Latest News

Showing posts with label News. Show all posts
Showing posts with label News. Show all posts

Tuesday, October 22, 2024

ब्लॉक परिसर में 8.5 लाख की धनराशि से बना शौचालय पर लटक रहा ताला

वाराणसी: चिरईगांव विकास खण्ड परिसर में क्षेत्र पंचायत निधि से 855728-00 रुपये में निर्मित चार सीटर शौचालय पर ताला लटक रहा है। शौचालय पर लोकार्पण का शिलापट्ट भी लगा है। लेकिन उस पर लगा ताला क्यों नहीं खुला। यह रहस्य बना हुआ है।



आपको बता दें कि ब्लॉक कार्यालय में आने वाले लोगों को शौचालय की सुविधा मुहैया कराने हेतु क्षेत्र पंचायत निधि से आठ लाख रुपये से अधिक धनराशि खर्च कर बने चार सीटर शौचालय का लाभ लोग नहीं ले पा रहे हैं। उसके बगल में पूर्व में बने शौचालय की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। 


उसके बाद भी ब्लॉक कर्मी सहित आने वाले फरियादियों को उसका उपयोग करना ही पड़ रहा है। स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के उद्देश्य की पूर्ति हेतु बने नये शौचालय पर ताला बंद होने के बारे में जब बीडीओ चिरईगांव बीएन द्विवेदी से पूछा गया तो वह एडीओ पंचायत पर डाल दिये।


इसी तरह ब्लॉक परिसर व कार्यालय में 88618 रुपये की धनराशि खर्च कर लगे सीसी कैमरे भी निष्क्रिय पड़े हैं।इस बाबत भी बीडीओ चिरईगांव से पूछा गया तो बोले कि हमें बताया कि केबल बन्दर काट दिये हैं। इसको दिखवाते हैं।

Monday, October 21, 2024

विकास खंड चिरईगांव में सीसीटीवी बना शोपीस, सरकारी धन के दुरुपयोग का जिम्मेदार कौन?

वाराणसी: विकास खण्ड चिरईगांव में लगाये गए CCTV कैमरा केवल नाम मात्र का है. वाराणसी के अधिकारीयों के आदेश पर हर सरकारी ऑफिस में CCTV कैमरा लगवाया गया था. जिसकी वजह से सभी विकास खण्डों में CCTV कैमरा लगाया गया. लेकिन हजारों रूपये सरकारी खजानें से खर्च करने और कैमरा लगवाने के बावजूद कैमरे चल नही रहे है. और इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.


यह भी पढ़ें: सनातन संस्कृति मे ही भारत को अक्षुण बनाये रखने की शक्ति - कृष्णानन्द पाण्डेय

आपको बता दें कि कुछ महीने पूर्व चिरईगांव विकास खण्ड में एक घटना घटी थी जिसमे एक टेंट व्यवसायी ने पैसे ना मिलने की वजह से विकास खण्ड के अन्दर ऑफिस में घुस कर कुछ रजिस्टरों को पेट्रोल डाल कर जला दिया था. जिसमे तत्कालीन खण्ड विकास अधिकारी राजेश बहादुर सिंह ने उस टेंट व्यवसायी के साथ-साथ विकास खण्ड के दो कर्मचारियों के ऊपर भी FIR करवाया था. लेकिन इस घटना का कोई भी CCTV फुटेज उपलब्ध नही था.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी वाराणसी की जनता को देंगे 14 परियोजनाओं की सौगातकार्यक्रम में 4000 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल होंगे

अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी किसी और बड़ी घटना के होने का इंतजार कर रहें है या फिर वजह कुछ और है. क्योंकि जब हमने इसके बारें में जानने की कोशिश किया तो हमें यह बताया गया कि CCTV लगा तो है लेकिन बंदरों के द्वारा केबल काट दिए जाने की वजह से सभी कैमरे बंद है.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन को लेकर मंडलायुक्त ने की समीक्षा बैठकमुख्य सचिव और डीजीपी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े

क्या विकास खण्ड में अभी महीने दो महीने या फिर एक साल से बंदरों का आना जाना है जो यहा मौजूद अधिकारीयों को इसके बारें में पता नही है या फिर चक्कर कुछ और है क्योकि अगर CCTV लगवाया गया है तो बंदरों का भी ख्याल रखते हुए ये कैमरे लगवाने चाहिए जिससे की अगर विकास खण्ड में कोई भी छोटी या बड़ी घटना हो तो वह तुरंत कैमरे में कैद हो जाय. 

