Latest News

Showing posts with label Priyanka and Dimple Road Show. Show all posts
Showing posts with label Priyanka and Dimple Road Show. Show all posts

Monday, June 17, 2024

वायनाड छोड़ रायबरेली के हुए राहुल, अब प्रियंका गांधी लड़ेंगी उपचुनाव

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को मीडिया बातचीत में बताया कि कि राहुल गांधी रायबरेली से सांसद बने रहेंगे. तो वहीं उन्होंने उनके वायनाड सीट छोड़ने की घोषणा करने के साथ साथ यह भी कहा कि, प्रियंका गांधी वायनाड से उपचुनाव लड़ेंगी.


यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में हुए सड़क हादसे पर सीएम योगी ने जताया शोक, सीएम के निर्देश पर अधिकारियों की टीम रुद्रप्रयाग रवाना

कांग्रेस ने वायनाड से प्रियंका को उतारा

इस दौरान उन्होंने प्रियंका गांधी के एक पुराने स्लोगन 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' का प्रयोग करते हुए कहा कि वह वायनाड से उपचुनाव लड़ेंगी. इस तरह कांग्रेस ने एक ही दिन में दो बड़ी घोषणाएं की हैं. एक तो राहुल गांधी का निर्णय कि वह रायबरेली से ही सांसद बने रहेंगे और दूसरा कि कांग्रेस ने वायनाड उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी भी उतार दिया है.

यह भी पढ़ें: सावधान रहें सुरक्षित रहें इस बार टूटेगा गर्मी का सारा रिकॉर्ड

पारिवारिक गढ़ रायबरेली से सांसद बने रहेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को वायनाड लोकसभा सीट छोड़ने का फैसला किया और अपने पारिवारिक गढ़ रायबरेली में रहने का फैसला किया. विशेष रूप से, राहुल गांधी ने आम चुनावों में दोनों लोकसभा सीटों - केरल में वायनाड और उत्तर प्रदेश में रायबरेली पर प्रभावशाली अंतर से जीत हासिल की. नई दिल्ली में पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की चर्चा के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस फैसले की घोषणा की गई.

यह भी पढ़ें: मेरठ के मदरशो में छात्रवृत्ति वितरण में 3 करोड़ रुपये गबन के मामले में तत्कालीन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को मिली अग्रिम जमानत

Tuesday, June 4, 2024

लोकसभा चुनाव 2024, पल-पल अपडेट के लिए लिंक पर क्लिक करें

लोकसभा चुनाव 2024: मतदान के बाद आज भाजपा कांग्रेस समेत देश की तमाम राजनीतिक पार्टियों की किस्मत का फैसला होगा। आज चुनावी नतीजे आने के साथ ही साफ हो जाएगा कि सत्ता पर कौन बैठेगा। एक तरफ एनडीए है तो दूसरी तरफ इंडी गठबंधन। हालांकि एग्जिट पोल्स में एक बार फिर मोदी सरकार की वापसी का अनुमान जताया गया है।


यह भी पढ़ें: माफिया रवि काना से पत्रकार ले रहे थे हर महीने लाखों रुपये!

चुनाव आयोग सुबह बजे वोटों की गिनती शुरू करेगा। लोकसभा की कुल 543 सीटें हैं और बहुमत के लिए 272 सीटें जरूरी हैं।

लोकसभा चुनाव के नतीजों की पल-पल की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें...

Election Result 2024 LIVE;

यह भी पढ़ें: कढ़ाई पनीर में अचानक निकल आई मुर्गे की हड्डी, पूर्व सांसद का होटल हुआ सील 

4.00 PM 

जैसे जैसे वोटों की गिनती हो रही है वैसे वैसे प्रत्याशियों के बीच वोटों का अंतर भी बढ़ रहा है। वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 लाख से अधिक वोटों से आगे चल रहे है। अभी कई राउंड की गिनती होनी बाकी है। उत्तर प्रदेश में बहुत ही तेजी से उलट फेर हो रहा कब क्या होगा यह कहना मुश्किल होगा।

