा तो कहीं भतीजे, महाभारत के सारे कैरेक्टर शामिल थे।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री ओमप्रकाश राजभर, लोकनिर्माण विभाग के राज्य मंत्री ब्रजेश सिंह, कृषि विभाग के राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, जल शक्ति विभाग के राज्यमंत्री रामकेश निषाद, ग्राम विकास विभाग के राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम, नगर विकास विभाग के राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

वाराणसी और पूर्वांचल की खबरों के नवीनतम अपडेट्स के लिए पूर्वांचल खबर से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Purvanchal Khabar और पाएं हर पल की जानकारी. वाराणसी और पूर्वांचल सहित देश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पासक्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

यह भी पढ़ें: विकास खण्ड चिरईगांव में खुलेआम हो रहा है CDO के आदेश का उलंघन, BDO क्यों है मौन?

Wednesday, September 4, 2024

वाराणसी जिला जेल में ई-प्रिजन व्यवस्था लागू, कैदियों से मिलने के लिए नही लगनी होगी लंबी लाइन

वाराणसी: जिला जेल में बंद कैदियों के मुलाकातियों को अब लंबी लाइन लगाने और जल्दी पहुंचने के झंझट से मुक्ति मिल गई है। शासन की जिला जेल में ई-परिजन व्यवस्था लागू कर दी गई है। इससे मुलाकाती घर बैठे ही मुलाकात के लिए अपना स्लॉट बुक कर सकेगा और उस समय पहुंचकर बंदी से मिल सकेगे।


यह भी पढ़ें: महंगी शराब पीने की शौकीन पत्नी की चाहत पूरी करने के लिए दोनों बने बंटी-बबली

बंदियों से मुलाकात हुई आसान

इस संबंध में जिला जेल अधीक्षक उमेश कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में जिला कारागार चौकाघाट को भी अब ई-प्रिजन व्यवस्था से जोड़ दिया गया है। इस वेबसाइट पर बंदियों के मुलाकाती मोबाइल से ही लॉगिन करके ई-मुलाकात या न्यू रजिस्ट्रेशन पर जाकर ऑनलाइन पर्ची बनवा सकते हैं। ऑनलाइन पर्ची यहां आकर दिखानी होगी जिसके बाद उन्हें इंट्री मिलेगी। इस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में टाइम स्लॉट भी होगा जिसे सिलेक्ट करना होगा।

यह भी पढ़ें: निष्पक्ष जांच के लिए बुजुर्ग महिला ने अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन से लगाई न्याय की गुहार, अधिकारी ने दिया निष्पक्ष जाँच और कार्यवाही का आश्वासन

अब नहीं लगाना होगा सुबह 7 बजे से लाइन

जिला जेल अधीक्षक ने बताया कि सोमवार को इस व्यवस्था से एक बंदी से उसके परिजन ने मुलाकात की है। वह दस बजे के बाद पहुचे और उसकी ई-पर्ची देखने के बाद उसे सीधे इंट्री दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि पहले मुलाकातियों को सुबह 7 बजे आकर जेल के बाहर लाइन लगाने होती थी पर अब उन्हें लाइन लगाने की जरूरत नहीं। इसके लिए दूर-दराज के मुलाकातियों को कभी-कभी एक दिन पहले बनारस आकर रुकना पड़ता था। अब यह प्रक्रिया आसान हो गई है।

यह भी पढ़ें: विकास खण्ड चिरईगांव में खुलेआम हो रहा है CDO के आदेश का उलंघन, BDO क्यों है मौन?

यह है पूरी प्रक्रिया

जिला जेल की ई-प्रिजन व्यवस्था का लाभ लेने के लिए बंदियों के मुलाकातियों को मोबाइल या लैपटॉप से ई-प्रिजन वेबसाइट पर जाना होगा। यहां ई-मुलाकात या न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करने पर नयी विंडो खुलेगी। इसमें विजिटर विवरण के कालम में मुलाकाती का विवरण और बंदी का नाम भरकर फिजिकल बॉक्स में समिट करने पर मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। इसके बाद उसे भरकर ओके करने पर एक रिफ्रेंस नंबर मिलेगा। उसे इंटर ओर रजिस्ट्रेशन नंबर वाले कॉलम में भरकर क्लिक करेंगे तो कारागार से स्वतः स्वीकृति मिल जाएगी। इसके बाद मुलाकाती पर्ची निकालकर मुलाकात काउंटर से संपर्क कर मुलाकात कर सकेगा।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय पोषण माह का हुआ शुभारंभ, सुपोषित होंगे बच्चे किशोर गर्भवती व धात्री महिलाएं

