Latest News

Showing posts with label News. Show all posts
Showing posts with label News. Show all posts

Thursday, March 23, 2023

नई सुबह एक उम्मीद सामाजिक संस्था ने हिंदू नूतन वर्ष तथा नवरात्रि प्रारंभ के शुभ अवसर पर "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" जागरूकता मुहिम की शुरुआत की

वाराणसी: नव संवत्सर तथा चैत्र नवरात्रि प्रारंभ के शुभ अवसर पर "नई सुबह एक उम्मीद" सामाजिक संस्था के टीम द्वारा  वाराणसी के गंगा महल घाट से "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ " जागरूकता मुहिम की शुरुआत की गई.


मोटरसाइकिल चोर बजरंगी को सिगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कार्यक्रम का संचालन संस्था अध्यक्ष ममता समाज सेविका ने किया और बताया कि हमारी संस्था लगातार महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने का  प्रयास कर रही है. इसी के अंतर्गत घाटों पर उपस्थित लोगों को भारतीय संस्कृति तथा हिंदू नूतन वर्ष के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" के विषय में जागरूक किया गया और सभी से यह आग्रह किया गया कि अपने आस-पड़ोस में स्थित बस्तियों में जाकर हर व्यक्ति कम से कम 5 घरों में लोगों को जागरूक करें ताकि मलिन बस्तियों की महिलाओं की स्थिति सुधर सके और बेटियां शिक्षित होकर आगे बढ़े, समाज के तथा राष्ट्र के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें क्योंकि बेटियां ही जीवन का आधार है.

विश्व क्षय रोग दिवस की पूर्व संध्या टीबी मरीजों को मिली पोषण पोटली

इस जागरूकता रैली के दौरान संस्था की टीम ने "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" बेटियां बोझ नहीं जीवन का आधार है, बेटियां ही माता-पिता का स्वाभिमान है आदि जैसे नारे भी लगाए तथा दुकानदारों को  हैंड स्टिक स्लोगन भी दुकान पर लगाने के लिए वितरण किया. जागरूकता कार्यक्रम के दौरान संस्था के विजय कुमार समाज सेवक, S F पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य सविता भारद्वाज , शिक्षक राजू राय, समाज सेविका सुरैया बानो, महिला उत्थान क्षेत्र स्तरीय समिति की अध्यक्ष संध्या पांडे, पिंकी सिंह, अनन्या सिंह, अनीश खान, कर्म भारती, किरन देवी, शिवांगी, नीतू देवी आदि लोग उपस्थित रहे तथा अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.  

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने लॉन्च किया लैब मित्र पोर्टल

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर आज की ताजा खबरलाइव न्यूज अपडेटपढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।    

Monday, January 2, 2023

बरनवाल सेवा समिति ने आदि पुरुष महाराज अहिबरन की जयन्ती मनाई

वाराणसी: बरनवाल सेवा समिति वाराणसी, महिला समीति एवं नवयुवक संघ ने संयुक्त रूप से नाटी इमली स्थित कान्यकुब्ज वैशय सभा, काशी में रविवार कों मुख्य अतिथि डॉक्टर कृष्ण कुमार बरनवाल व विशिष्ट अतिथि डॉक्टर रचना अग्रवाल (जहाजरानी मंत्रालय, भारत सरकार डायरेक्टर सागरमाला व भाजपा कोषाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ) सहित अध्यक्ष राजेन्द्र बरनवाल, मंत्री डॉक्टर विनोद कौशिक, कोषाध्यक्ष अशोक बरनवाल, अर्दली बाजार के अध्यक्ष मार्कण्डेय बरनवाल, अध्यक्षा सुषमा कौशिक, मंत्री नीलू, कोषाध्यक्ष कीर्तन बरनवाल, युवा संघ के अध्यक्ष विनोद, मंत्री नवीन, कोषाध्यक्ष शुभम व संरक्षकगण प्रेमचंद बरनवाल, शशिकांत आर्य, शरद, डॉक्टर नन्दलाल, संजय, अरुण व मोहनलाल, पुष्पा बरनवाल, डॉक्टर किरण कौशिक, निर्मला, नीशिमा व सौरभ बरनवाल ने बरनवाल समाज के आदि पुरुष महाराज अहिबरन के जयन्ती व वार्षिकोत्सव के अवसर पर महाराज अहिबरन के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलित कर अहिबरन वन्दना 'चलो आरती का दिया तो...' करते हुए मनाया.


रासपा ने प्रधानमंत्री की माता जी के निधन पर किया शोकसभा

इस कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों व बन्धुओं का स्वागत अध्यक्ष राजेन्द्र बरनवाल ने किया ‌विशिष्ट अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि महाराज अहिबरन ने देशहित के लिए संघर्ष करते हुए समाज को नई दिशा व दशा दी मुख्य अतिथि ने अपने आशिर्वाद के रूप में युवा पीढ़ी का आव्हान करते हुए कहा कि आप ही देश व समाज के भविष्य हो आप को देश व समाज से बहुत अपेक्षाएं हैं उन्होंने साफ-सफाई, मास्क-दवाई पर बल दिया.

