Latest News

Thursday, September 04, 2025

कृषक के बटाईदार होने का साक्ष्य नहीं प्रस्तुत किये जाने पर सचिव को कारण बताओं नोटिस निर्गत किया

वाराणसी: सयुक्त कृषि निदेशक शैलेंद्र कुमार द्वारा जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह, सहायक निबंधक सहकारिता हर्ष कुमार के साथ विगत खरीफ के सापेक्ष वर्तमान खरीफ में अधिक यूरिया उर्वरक के बिक्री होने पर जिन उर्वरक विक्रेताओं के द्वारा एक माह में एक ही कृषक को कई बार यूरिया उर्वरक का वितरण किया गया है। बुधवार को उनके वितरण का सत्यापन किया गया। इसी क्रम में साधन सहकारी समिति आयर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय सचिव उपस्थित मिले, सचिव के राजेंद्र प्रसाद को माह अगस्त में तीन बार यूरिया उर्वरक का वितरण किया गया।    


यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याओं को सुना

निरीक्षण के समय सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि किसान के पास अपनी खुद की जमीन नहीं है उनके द्वारा बताई पर लेकर खेती की जा रही है किंतु उक्त कृषक के बटाईदार होने का साक्ष्य नहीं प्रस्तुत किया गया, जिस पर उनको कारण बताओं नोटिस निर्गत किया गया है इसी क्रम में आईआईए डीसी मरूई के द्वारा कृषक श्री अमर नाथ सिंह को माह अगस्त में तीन बार यूरिया उर्वरक का वितरण किया गया है, विवरण रजिस्टर में उनके द्वारा उक्त कृषक का मोबाइल न नहीं अंकित किया है , जिसके कारण संबंधित कृषक से सत्यापन नहीं हो पाया उक्त के क्रम में इनको भी कारण बताओ नोटिस निर्गत किया जाए।।

इस अवसर पर संयुक्त कृषि निदेशक द्वारा जनपद के समस्त उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है उर्वरक के विक्री के समय किसानों से खतौनी अनिवार्य रूप से लिया जाय तथा खतौनी में उपलब्ध क्षेत्रफल के अनुसार ही कृषकों को उर्वरक उपलब्ध कराया जाय। जिन विक्रेताओं द्वारा उक्त का पालन नहीं किया जाएगा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

यह भी पढ़ें: जीआरपी ने अवैध शराब के साथ दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार

No comments:

Post a Comment