वाराणसी और पूर्वांचल की खबरों के नवीनतम अपडेट्स के लिए पूर्वांचल खबर से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Purvanchal Khabar और पाएं हर पल की जानकारी. वाराणसी और पूर्वांचल सहित देश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

यह भी पढ़ें: वाराणसी पहुंचते ही मुख्यमंत्री योगी ने बाबा काल भैरव और श्री काशी विश्वनाथ का लिया आशीर्वाद

Tuesday, September 3, 2024

निष्पक्ष जांच के लिए बुजुर्ग महिला ने अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन से लगाई न्याय की गुहार, अधिकारी ने दिया निष्पक्ष जाँच और कार्यवाही का आश्वासन

जौनपुर: पीड़ित बुजुर्ग महिला ने लगाई अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन से न्याय की फरियाद. थाना सराय ख्वाजा जौनपुर पर बुजुर्ग महिला अपने पौत्र को फर्जी मुकदमे में सलाखों के पीछे भेजने का गंभीर आरोप लगते हुए. वाराणसी में उच्च अधिकारियों से निःपक्ष जाँच करने और अपने पौत्र के साथ न्याय करवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया.


यह भी पढ़ें: विकास खण्ड चिरईगांव में खुलेआम हो रहा है CDO के आदेश का उलंघन, BDO क्यों है मौन?

आपको बता दें कि मोहम्मद लादेन की दादी ने आरोप लगाया है कि अमलेश सिंह मेरे पौत्र को रक्षाबंधन के दिन घर से थाने पर उठा कर ले गए और गोकशी के फर्जी मुकदमे में जेल भेज दिया. जौनपुर में न्याय न मिलने के कारण बुजुर्ग महिला कलावती देवी ने अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी के दरबार में गुहार लगाई. इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन ने क्षेत्राधिकारी सदर जौनपुर से टेलीफोन पर वार्तालाप करते हुए आदेशित किया कि आप अपने स्तर से इसमें जाँच करे और जो सही तथ्य है उसको सामने लाये.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय पोषण माह का हुआ शुभारंभ, सुपोषित होंगे बच्चे किशोर गर्भवती व धात्री महिलाएं

एडीजी के द्वारा क्षेत्राधिकारी को यह भी निर्देशित किया गया कि आप इसकी भी जाँच करें कि क्राइम नंबर 281/24 में मोहम्मद लादेन का नाम प्रकाश में कैसे आया. अपर पुलिस महानिदेशक से बुजुर्ग महिला से इस मामले की विवेचना क्षेत्राधिकारी सदर जौनपुर से करवाने और गलत लोगों के ऊपर कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया.

यह भी पढ़ें: वाराणसी पहुंचते ही मुख्यमंत्री योगी ने बाबा काल भैरव और श्री काशी विश्वनाथ का लिया आशीर्वाद

वाराणसी और पूर्वांचल की खबरों के नवीनतम अपडेट्स के लिए पूर्वांचल खबर से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Purvanchal Khabar और पाएं हर पल की जानकारी. वाराणसी और पूर्वांचल सहित देश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पासक्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का किया औचक निरीक्षण

Monday, September 2, 2024

उत्तर प्रदेश पुलिस में बड़ा फेरबदल, 25 जिलों में ASP सहित 37 PPS अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट

वाराणसी: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा खत्म होते ही योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश पुलिस में बड़ा फेरबदल किया है। यूपी की योगी सरकार ने 37 पीपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें 25 जिलों में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात रहे अफसर भी शामिल हैं। पुलिस विभाग में हुए इतने बड़े तबादले से अफसरों में खलबली मची है। जिन पुलिस अफसरों का तबादला किया गया है उनमें एएसपी देवरिया भीमकुमार गौतम को अपर पुलिस अधीक्ष एटीएस लखनऊ, एएसपी गोरखपुर रहे सुनील कुमार सिंह को देवरिया अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी), अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज रहे श्वेताभ पांडेय को अपर पुलिस अधीक्षक लखनऊ साइबर क्राइम मुख्यालय, औरैया एएसपी रहे दिगम्बर कुशवाहा को फतेहपुर 12वीं वाहिनी पीएसी का उपसेनानायक बनाया है।