यह भी पढ़ें: ऐसा दिखेगा गंगा में बनने वाला देश का पहला सिग्नेचर ब्रिजरेलमंत्री ने साझा किया ब्लू प्रिंट

Sunday, October 20, 2024

सनातन संस्कृति मे ही भारत को अक्षुण बनाये रखने की शक्ति - कृष्णानन्द पाण्डेय

वाराणसी: ओम शान्ति एकेडमी सोयेपुर वाराणसी मे “धरोहर संरक्षण सेवा संगठनके द्वारा संस्कृति संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुज सिंह के द्वारा किया गया जिसमे मुख्य वक्ता के रूप मे संगठन के प्रमुख संयोजक कृष्णा नन्द पाण्डेय ने अपने उद्बोधन मे कहा कि सनातन संस्कृति मे ही भारत को अक्षुण बनाये रखने की शक्ति है. भारत की सीमाओ की सुरक्षा व विस्तार सनातन संस्कृति कर सकती है. हमारी संस्कृति जितनी मजबूत होगी. हमारा राष्ट्र उतना मज़बूत होगा. इस लिए सनातन संस्कृति के विस्तार लिए हमे अपने सर्वोच्च बलिदान के लिए हमेशा तैयार रहना होगा. 


यह भी पढ़ें: पीएम मोदी वाराणसी की जनता को देंगे 14 परियोजनाओं की सौगात, कार्यक्रम में 4000 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल होंगे

उन्कहोंने कहा कि अच्छी व्यवस्था को स्थापित करने के लिए निरन्तर प्रयास की ज़रूरत होती है. संस्कृति संवाद यात्रा के द्वारा समाज मे निरन्तर चल कर ही हम पूरी दुनिया मे सनातन संस्कृति को स्थापित करने के लक्ष्य को प्राप्त करने मे हम निश्चित सफल होगे। सनातन संस्कृति के विस्तार का संकल्प लेना होगा गाँव गाँव मे मन्दिरों को मज़बूत करना और उन मन्दिरों पर रोज/साप्ताहिक रूप से  एकत्रित होना होगा. दुनिया के कोने-कोने में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा के लिए अब संगठित होना होगा. विधर्मियों द्वारा बार-बार किए जा रहे हिंदू समाज के ऊपर आक्रमण का अब मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। विश्व का कल्याण किसी में करने की शक्ति है तो सिर्फ सनातन धर्म में है। 

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन को लेकर मंडलायुक्त ने की समीक्षा बैठक, मुख्य सचिव और डीजीपी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े

जब तक हम अपने बच्चों को अपने इतिहास और धर्म के बारे में नहीं बताएंगे तब तक सनातन की रक्षा नहीं हो पाएगा। कोई लालच के बल पर अपनी दुकान चल रहा है तो कोई पथ तलवार के बल पर जिहाद कर रहा है और नाना प्रकार के जिहादी अब समाज के सामने आ रहा है जो समाज और मानवता के लिए बहुत ही हानिकारक है एक सनातन धर्म ही ऐसा धर्म है जो सर्वे भवंतु सुखिनः की कल्पना करता है। जो विश्व के कल्याण की बात करता है सभी सुखी हो कि सबका कल्याण हो की भावना को स्थापित करने के लिए पूरी दुनिया में सनातन का विस्तार होना जरूरी है. 