2.30 PM 

गौतम बुद्ध नगर से महेश शर्मा बड़ी बढ़त के साथ जीत की ओर अग्रसर। अयोध्या में सपा प्रत्याशी करीब 13 हजार वोटों से आगे चल रहे है। इसी के बीच सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबी शाम 5 बजे प्रेस कांफ्रेंस करने की तैयारी में। चंदौली से सपा प्रत्याशी बीरेंद्र सिंह आगे चल रहें है।

2.00 PM 

जैसे जैसे समय गुजर रहा है अब नतीजें आने शुरू हो गए जम्मू कश्मीर के बारामूला से उमर अब्दुल्ला की हर हुई है। उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है।

1.00 PM 

बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन मेघवाल ने बीकानेर से जीत हासिल किया तो वही दूसरी तरफ हमीर पुर से अनुराग ठाकुर ने भी जीत हासिल किया। इस समय एनडीए गठबंधन 299 सीटों पर आगे चल रही है तो वही इंडिया गठबंधन 224 सीटों पर आगे है और अन्य 20 सीटों पर आगे चल रहें है। हाजीपुर से चिराग पासवान आगे चल रहें है। वही वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 93 हजार वोटों से आगे चल रहें है।


12.30 PM 

झालावाड़ से बीजेपी प्रत्याशी ने जीत हासिल किया। इस समय के रुझानों में एनडीए गठबंधन 287 सीट और इंडिया गठबन्धन 237 सीटों पर आगे चल रही है। 

12.00 AM

इस समय बड़ी खबर गुजरात के गांधी नगर सीट से अमित शाह की जीत हुई है। आ रहे रुझानों के अनुसार इस समय एनडीए गठबंधन की सरकार बन रही है लेकिन जिस तरह से राहुल गांधी ने मेहनत किया है उसके अनुसार इंडिया गठबंधन ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इस समय एनडीए गठबंधन 291 सीटों पर आगे चल रही है तो वही इंडिया गठबंधन 231 सीटों पर आगे चल रही है और अन्य 21 सीटों पर आगे चल रही है।

11.45 AM

जयपुर से बीजेपी की मंजू शर्मा ने अपने प्रतिद्वंदी को 2.5 लाख से ज्यादा वोटों से हराया। करकट से पवन सिंह पीछे चल रहें है। बक्सर से बीजेपी के मिथलेश तिवारी आगे चल रहे है। तो वही गोरखपुर से रवि किशन आगे चल रहें है। हालांकि की इंदौर से बीजेपी लीड कर रहे है तो वही नोटा पर करीब 96 हजार लोगों ने वोट किया है।

11.30 AM

आ रहे रुझानों में एक बार फिर आंकड़ा बदला है। इस समय एनडीए गठबंधन 292 सीटों से आगे चल रही है तो वही इंडिया गठबंधन 228 सीटों पर आगे चल रही इसके साथ साथ अन्य 23 सीटों पर आगे चल रही है। अगर हम बात करें उत्तर प्रदेश की तो बीजेपी 32 सीटों पर इंडिया गठबंधन 47 सीटों पर तो ने के खाते में एक सीट दिख रहा है।

11.00 AM

ताजा रुझानों में एनडीए गठबंधन 296 सीटों पर आगे चल रही है और इंडिया गठबंधन 225 सीटों पर आगे चल रही तो वही अन्य 22 सीटों पर आगे चल रहे है। वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार आगे चल रहें है। गौतम बुद्ध नगर से महेश शर्मा आगे चल रहें है। अमेठी साइट से स्मृति ईरानी इस समय किशोरी लाल से पीछे चल रही है। कन्नौज से अखिलेश यादव आगे चल रहे है। तो वही चंदौली से महेंद्र नाथ पांडे सपा के वीरेंद्र सिंह से पीछे चल रहें है।