यह भी पढ़ें: आज से महंगा हो गया एलपीजी सिलेंडर... जानें दिल्ली से मुंबई तक इतने बढ़े दाम

इसी तरह एएसपी बदायूं आलोक मिश्रा को अपर पुलिस अधीक्षक औरैया, बांदा एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र को अपर पुलिस अधीक्षक भानिसं मुख्यालय लखनऊ, बरेली एएसपी ट्रैफिक शिवराज को अपर पुलिस अधीक्षक बांदा, अलीगढ़ एएसपी रहे मोहम्मद अकमल खान को बरेली अपर पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक, श्रावस्ती एएसपी रहे अतुल कुमार चौबे को मुजफ्फरनगर अपर पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक, मुजफफरनगर एएसपी ट्रैफिक रहे कुलदीप सिंह को प्रयागराज कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त बनाया है।

रायबरेली एएसपी रहे नवीन कुमार सिंह को लखनऊ में अपर पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण निदेशालय रहे संजीव कुमार सिन्हा को रायबरेली का एएसपी, वाराणसी कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त रहे वीरेंद्र कुमार को पुलिस महानिदेशक कंट्रोल रूम में अपर पुलिस अधीक्षक, बलरामपुर एएसपी रहे प्रमोद कुमार सिंह यादव को सीतापुर एटीसी में अपर पुलिस अधीक्षक, बुलंदशहर एएसपी रहे डॉ. अनूप सिंह को मुरादाबाद में 24वीं वाहिनी पीएसी में उपसेनानायक, कौशांबी एएसपी रहे अशोक कुमार वर्मा को गोरखपुर में पीएसी की 26वीं वाहिनी में उपसेना नायक बनाय गया है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों का दुख-दर्द जाना

ऐसे ही फिरोजाबाद के एएसपी रहे राजेश कुमार सिंह को कौशांबी में अपर पुलिस अधीक्षक, महोबा एएसपी रहे सत्यम को अलीगढ़ में 45वीं वाहिनी पीएसी में उपसेनानायक, रायबरेली एएसपी रहीं श्रीमती वंदना सिंह को महोबा में अपर पुलिस अधीक्षक, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त रहे अशोक कुमार को आजमगढ़ 20वीं वाहिनी पीएसी में उपसेनानायक, सीतापुर एएसपी रहे राजेश कुमार यादव को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त, अयोध्या एएसपी रहीं डॉ. अर्चना सिंह को लखनऊ पीएसी मुख्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक, एटा एएसपी रहे धनन्जय सिंह कुशवाहा को लखनऊ कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त, लखनऊ में अपर पुलिस उपायुक्त रहे कृपा शंकर को बलिया का अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी), वाराणसी में अपर पुलिस उपायुक्त रहे राजकुमार सिंह को एटा का अपर पुलिस अधीक्षक, मिर्जापुर एएसपी रहे मनोज कुमार गुप्ता को हमीरपुर का अपर पुलिस अधीक्षक, फिरोजाबाद एएसपी रहे हिमांशु गौरव को आगरा कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त, वाराणसी में एएसपी एसीओ जोन रहे प्रभात कुमार केा बरेली का अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना, गाजियाबाद कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त रहे नरेश कुमार को बुलंदशहर का अपर पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के एएसपी रहे विजय आनंद को सोनभ्रद में 48वीं वाहिनी पीएसी में उपसेना नायक, नोएडा कमिश्नरेट के अपर पुलिस उपायुक्त रहे सुशील कुमार गंगा प्रसाद को वाराणसी कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त, सीतापुर एएसपी रहे अरुण कुमार को अयोध्या में अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना, लखनऊ यूपी पीसीएल में एएसपी रहीं श्रीमती रुकमिण वर्मा को लखनऊ में वीमेन पावर लाइन (1090) में अपर पुलिस अधीक्षक, नोएडा में 49वीं पीएसी के उपसेनानायक रहीं ममता कुरील को अलीगढ़ में अपर पुलिस अधीक्षक, अयोध्या में एएसपी रहे डॉ. राजेश तिवारी को कानपुर में अपर पुलिस अधीक्षक केस्को, हमीरपुर एएसपी रहे मायाराम को सुलतानपुर में अपर पुलिस अधीक्षक पीटीएस और लखनऊ पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में प्रतीक्षारत राजकुमार को लखनऊ पुलिस मुख्यालय में नया अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर; कोलकाता रेप-हत्या मामले में मिले सबूत, डॉक्टर ने माता-पिता से बोला था आत्महत्या का झूठ

