Latest News

Monday, May 19, 2025

भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम 18 मई के बाद भी जारी रहेगा: सेना

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को ताजा संघर्ष विराम समाप्त होने की खबरों के बीच भारतीय सेना ने स्पष्ट किया कि संघर्ष विराम समझौता आज के बाद भी जारी रहेगा. सेना ने एक बयान में कहा कि संघर्ष विराम की कोई 'समाप्ति तिथि' नहीं है. ये दर्शाता है कि हाल ही में सशस्त्र संघर्ष के बाद दोनों पड़ोसियों के बीच संघर्ष विराम जारी रहेगा।


यह भी पढ़ें: लूट का खुलासा करने में असफल मिर्जामुराद एसओ लाइनहाजिर

भारतीय सेना ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच रविवार को कोई वार्ता निर्धारित नहीं है. सेना की ओर से ये साफ किया गया कि 12 मई को डीजीएमओ की बातचीत में लिए गए फैसलों के अनुसार संघर्ष विराम को लेकर कोई डेट फिक्स नहीं किया गया था. यह स्पष्टीकरण कुछ मीडिया हाउस द्वारा यह रिपोर्ट दिए जाने के बाद आया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम 18 मई को समाप्त हो रहा है. इससे पहले 12 मई को भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) ने महत्वपूर्ण वार्ता की थी और इस प्रतिबद्धता को जारी रखने से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई थी कि दोनों पक्ष एक भी गोली नहीं चलाएंगे. साथ ही कोई आक्रामक कार्रवाई शुरू नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें: वाराणसी में फर्जी सिम और म्यूल बैंक खाते बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़

दोनों पक्षों की बातचीत में इस विषय पर भी सहमति हुई कि दोनों पक्ष सीमाओं और फॉरवर्ड एरिया में सैनिकों की संख्या को कम करने को लेकर तत्काल विचार करेंगे. भारत-पाक के बीच डीजीएमओ स्तर की वार्ता 12 मई को दोपहर में होने वाली थी हालांकि बाद में इसे शाम के लिए निर्धारित की गई। पाकिस्तान के डीजीएमओ द्वारा अपने भारतीय समकक्ष लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई को किए गए कॉल के बाद दोनों देशों के बीच गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर शनिवार को सहमति बनी. 

यह भी पढ़ें: सलमान-सैफ से जुड़े कांकाणी हिरण शिकार मामले की सभी अपीलों पर एक साथ होगी सुनवाई

लेफ्टिनेंट जनरल घई ने रविवार (11 मई) को एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनके पाकिस्तानी समकक्ष ने शनिवार को बातचीत के दौरान प्रस्ताव दिया था कि 'हम शत्रुता समाप्त कर दें। भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया और पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकवादी स्थलों पर हमला किया।

यह भी पढ़ें: कुम्हारों के लिए सुनहरा अवसर, निःशुल्क विद्युत चालित चाक के लिए 31 मई तक करें ऑनलाइन आवेदन...

No comments:

Post a Comment