1045 AM

आ रहे रुझानों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 33 हजार वोटों से आगे चल रहें है तो वही राहुल गांधी वायनाड और राय बरेली से आगे चल रहें है। दिल्ली में बीजेपी 6 सीटों पर तो कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है। तो वही मेरठ सीट से पीछे चल रहे अरुण गोविल इस समय आगे चल रहे है।

1015 AM

अमेठी लोकसभा सीट से स्मृति ईरानी 15 हजार वोटों से पीछे चल रही है। तो वही वाराणसी से नरेंद्र मोदी करीब 14 हजार वोटों से आगे चल रहे। मथुरा से हेमा मालिनी 28 हजार वोटों से आगे चल रही है। नागपुर से नितिन गडकरी 40 हजार वोटों से आगे चल रहे है। इस समय एनडीए गठबंधन 305 सीटों पर तो वही इंडिया गठबंधन 216 सीटों पर आगे चल रही है। अन्य 22 सीटों पर आगे चल रहे है। अनुराग ठाकुर हमीरपुर से 56 हजार वोटों से आगे चल रहें है। राहुल गांधी अपनी दोनो सीटों से आगे चल रहे है।

10.10 AM 

इस समय आ दें रुझानों में एनडीए गठबंधन 306 सीटों पर और इण्डिया गठबंधन 206 सीटों तो वही 25 सीटों पर अन्य को बढ़त मिल रही है। अगर हम बात करें उत्तर प्रदेश की तो बीजेपी 40 सीटों पर आगे चल रही है तो वही सपा 30 और 5 सीटों पर कॉन्ग्रेस और 1 पर अन्य ने बढ़त बनाई हुई है।

9.45AM

शुरुआती रुझानों में एनडीए 290 सीटों पर और इण्डिया गठबंधन 216 सीटों पर आगे चल रहे है। दिल्ली की सभी सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है तो वही उत्तर प्रदेश में बीजेपी गठबंधन 40 सीटों पर तो इंडिया गठबंधन 39 सीटों पर और अन्य पर 1 सीट पर आगे चल रही है।


9.35 AM

शुरुआती रुझानों में वाराणसी से इंडिया गठबंधन के अजय राय आगे चल रहे। साथ ही विदिशा से शिवराज सिंह चौहान आगे चल रहे है। तो वही गुजरात के गांधी नगर से अमित शाह 1 लाख 20 हजार वोटों से आगे चल रहे है।


9.15 AM

वाराणसी से नरेंद्र मोदी आगे चल रहे है। तो भी चंदौली से डॉ. महेंद्र नाथ पांडे आगे चल रहे और आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव सपा से आगे चल रहे है। गाजीपुर से अफजल अंसारी आगे चल रहे है।


एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा करेगी 300 पार

6.03 बजे: एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा एक बार फिर तीन सौ पार करेगी और 305 से 315 सीटों के साथ बहुमत हासिल कर सकती है। वहींकांग्रेस 62-72 से अधिक सीटें जीत सकती है।

Saturday, May 25, 2024

घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर, नहीं तो हो सकती है परेशानी!

वाराणसी: प्रियंका गांधी वाड्रा राष्ट्रीय महासचिव कांग्रेस पार्टी एवं डिम्पल यादव के दिनांक 25.05.2024 को प्रस्तावित रोड शो (रूटः दुर्गाकुण्ड से संकट मोचन रोड, संतरविदास गेट चौराहा, मालवीय चौराहा, भगवानपुर मोड़, सीरगेट तिराहा, संतरविदास मंदिर तक) को देखते हुये आमजनमानस के सुगम यातायात व्यवस्था हेतु निम्नवत ट्रैफिक एडवाइजरी समय 14.00 बजे से 22.00 बजे तक के लिए जारी की जा रहीं हैं.