यह भी पढ़ें: ऐसा दिखेगा गंगा में बनने वाला देश का पहला सिग्नेचर ब्रिज, रेलमंत्री ने साझा किया ब्लू प्रिंट

वक्ताओं में जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि सनातन के विस्तार के लिए शस्त्र के छांव में ही शास्त्र का अनुसंधान होना संभव है बिना शस्त्र के शास्त्र की सुरक्षा नहीं हो पाएगा. तो वही देवेन्द्र सिंह ने कहा कि आज हम सभी को संगठित होना होगा हम हर सनातनी सैनिक बनेंगे तभी सनातन विस्तार का संकल्प साकार होगा तभी हमारे ऋषियों की कल्पना सरकार होगी तभी सर्वे भवंतु सुखिनाम की कल्पना साकार होगा तभी स्वामी करपात्री जी का विश्व का कल्याण होगी कल्पना सरकार हो पाएगा। 

यह भी पढ़ें: पत्नी के द्वारा पति, सास और ससुर को मृत दिखा मकान अपने नाम कराने की साजिश नाकाम, नगर आयुक्त ने नायब मोहर्रिर को किया निलम्बित

कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से रवीन्द्र मौर्य, अनुज श्रीवास्तव , गोविन्द पाण्डेय, विनोद सिंह, चन्द्र देव पटेल, शुभम पाण्डेय, मधुकर चौबे, कल्लू चौहान सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने एक सुर में सनातन विस्तार के संकल्प पर बहुत जोर दिया. संचालन गौरव मिश्रा ने किया कार्यक्रम का समापन सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा पाठ के साथ संपन्न हुआ।

यह भी पढ़ें: महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी हुई आसान, सीएम योगी के आदेश पर पूरे प्रदेश में हुआ किलकारी हाउस का शुभारंभ

Saturday, October 19, 2024

पीएम मोदी वाराणसी की जनता को देंगे 14 परियोजनाओं की सौगात, कार्यक्रम में 4000 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल होंगे

वाराणसी: पीएम मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र काशी में सिगरा स्टेडियम से वाराणसी समेत देश से जुड़ी 6611.18 करोड़ की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में चार हजार से अधिक खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है।

फाइल फोटो

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन को लेकर मंडलायुक्त ने की समीक्षा बैठक, मुख्य सचिव और डीजीपी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े

इसमें मुख्य रूप से काशी से जुड़े ओलंपियन ललित उपाध्याय, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रशांति सिंह समेत राष्ट्रीय स्तर के दर्जनों खिलाड़ी, पिछले वर्ष के सांसद खेलकूद समेत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विजेता, भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) समेत खेलकूद से जुड़ी संस्थाओं के पदाधिकारी, कोच आदि शामिल होंगे।

इसके अलावा काशी के समस्त पद्मश्री समेत अन्य विशिष्टजनों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिगरा स्टेडियम में लगभग डेढ़ घंटे के कार्यक्रम में खिलाड़ियों व कोच से भी मुलाकात करेंगे। नवनिर्मित सिगरा स्टेडियम का अवलोकन व परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास के बाद खिलाड़ियों व काशी की जनता को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें: ऐसा दिखेगा गंगा में बनने वाला देश का पहला सिग्नेचर ब्रिज, रेलमंत्री ने साझा किया ब्लू प्रिंट

वाराणसी को मिलेगी 14 परियोजनाएं, दो की रखी जाएंगी नींव

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिगरा स्टेडियम से काशी को 380.13 करोड़ की लागत से तैयार सिगरा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, सारनाथ में प्रो पुअर योजना, सीपेट परिसर करसड़ा में निर्मित छात्रावास, लालपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में 100 बेड क्षमता का छात्रावास व पवेलियन समेत कुल 14 परियोजनाएं सौपेंगे।

साथ ही 2870 करोड़ की लागत से लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में शामिल नए टर्मिनल भवन समेत अन्य कार्य संग 4.17 करोड़ की लागत से कस्तूरबा गांधी विद्यालय, आराजीलाइन में एकेडमिक ब्लाक व गर्ल्स हास्टल निर्माण की नींव रखेंगे।

यह भी पढ़ें: पत्नी के द्वारा पति, सास और ससुर को मृत दिखा मकान अपने नाम कराने की साजिश नाकाम, नगर आयुक्त ने नायब मोहर्रिर को किया निलम्बित