दिल्ली में लड़की की घसीटकर हत्या पर बोले एलजी - 'मेरा सिर शर्म से झुक गया है'

प्रतिभाशाली छात्रों को मुख्य अतिथि ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इसी कड़ी में विशिष्ट अतिथि ने बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ का नारा दिया तथा राष्ट्र एवं समाज के विकास में बेटियों का महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया.

राजस्थान के पाली में सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, S3 से S5 तक के डिब्बे पलटे

इस अवसर पर अपराह्न में कला प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता किया गया था जिनके विजेताओं को विशिष्ट अतिथि ने पुरस्कार दिया  महिला समिति, मोना व सूरज बरनवाल के संयोजन से सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य प्रेमचन्द बरनवाल व हेमन्त बरनवाल को शाल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया.


इस अवसर पर रमेश चन्द्र, शिवाजी, शीतल, गोपाल बरनवाल, डॉ. जे. पी. गुप्ता, शिवानन्द, मनोज कुमार, अमर, घनश्याम, आनन्द, अनुराग, रवि प्रकाश, मुकुन्दलाल बरनवाल, नवयुवक संघ के रौशन, नवीन, समीर, शुभम, आशीष बरनवाल, महिला समिति की पदाधिकारियों सहित मातृ शक्तियां व बच्चे उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया.

आज यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 2 जनवरी के बड़े समाचार

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

Saturday, December 10, 2022

के.वी.के में फ्यूमिगेशन व अन्न सुरक्षा को लेकर कार्यशाला आयोजित

वाराणसी: कृषि विज्ञान केंद्र कल्लीपुर में यूपीएल व केवीके सहयोग से एक दिवसीय कार्यशाला, दाना दाना कीमती है, एक नई शुरुआत, हरित शुरुआत, के दौरान फ्यूमिगेशन के सही तरीके,सावधानियो एवम खाद्यान में  भंडारण के समय लगने वाले कीड़ों से बचाव के लिए रसायन एवं रसायन रहित विधियों से अन्न की सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पे किसान भाइयों एवं बहनों को जानकारी दी गई। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्रीमती निरुपमा सिंह, एसडीओ, के द्वारा की गई।  



कृषि विज्ञान केंद्र प्रमुख, डॉ नरेंद्र रघुवंशी ने के.वि.के. की गतिविधियों पर विस्तार से जानकारी देते हुए अनाज सुरक्षा और प्रशिक्षण पे जोर दिया। रजनीश कुमार और यूपीएल की टीम ने सही विधि से फ्यूमिगेशन की जानकारी दी। रसायन रहित भंडारण और संरक्षण के बारे में श्री रजनीश और युपीएल की टीम ने प्रशिक्षण दिया। इस कार्यक्रम में के.वि.के., वाराणसी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर नवीन, शस्य वैज्ञानिक डॉक्टर डॉक्टर अमितेश, उद्यान वैज्ञानिक डॉक्टर मनीष प्रसार वैज्ञानिक डॉक्टर राहुल सहित प्रक्षेत्र प्रबंधक राणा पीयूष अनाज भंडारण से सम्बंधित अपने अनुभव साझा करते हुए विभिन्न तरह के तकनीकी पर विस्तार से चर्चा किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 200 से अधिक किसान भाइयों एवम बहनों ने लाइव प्रशिक्षण के द्वारा अनाज भंडारण की सही विधि के बारे में जाना।कार्यक्रम का समापन सर्टिफिकेट वितरण और अनाज सुरक्षा की प्रतिज्ञा के साथ हुई।

Tuesday, December 6, 2022

एक WhatsApp नंबर से दो जगह कर पाएंगे चैटिंग, लंबे समय से था इस फीचर का इंतजार

WhatsApp कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है। इनमें से एक नया फीचर ऐसा है जिसका इंतजार काफी समय से किया जा रहा है। जब से WhatsApp ने मल्टी-डिवाइस सपोर्ट शुरू किया है तब से यूजर्स एक ही समय में कंप्यूटर, आईपैड पर एक ही WhatsApp अकाउंट का इस्तेमाल कर पा रहे हैं। लेकिन सेकेंडरी फोन या फिर टैबलेट में ऐसा नहीं किया जा सकता है। लेकिन अब कंपनी एक नए फीचर के तहत एक फोन और एक टैबलेट समेत दो एंड्रॉइड डिवाइस में एक WhatsApp अकाउंट को लॉगइन करने की क्षमता को रोलआउट करने जा रही है। फिलहाल यह फीचर केवल बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। इसे बाकी के यूजर्स के लिए कब तक रोलआउट किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।


