Latest News

Thursday, September 04, 2025

हिस्ट्रीशीटर संग मिलकर बर्थडे केक काटने वाले दोनों सिपाही निलंबित

प्रयागराज: हिस्ट्रीशीटर संग मिलकर बर्थडे केक काटने वाले दोनों सिपाही विक्रम और स्वतंत्र मंगलवार को निलंबित कर दिए गए। दोनों सिपाहियों का केक काटते हुए सोमवार को वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो की शिकायत डीसीपी तक पहुंचने के बाद जांच के आदेश दिए गए थे। वीडियो की पुष्टि होने पर कार्रवाई की गई।



39 सेकेंड के वीडियो में दोनों सिपाहियों के अलावा हिस्ट्रीशीटर के साथ कई अन्य युवक थे। वीडियो जिस कमरे में बनाया गया, उसमें कई वर्दियां भी टंगी दिख रही हैं। इसमें एक सिपाही ने सफेद शर्ट/ जबकि दूसरे ने काले रंग की टीशर्ट जबकि हिस्ट्रीशीटर भी सफेद रंग की शर्ट पहने हुए दिखाई देते हैं। सभी केक काटते और डांस कर रहे हैं। यह वीडियो हिस्ट्रीशीटर के नाम से बने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट भी किया गया।


दोनों सिपाहियों के बारे में पता चला कि पूर्व में वह एसओजी में तैनात रह चुके हैं। वायरल वीडियो का संज्ञान पुलिस अफसरों ने जांच शुरू की तो पता चला कि धूमनगंज थाने में तैनात दोनों सिपाही हिस्ट्रीशीटर के संग केक काट रहे हैं। डीसीपी अभिषेक भारती ने बताया कि दोनों को निलंबित कर जांच के आदेश दिए गए हैं।


No comments:

Post a Comment