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर अन्न क्षेत्र प्रसाद वितरण का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिगरा से ही श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर अन्न क्षेत्र से वितरण होने वाले दोपहर के भोजन का शुभारंभ करेंगे। 59 संस्कृत विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों व बीएचयू समेत अन्य अस्पतालों में बेसहारा लोगों तक निश्शुल्क प्रसाद के रूप में भोजन भेजा जाएगा। शुभारंभ के दिन तीन हजार लोगों तक भोजन जाएगा। इसके बाद नियमित दोपहर में पांच हजार लोगों को भोजन मिलेगा। वैन संचालित कर इसका ट्रायल शुक्रवार से शुरू हो जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में रहेंगे प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काशी प्रवास के दौरान वित्त एवं संसदीय कार्य और जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना भी मौजूद रहेंगे। प्रोटोकाल के अनुसार सुरेश खन्ना दो दिवसीय काशी दौरे के क्रम में 20 को सुबह 8:05 बजे वाराणसी रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। इसके बाद वह सर्किट हाउस जाएंगे। वह सिगरा स्टेडियम में पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें: महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी हुई आसान, सीएम योगी के आदेश पर पूरे प्रदेश में हुआ किलकारी हाउस का शुभारंभ

प्रधानमंत्री देखेंगे एयरपोर्ट पर निर्मित टर्मिनल के मॉडल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिगरा स्टेडियम से ही देश को 91 करोड़ की लागत से तैयार रीवा एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन, 80.32 करोड़ की लागत से तैयार अंबिकापुर के मां महामाया एयरपोर्ट का नया टर्मिनल, 54.56 करोड़ की लागत से तैयार सरसावा एयरपोर्ट में ए सिविल इन्क्लेव लोकार्पित करेंगे।

साथ ही 1550 करोड़ की लागत से बनने वाला बागडोगरा एयरपोर्ट में नए सिविल इन्क्लेव, 912 करोड़ की लागत से दरभंगा एयरपोर्ट में नए सिविल इन्क्लेव और 579 करोड़ की लागत से आगरा एयरपोर्ट पर नए सिविल इन्क्लेव की नींव रखेंगे। पीएम मोदी सिगरा स्टेडियम में मंच पर आने से पूर्व एयरपोर्ट की ओर से लगायी जाने वाली प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।

यह भी पढ़ें: वीडीए ने भेलूपुर वार्ड में चल रहे कुलदीप पांडे के अवैध निर्माण को किया सील

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगभग साढ़े पांच घंटे रहेंगे काशी में 

पीएम मोदी आज दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से रिंग रोड स्थित हरिहरपुर में निर्मित आरजे शंकरा नेत्रालय जाएंगे। लगभग दो घंटे के कार्यक्रम के दौरान अस्पताल का निरीक्षण व विशिष्टजनों के साथ संवाद बाद दोपहर लगभग तीन बजे सिगरा स्टेडियम पहुंचेंगे। लगभग डेढ़ घंटे के कार्यक्रम के दौरान यहां परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास के बाद जनता को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात, शाम छह बजे के करीब बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

यह भी पढ़ें: पत्नी के द्वारा पति, सास और ससुर को मृत दिखा मकान अपने नाम कराने की साजिश नाकाम, नगर आयुक्त ने नायब मोहर्रिर को किया निलम्बित

Friday, October 18, 2024

प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन को लेकर मंडलायुक्त ने की समीक्षा बैठक, मुख्य सचिव और डीजीपी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े

  • प्रधानमंत्री के प्रस्तावित आगमन को लेकर समीक्षा बैठक सम्पन्न.
  • मुख्य सचिव तथा डीजीपी उत्तर प्रदेश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े थे
  • बैठक में मंडलायुक्त द्वारा प्रस्तावित आगमन के दौरान की गयी तैयारियों को मुख्य सचिव के समक्ष रखा गया.
  • प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान सभी संबंधित विभाग अपनी तैयारी पूरी तन्मयता से करें: मुख्य सचिव.
  • पुलिस व्यवस्था पूरी चाक-चौबंद होनी चाहिए: डीजीपी उत्तर प्रदेश.
  • पूरे शहर में साफ-सफाई के साथ सड़कों को गड्ढामुक्त किया जाये व लाइटिंग की उचित व्यवस्था भी की जाये: मंडलायुक्त.
  • बिजली विभाग को कोई भी पावर कट न होने पाये इसको सुनिश्चित करें: मंडलायुक्त.

