Latest News

Friday, September 12, 2025

प्राथमिक विद्यालय पहड़िया के परिसर में दो छात्रों को कुत्ते ने काटा

वाराणसी: विकास खण्ड चिरईगांव के प्राथमिक विद्यालय पहड़िया में पढ़ने वाले गांव के दो छात्रों रहीम पुत्र बबलू उम्र 9 वर्ष,बाबू पुत्र विदेशी उम्र 9 वर्ष को गुरुवार को दोपहर बाद विद्यालय परिसर में घुसकर एक आवारा कुत्ते ने नोचकर जख्मी कर दिया।



आनन फानन में छात्रों के परिजन संग शिक्षक पीएचसी चिरईगांव पर इलाज हेतु ले आये।दोनों छात्रों को टेटनस और एआरवी का इंजेक्शन लगाकर चिकित्सक डा० संतोष कुमार ने इम्यूनोग्लोविन के लिए मण्डलीय अस्पताल कबीरचौरा वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।


दोनों बच्चों को कुत्ते ने पैर और गर्दन के पास काटा था।रहीम ने बताया कि हम विद्यालय परिसर में ही थे।अवारा कुत्ते ने हमारे ऊपर हमला कर जख्मी कर दिया।रहीम के दादा अलाउद्दीन ने शिक्षकों से कहा कि आप लोग बच्चों की देखभाल के प्रति सजग नहीं रहते हैं।


बच्चों की सुरक्षा के लिए पढ़ाई के समय गेट बंद रखना चाहिए।वहीं ग्रामप्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि अंदर आंगनबाड़ी निर्माण का कार्य चल रहा है।बाउंड्री एक माह से टूटी है।वहीं से कुत्ता आ गया होगा।

No comments:

Post a Comment