Latest News

Saturday, May 10, 2025

भारत-पाक तनाव पर राजस्थान के नेताओं का संदेश- “हम पहले भी जीते थे, अब भी जीतेंगे

जयपुर: भारत-पाक तनाव के बीच राजस्थान से उठी राष्ट्रभक्ति की आवाज़—सोशल मीडिया पर जनप्रतिनिधियों ने दिखाई एकजुटता और सेना के समर्थन में दिया सशक्त संदेश। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा और शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने देशवासियों से संयम और सतर्कता बरतने की अपील करते हुए सेना के पराक्रम पर भरोसा जताया। नेताओं ने कहा कि भारतीय सेना हर हालात से निपटने में पूरी तरह सक्षम है और पाकिस्तान को माकूल जवाब दे रही है। सोशल मीडिया पर संदेशों के जरिए जनता से अफवाहों से बचने और एकजुट रहने का आग्रह किया गया।


यह भी पढ़ें: राजस्थान बॉर्डर पर नहीं, बल्कि पाकिस्तान में है टेंशन, रविंद्र सिंह भाटी ने भारत-PAK तनाव पर कही ये बाते

पूर्व मुख्यमंत्री-अशोक गहलोत: भारत पहले भी पाकिस्तान के दो टुकड़े कर चुका

भारतीय सेना हर तरह की परिस्थितियों से निपटने में सक्षम है। राजस्थान की सीमा पर भी पाकिस्तान की हरकतों का सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। मेरा सभी प्रदेशवासियों से आग्रह है कि बिल्कुल न घबराएं, धैर्य के साथ सतर्क और सावधान रहें एवं सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। सेना दुश्मन को मुंहतोड़ जबाव दें, आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में पक्ष-विपक्ष एक हैं एवं पूरा देश सेना और सरकार के साथ है। भारत पहले भी पाकिस्तान के दो टुकड़े कर चुका है और अब भी हमारी एकता और सेना के शौर्य से हमारी जीत निश्चित है।

यह भी पढ़ें: बिहार में BSF की बड़ी कार्रवाई, 3 बांग्लादेशी गिरफ्तार

भारतीय सेना के होते हुए किसी नागरिक को सुरक्षा का कोई ख़तरा नहीं है। सेना का अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम पाकिस्तान के परखच्चे उड़ाकर उसे दुनिया के नक्शे से मिटा सकता है। भारत की जांबाज सेना दुश्मन के मंसूबों को मिट्टी में मिलाने और आतंकवाद का सफाया करने में पूरी तरह समर्थ और समक्ष है। मेरा सभी प्रदेशवासियों से आग्रह है कि बिल्कुल न घबराए, धैर्य के साथ सतर्क और सावधान रहें एवं सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। साथ ही प्रदेश के ज़िम्मेदार नागरिक, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, पत्रकार और मीडिया संस्थानों से अपेक्षा है कि किसी भी अपुष्ट व भ्रामक ख़बर को प्रसारित न करें। सेना दुश्मन को मुंहतोड़ जबाव दें, आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में पूरा देश सेना और सरकार के साथ है। भारत के 15 शहरों पर पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले को भारतीय सेना ने ‘सुदर्शन चक्र’ एस-400 से नाकाम करते हुए लाहौर और कराची में पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम को किया तबाह…हर नापाक इरादे का मुंहतोड़ जवाब देगा भारत। 

यह भी पढ़ें: जैसलमेर और बाड़मेर में पाक ने फिर किया हमला:भारत ने ड्रोन मार गिराए; जोधपुर में समय से साढ़े तीन घंटे पहले ब्लैकआउट

शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने गुरुवार देर रात एक्स पर लिखा. आप सभी को सूचित किया जाता है कि पश्चिमी सीमावर्ती इलाकों में प्रशासन द्वारा रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस संदर्भ में निवेदन है कि हम सभी प्रशासन का सहयोग करें, हमारी सेना पर भरोसा रखें। हम वही लोग हैं जिसके पुरखों ने 1965 और 1971 के युद्ध में हमारी सीमाओं को एक कवच प्रदान किया था। आज फिर देश को हमारी जरूरत है। हम सब एक दूसरे की ताकत बनें। सभी से अनुरोध है कि धैर्य बनाएं रखें। संयम और साहस का परिचय दें। हमारी सेना सीमा पर मजबूत हैं। हमें भी एक अनौपचारिक सैनिक बन कर राष्ट्र की सेवा करनी है। प्रशासन का सहयोग करे और अफवाह ना फैलाएं।

यह भी पढ़ें: रविन्द्रपुरी कॉलोनी में वाराणसी विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई

No comments:

Post a Comment