राजस्थान: जैसलमेर और बाड़मेर में पाकिस्तान ने एक बार फिर ड्रोन अटैक किए हैं। जैसलमेर के पोकरण में पाकिस्तान की ओर से आधे घंटे में 2 बार ड्रोन से हमले किए गए हैं। पहला हमला रात करीब 8.28 बजे और दूसरा हमला 9 बजकर 2 मिनट पर हुआ। बाड़मेर में भी ड्रोन अटैक हुआ है। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने ड्रोन को हवा में ही मार गिराया।
यह भी पढ़ें: रविन्द्रपुरी कॉलोनी में वाराणसी विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई
इससे पहले पाकिस्तान ने 7-8 मई की दरमियानी रात और 8 मई की रात को राजस्थान में 5 सैन्य ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया था, जिन्हें हवा में ही मार गिराया गया।
यह भी पढ़ें: वाराणसी पुलिस : काशी जोन में 6 चौकियों को मिले नये इंचार्ज, 8 दारोगा बदले गये
ड्रोन अटैक के बाद बाड़मेर और श्रीगंगानगर में रेड अलर्ट जारी किया गया है। हाई अलर्ट के बीच बॉर्डर वाले जिलों जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, फलोदी के साथ ही जोधपुर में भी ब्लैकआउट कर दिया गया है। जैसलमेर में ब्लैकआउट के दौरान घरों के बाहर लगे मीटर की लाइट नहीं दिखे, इसलिए टैप और कपड़ों से ढका गया है।
यह भी पढ़ें: मॉडलिंग की दुनिया में बिलासपुर छत्तीसगढ़ की दामिनी देवांगन का जलवा
No comments:
Post a Comment