वाराणसी: मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश मनोज कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित काशी आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई जिसमें मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा तथा जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन के दौरान प्रस्तावित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान की गयी तैयारियों को मुख्य सचिव के समक्ष रखा गया।

यह भी पढ़ें: पत्नी के द्वारा पति, सास और ससुर को मृत दिखा मकान अपने नाम कराने की साजिश नाकाम, नगर आयुक्त ने नायब मोहर्रिर को किया निलम्बित

मुख्य सचिव द्वारा सभी संबंधित विभागों से प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान अपनी तैयारी पूरी तन्मयता से करने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य सचिव द्वारा पूरे कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन तथा मूवमेंट को लेकर उचित व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया। डीजीपी उत्तर प्रदेश प्रशांत कुमार द्वारा सुरक्षा के मजबूत प्रबंध के साथ किसी भी स्तर पर कोई कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़ें: महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी हुई आसान, सीएम योगी के आदेश पर पूरे प्रदेश में हुआ किलकारी हाउस का शुभारंभ

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मुख्य सचिव तथा डीजीपी के समक्ष पुलिस प्रशासन द्वारा की गयी तैयारियों को बताया। उन्होंने लोकनिर्माण विभाग को प्रधानमंत्री के रूटों पर सड़क किनारे की जा रही बैरिकेडिंग को पूरी मजबूती से करने हेतु भी निर्देशित किया।

यह भी पढ़ें: वीडीए ने भेलूपुर वार्ड में चल रहे कुलदीप पांडे के अवैध निर्माण को किया सील

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने सभी संबंधित विभागों से प्रधानमंत्री के प्रस्तावित आगमन के दौरान उनके द्वारा की गयी तैयारियों का जायजा लेते हुए नगर आयुक्त को पूरे शहर में साफ-सफाई व्यवस्था के साथ लाइटिंग के उचित प्रबन्ध करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सभी सभा स्थलों पर मोबाइल टॉयलेट, बाथरूम तथा पीने के पानी का उचित प्रबंध करने हेतु भी निर्देशित किया। सूचना विभाग को सभी होर्डिंग्स को अच्छे से उचित दूरी पर लगाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने लोकनिर्माण विभाग को भी टीम बनाकर सभी चिन्हित स्थलों तथा प्रधानमंत्री के प्रस्तावित रूटों समेत पूरे शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त करते हुए चौराहों की उचित सजावट तथा डिवाइडर पेंटिंग करने हेतु निर्देशित किया। बिजली विभाग को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने को निर्देशित किया।

यह भी पढ़ें: वीडीए ने भेलूपुर वार्ड में चल रहे कुलदीप पांडे के अवैध निर्माण को किया सील

बैठक में अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी एस. चिनप्पा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, डीएफओ वाराणसी स्वाति सिंह, एडीएम सिटी आलोक वर्मा समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: पत्नी के द्वारा पति, सास और ससुर को मृत दिखा मकान अपने नाम कराने की साजिश नाकाम, नगर आयुक्त ने नायब मोहर्रिर को किया निलम्बित

Thursday, October 17, 2024

ऐसा दिखेगा गंगा में बनने वाला देश का पहला सिग्नेचर ब्रिज, रेलमंत्री ने साझा किया ब्लू प्रिंट

वाराणसी: गंगा में बनने वाले देश के पहले सिग्नेचर ब्रिज का डीपीआर फाइनल कर दिया गया है। इस ब्रिज को आगामी 100 साल के लिए रेलवे और सड़क यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बनाने की योजना है।


यह भी पढ़ें: पत्नी के द्वारा पति, सास और ससुर को मृत दिखा मकान अपने नाम कराने की साजिश नाकाम, नगर आयुक्त ने नायब मोहर्रिर को किया निलम्बित

काशी और चंदौली के पंडित दिन दयाल उपाध्पीयाय नगर को जोड़ने वाले गंगा में प्रस्तावित सिग्नेचर ब्रिज का डीपीआर फाइनल कर लिया गया है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपनी प्रेसवार्ता में इसका जिक्र किया है। चार लेन का रेलवे ट्रैक और सिक्सलेन की ऊपर सड़क का ब्लू प्रिंट भी साझा किया है। रेलमंत्री ने बताया कि आगामी 100 साल के लिए रेलवे और सड़क यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 2642 करोड़ से सिग्नेचर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी हुई आसान, सीएम योगी के आदेश पर पूरे प्रदेश में हुआ किलकारी हाउस का शुभारंभ