Wabetainfo के अनुसार, मैसेजिंग ऐप ने बीटा टेस्टर्स के लिए WhatsApp For Tablet लॉन्च किया है। इस वेबसाइट ने बीटा वर्जन में नए फीचर की मौजूदगी की पुष्टि की है और एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। नए फीचर को टेस्ट करने के लिए बीटा यूजर्स को Android के लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना होगा। चैट के टॉप पर टैबलेट के लिए WhatsApp बैनर भी दिखाई देगा।


इस बैनर के जरिए यह पता चलता है कि टैबलेट के साथ कंपेटिबल वर्जन बीटा टेस्टर के लिए प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इसके लिए आप बैनर में दिए गए learn more बटन पर टैप कर सकते हैं। बताया गया है कि टैबलेट पर WhatsApp डाउनलोड करने के बाद कुछ फीचर्स यूजर्स को न मिलेंगे। इसमें एंड्रॉइड टैबलेट के लिए WhatsApp से एक नया स्टेटस अपडेट, लाइव लोकेशन और ब्रॉडकास्ट लिस्ट शेयर करना शामिल है।

बता दें कि WhatsApp एक और नए फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को डेट वाइस मैसेज ढूंढने की क्षमता देगा। इस फीचर को WhatsApp के आईओएस बीटा पर रोल आउट कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि जल्द ही इसे स्टेबल वर्जन पर भी रोलआउट किया जा सकता है।

Wednesday, November 2, 2022

पिंडरा विधायक ने किया हेल्थ एटीएम का शुभारंभ

वाराणसी: जिले में स्वास्थ्य योजनाएं घर-घर पहुंचाने के उद्देश्य से विविध प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव के आधुनिक चिकित्सा इकाई पर मंगलवार को पिण्डरा विधायक डॉ अवधेश सिंह ने हेल्थ स्वचलित मशीन (एटीएम) का शुभारंभ किया । साथ ही भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से अनुदानित आधुनिक चिकित्सा इकाई में ओपीडी और आपातकालीन सेवाओं का भी शुभारंभ हुआ।


स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू के लिए जारी की एडवाइजरी, हो जाएं सावधान

इस मौके पर सबसे पहले लैब टैकनीशियन राजेश कुमार यादव ने सर्वप्रथम पिंडरा विधायक का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया । उनके मोबाइल नंबर पर नोटिफिकेशन आया और सम्पूर्ण जांच के बाद मैसेज भी गया। उनका हीमोग्लोबिन, उच्च रक्तचाप, मधुमेह आदि सामान्य दिखा और वह पूर्ण रूप से स्वस्थ व संतुष्ट दिखे। पिंडरा विधायक ने कहा कि अब क्षेत्रवासियों को कम समय में एक ही जगह अधिक से अधिक जांच की निःशुल्क सुविधा मिल सकेगी। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी मौजूद रहे और उन्होंने हेल्थ एटीएम के बारे में विधायक को विस्तार से जानकारी दी।

नगर निगम चुनाव में भाजपा दो तिहाई से ज्यादा बहुमत से सीटें जीतेगी

उन्होने बताया कि जनपद को तीन हेल्थ एटीएम शासन से प्राप्त हुए हैं। इस मशीन के जरिये 59 प्रकार की जांच की निःशुल्क सुविधा मिलेगी । वर्तमान में बड़ागांव की हेल्थ एटीएम के जरिये 21 प्रकार की निःशुल्क जांच की सुविधा दी जा रही है । इसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन, वजन, लंबाई, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, बॉडी मास इंडेक्स, मेटाबॉलिक एज, बॉडी फैट, डिहाइड्रेशन, पल्स रेट, मसल मास आदि की जांच शामिल हैं। 

सीएमओ ने कहा कि जिस तरह बैंक की एटीएम मशीन से पैसे मिल जाते हैं, ठीक उसी प्रकार से हेल्थ एटीएम से मरीजों को अलग-अलग बीमारियों की पूरी जानकारी मिल जाएगी। 

टीबी नोटिफिकेशन में निजी चिकित्सकों को गंभीरता दिखाने की जरूरत – सीएमओ

इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख बड़ागाँव सत्येन्द्र सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह, जिला महामंत्री डॉ. जे पी दुबे, मण्डल अध्यक्ष अजय पटेल, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ मनोज कुमार वर्मा, डीएचईआईओ हरिवंश यादव, डॉ आलोक सिंह, एवं समस्त स्टाफ, तहसीलदार पिण्डरा, डॉ. आलोक सिंह, ग्राम प्रधान संतोष सिंह, संजय पाण्डेय, धनंजय सिंह, दीपक सिंह, नवीन सिंह पिंटू, हौशिला पाण्डेय, सुरेन्द्र, अतुल रावत बेलवाँ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

स्तन गांठ की जांच कराएं, घटेगी कैंसर की आशंका

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।