वाराणसी और पूर्वांचल की खबरों के नवीनतम अपडेट्स के लिए पूर्वांचल खबर से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Purvanchal Khabar और पाएं हर पल की जानकारी. वाराणसी और पूर्वांचल सहित देश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

यह भी पढ़ें: युवती की दबंगई; बैरियर हटाने से मना करने पर बोली- पापा दरोगा हैं, देख लूंगी

Sunday, September 1, 2024

आज से महंगा हो गया एलपीजी सिलेंडर... जानें दिल्ली से मुंबई तक इतने बढ़े दाम

वाराणसी: सितंबर महीने की शुरुआत हो चुकी है और 1 सितंबर 2024 को सुबह-सुबह एलपीजी गैस सिलेंडर पर महंगाई का झटका लगा है. अगस्त के बाद एक बार फिर सितंबर में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG Cylinder की कीमतों में इ्जाफा किया है. हालांकि, इस बार भी 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बदले हैं, जबकि 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें अभी भी जस का तस हैं. रविवार को पहली तारीख से दिल्ली में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 39 रुपये तक महंगा हो गया है.



यह भी पढ़ें: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों का दुख-दर्द जाना

दिल्ली से मुंबई तक इतने बढ़े दाम

IOCLकी website के मुताबिक, दिल्ली से लेकर मुंबई तक कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमतें 1 सितंबर 2024 को सुबह 6 बजे से लागू कर दी गई हैं. ताजा बदलाव के बाद अब राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1652.50 रुपये से बढ़कर 1691.50 रुपये का हो गया है. यहां पर प्रति सिलेंडर 39 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. कोलकाता की अगर बात करें तो कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1764.50 रुपये से बढ़कर अब 1802.50 रुपये कर दिया गया है. यानी यहां ये 38 रुपये महंगा हुई है.

अन्य बड़े शहरों की बात करें तो मुंबई में 19 किलो वाले इस सिलेंडर की कीमत पहली सितंबर से बढ़कर 1644 रुपये हो गई है, जो कि अगस्त में 7 रुपये बढ़कर 1605 रुपये हो गई थी. इसके दाम में लगातार दूसरे महीने बढ़ोतरी की गई है. इसके अलावा चेन्नई में भी एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े हैं, पहली तारीख से यहां पर 1817 रुपये में मिलने वाला कॉर्मशियल सिलेंडर अब 1855 रुपये का हो गया है.

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर; कोलकाता रेप-हत्या मामले में मिले सबूत, डॉक्टर ने माता-पिता से बोला था आत्महत्या का झूठ

जुलाई के बाद लगातार बढ़े दाम

इससे पहले जहां अगस्त महीने में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया गया था, तो वहीं जुलाई 2024 की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG Price Cut का तोहफा दिया था. कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की थी और राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम 30 रुपये तक कम हो गए थे. इसके बाद से ये लगातार दूसरा महीना है, जब नीले रंग का कॉमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा हुआ है.

यह भी पढ़ें: युवती की दबंगई; बैरियर हटाने से मना करने पर बोली- पापा दरोगा हैं, देख लूंगी

घरेलू सिलेंडर के दाम स्थिर

एक ओर जहां 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार चेंज देखने को मिला है, तो वहीं दूसरी ओर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लंबे समय से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों को यथावत रखा हुआ है. केंद्र सरकार ने महिला दिवस पर बड़ी राहत देते हुए 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर पर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी थी. इसके बाद Domestic LPG Cylinder के दाम 100 रुपये तक कम हो गए थे. फिलहाल, तब से इन सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और दिल्ली में एक सिलेंडर की कीमत 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये पर बरकरार है.

यह भी पढ़ें: SAG ने 26 साल पुराने 100 किलो लोहे के टुकड़े से साबरमती एक्सप्रेस को पलट कर सैकड़ों लोगों की जान लेने की साजिश का किया खुलासा

वाराणसी और पूर्वांचल की खबरों के नवीनतम अपडेट्स के लिए पूर्वांचल खबर से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Purvanchal Khabar और पाएं हर पल की जानकारी. वाराणसी और पूर्वांचल सहित देश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!