137 साल पुराने मालवीय पुल के 50 मीटर सामांतर बनने वाले सिग्नेचर ब्रिज से वाराणसी, चंदौली, बिहार, एमपी और छत्तीसगढ़ का जुड़ाव होगा। चारों दिशाओं में परिवहन को रफ्तार मिलेगी। 150 साल के लिए सिग्नेचर ब्रिज को डिजाइन किया गया है।

यह भी पढ़ें: वीडीए ने भेलूपुर वार्ड में चल रहे कुलदीप पांडे के अवैध निर्माण को किया सील

पत्नी के द्वारा पति, सास और ससुर को मृत दिखा मकान अपने नाम कराने की साजिश नाकाम, नगर आयुक्त ने नायब मोहर्रिर को किया निलम्बित

 वाराणसी: नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने भवन संख्या-एस0 3/12 व 3/14 मोहल्ला डिठोरी महालअर्दली बाजार पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर नाम चढ़ाने के आरोप में कर अधीक्षक मुन्ना राम को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुये निलम्बन करने की संस्तुति पत्र शासन को भेजा हैसाथ ही अग्रिम आदेश तक वेतन रोक दिया गया। साथ ही संलिप्तता के आरोप में तत्कालीन क्षेत्रीय कर निरीक्षकद्वितीय श्रेणी कुंवर विक्रम सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।


यह भी पढ़ें: महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी हुई आसान, सीएम योगी के आदेश पर पूरे प्रदेश में हुआ किलकारी हाउस का शुभारंभ

इस प्रकरण में विगत दिनों विनोद कुमार सिंह ने नगर आयुक्त से मिलकर आवेदन किया कि श्रीमती अर्पणा सिंह जोनल कार्यालय वरूणापार में भवन संख्या-एस0 3/12 व 3/14 मोहल्ला डिठोरी महालअर्दली बाजार के मकान पर अपने ससुर प्रमोद कुमार सिंह उनकी पत्नी राजकुमारी सिंह व उनके पति मनीष सिंह को मृत दिखलाकर अपने नाम से मकान पर नाम चढ़ाने हेतु आवेदन किया थाजिस पर नगर निगम द्वारा कार्यवाही करते हुये अर्पणा सिंह के नाम मकान कर दिया गया जो पूर्णतया गलत है तथा प्रमोद कुमार सिंह सरकारी विभाग से सेवानिवृत्त होकर अभी पेंशन ले रहे हैंवहीं मनीष सिंह एक नामी कम्पनी में एम0डी0 के पद पर कार्यरत हैं।

यह भी पढ़ें: वीडीए ने भेलूपुर वार्ड में चल रहे कुलदीप पांडे के अवैध निर्माण को किया सील

विनोद कुमार सिंह द्वारा पत्रावली की पुनः जॉच कराने की मांग की गयी। नगर आयुक्त ने प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये पत्रावली की जांच करायी गयीतथा जॉच में पाया गया कि श्रीमती अर्पणा द्वारा कूटरचित प्रकार से जौनपुर नगर पालिका से तीनो के मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा कर प्रस्तुत किया गयाजिसे जॉच में फर्जी पाया गयातथा नामान्तरण हेतु अन्य अभिलेख भी फर्जी लगाये गये थे।