यह भी पढ़ें: मतदान में समाज के हर वर्ग की साझेदारी आवश्यक: डॉ मनोज तिवारी

1. रामनगर चौराहा रामनगर चौराहा से रोड शो से सम्बन्धित वाहनों के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के वाहन को बीएचयू के तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, ऐसे वाहन जो रामनगर से बीएचयू होकर भिखारीपुर व नगर क्षेत्र की तरफ जाना चाहते हैं एसे वाहन को टेंगरा मोड़ व पड़ाव होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेंगें।

2. सामनेघाट पूर्वी समाने घाट पूर्वी से रोड शो से सम्बन्धित वाहनों के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के वाहन को बीएचयू के तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, ऐसे वाहन जो रामनगर से बीएचयू होकर भिखारीपुर व नगर क्षेत्र की तरफ जाना चाहते हैं एसे वाहन को टेंगरा मोड़ व पड़ाय होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

3. सामनेघाट पश्चिमी सामनेघाट पश्चिमी से रोड शो से सम्बन्धित वाहनों के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के वाहन को बीएचयू के तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, ऐसे वाहन विश्वसुन्दरी पुल से होकर डाफी टोल प्लाजा, अखरी बाईपास होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेंगें।

4. डाफी पुलिस चौकी तिराहा डाफी पुलिस चौकी तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सीर तिराहे या भगवानपुर मोड़ की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, ऐसे वाहन को अखरी बाईपास की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जहाँ से होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगें।

यह भी पढ़ें: संविधान को तभी पूरी तरह से लागू किया हुआ माना जायेगा, जब देश का प्रत्येक व्यक्ति बराबर माना जायेगा

5. भिखारीपुर तिराहा भिखारीपुर तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को बीएचयू के तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, ऐसे वाहन जो भिखारीपुर से बीएचयू होकर रामनगर की तरफ जाना चाहते है, उक्त वाहन चितईपुर चौराहा, अखरी बाईपास की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जहाँ से होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेंगें। 

6. नरिया तिराहा नरिया तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को बीएचयू चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उक्त सभी वाहन करौदी चौराहा, चितईपुर चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जहाँ से होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेंगें। चितईपुर चौराहा चितईपुर चौराहा से किसी भी प्रकार के बड़े वाहन को करौदी चौराहा होकर नरिया तरफ तथा भिखारीपुर तरफ

7. नहीं जाने दिया जायेगा। 8. अखरी बाईपास चौराहा अखरी बाईपास चौराहा से किसी भी प्रकार के बड़े वाहन को नगर क्षेत्र की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। 9. संकट मोचन तिराहा संकट मोचन तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को रविदास गेट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उक्त सभी वाहन साकेत नगर कॉलोनी व दुर्गाकुण्ड मंदिर होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेंगें। 10. भेलूपुर चौराहा भेलूपुर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सोनारपुरा नहीं की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उन सभी वाहन को आईपी विजया की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें: इन 4 राशि के जातकों के लिए बेहतर रहेगा शनिवार, पढ़ें सभी राशियों का हाल

नोटः- प्रियंका गांधी वाड्रा राष्ट्रीय महासचिव कांग्रेस पार्टी एवं डिम्पल यादव के उपरोक्त प्रस्तावित रोड शो कार्यक्रम को देखते हुये आमजनमानस से यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी यह अपील करती हैं कि आपातकालीन वाहन यथा एम्बुलेंस एवं फायरब्रिगेड इत्यादि प्रमुख अस्पतालों तक पहुंचने के लिए रोडशो हेतु निर्धारित रूट का प्रयोग न कर एवं वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें। वैकल्पिक मार्ग डाफी टोल प्लाजा की तरफ से आने वाले एम्बुलेंस वाहन बीएचयू जाने के लिए अखरी बाईपास, चितईपुर, भिखारीपुर, सुन्दरपुर, नरिया मार्ग होकर बीएचयू जायेगें।

अतः सर्व सम्बन्धित से यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी की विनम्र अपील है कि उपरोक्तानुसार निर्धारित रोड शो मार्गो का प्रयोग न करें एवं दिए गये वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करें। अत्यंत आवश्यकता की दशा में ही वाहन लेकर नगर क्षेत्र में निकले। उपरोक्त कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न कराने में यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी को सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।