यह भी पढ़ें: लेढ़ूपुर विद्युत उपकेंद्र से विद्युत मजदूर पंचायत की अनूठी पहल

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने श्रीमती अर्पणा सिंह के विरूद्ध कुटरचित दस्तावेज लगाकर तथा जीवित व्यक्ति को मृत घोषित करने के आरोप में जोनल अधिकारी वरूणापार को श्रीमती अर्पणा सिंह के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफ0आई0आर0) दर्ज कराने का आदेश दिया गया है। साथ ही तत्कालीन कर अधीक्षक मुन्ना राम के द्वारा अधिकार क्षेत्र के बाहर जाकर धारा-213 की नोटिस अपने हस्ताक्षर से जारी किया गया थाजिसके आरोप में नगर आयुक्त के द्वारा प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुये अग्रिम आदेश तक उनका वेतन रोका गया है साथ ही उनके निलम्बन हेतु शासन को पत्र प्रेषित किया गया। नायब मोहर्रिर कुंवर विक्रम सिंह की संलिप्तता पायी गयीजिनके द्वारा अपने व्यक्तिगत हितों को ध्यान में रखकर गलत तरीके से नामान्तरण हेतु प्रस्ताव दिया गया थाको तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: लेढ़ूपुर विद्युत उपकेंद्र से विद्युत मजदूर पंचायत की अनूठी पहल

Saturday, October 12, 2024

डॉ सुरेंद्र पाल बने मंडलीय जिला सूचना कार्यालय के सहायक निदेशक

वाराणसी: शासन द्वारा पदोन्नति के फलस्वरुप जिला सूचना अधिकारी डॉ सुरेन्द्र नाथ पाल को मंडलीय जिला सूचना कार्यालय वाराणसी का सहायक निदेशक बनाया गया है। 



उक्त आदेश के क्रम में उन्होंने सहायक निदेशक सूचना पद पर योगदान कर लिया है। डॉ सुरेन्द्र पाल ने बताया कि जिला प्रशासन और मीडिया के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर शासन के मंशा के अनुरूप सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं/ कार्यक्रमों, नीतियों, निर्णयों तथा उपलब्धियों का आम जनमानस में व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाएगा। 

बाबा विश्वनाथ के चरणों में नमन करते हुए कहा कि पावन नगरी काशी में कार्यरत होना परम सौभाग्य की बात है।

Saturday, October 5, 2024

पैसे लेकर दीवार बनवाना जंसा थानाध्यक्ष को पड़ा भारी, सीपी ने किया लाइन हाजिर

वाराणसी: पैसे के लेनदेन का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने सख्त कार्रवाई की है। साथ ही पुलिसकर्मियों को चेताया है कि ऐसे मामले में निष्पक्ष तरीके से जांच कर कार्रवाई करें।

 


यह भी पढ़ें: एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी का सख्त निर्देश रोड़ पर नहीं लगेंगे पंडाल

पैसे के लेनदेन का वीडियो वायरल होने के बाद वाराणसी के पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने जंसा थानाध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस आयुक्त ने जंसा थाने का नया थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दुर्गा सिंह को बनाया है। सब इंस्पेक्टर बैद्यनाथ सिंह के खिलाफ विभागीय जांच भी चल रही है।

यह भी पढ़ें: प्रधान की दबंगई, दूसरे की जमीन में जबरन रास्ता बनवाने का कर रहे प्रयास

सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर गत दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो के अनुसार, जंसा थानाध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह और एक सिपाही दो लोगों से पैसे के लेनदेन की बात कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: जमीन को लेकर बेटे ने पिता पर चलाई गोली, बीच-बचाव करने गया युवक घायल

आरोप है कि एक बाउंड्री वॉल बनवाने के लिए जंसा थानाध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह और सिपाही ने एक व्यक्ति से 40 हजार रुपये लिए थे। किन्हीं कारणों से बाउंड्री वॉल का निर्माण नहीं हो पाया तो सिपाही ने पैसा देने वाले व्यक्ति को 26 हजार रुपये वापस कर दिया और 14 हजार देने से मना कर दिया। उसी के बाद वीडियो वायरल हुआ तो उसकी जांच कमिश्नरेट के गोमती जोन के एडीसीपी आकाश पटेल ने की।

यह भी पढ़ें: जिला प्रशासन, पुलिस कमिश्नर और स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकोलीगल के लिए पुलिस थाने आवंटित कर दिए

उधर, इस संबंध में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि सब इंस्पेक्टर बैद्यनाथ सिंह के खिलाफ विभागीय जांच भी चल रही है। आगे की कार्रवाई विभागीय जांच की रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।

यह भी पढ़ें: वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव ने की साप्ताहिक समीक्षा बैठक