Latest News

Thursday, May 08, 2025

रविन्द्रपुरी कॉलोनी में वाराणसी विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई

वाराणसी: विकास प्राधिकरण (वीडीए) द्वारा शहर में अवैध निर्माणों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज जोन-4 की प्रवर्तन टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रविन्द्रपुरी कॉलोनी में अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई उपाध्यक्ष महोदय के निर्देशों के क्रम में की गई।


यह भी पढ़ें: वाराणसी पुलिस : काशी जोन में 6 चौकियों को मिले नये इंचार्ज, 8 दारोगा बदले गये

शोएब अंसारी एवं अन्य द्वारा प्लॉट संख्या 139ए, आराजी संख्या मि. जु. 981, मौजा भदैनी, परगना देहात अमानत, तहसील सदर, जिला वाराणसी में कुल 442.45 वर्गमीटर क्षेत्र में बिना अनुमति के बेसमेंट निर्माण हेतु पीलर आदि का निर्माण किया जा रहा था। प्राधिकरण के अभिलेखों के अनुसार यह भूमि "Bhelupur Housing and General Development Scheme" के तहत अधिग्रहित एवं कब्जा प्राप्त है।

यह भी पढ़ें: मॉडलिंग की दुनिया में बिलासपुर छत्तीसगढ़ की दामिनी देवांगन का जलवा

प्राधिकरण द्वारा उक्त निर्माण को अवैध घोषित करते हुए पहले ही दिनांक 19 नवम्बर 2022 को ध्वस्तीकरण आदेश पारित कर दिया गया था। इसके अतिरिक्त, निर्माण अनुमति हेतु प्रस्तुत प्रत्यावेदन को दिनांक 9 अप्रैल 2025 को यह कहते हुए निरस्त कर दिया गया कि यह भूमि न केवल प्राधिकरण की अधिग्रहित योजना में आती है, बल्कि एच.एफ.एल. (हाई फ्लड लेवल) की सीमा में भी स्थित है।

यह भी पढ़ें: वाराणसी एयरफोर्स कैंपस की दीवार फांदकर कूदने वाला युवक गिरफ्तार

आज दिनांक 8 मई 2025 को प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने पुलिस बल के सहयोग से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई में जोनल अधिकारी श्री संजीव कुमार, अवर अभियंता श्री सोनू कुमार, प्रवर्तन दल के समस्त सुपरवाइजर एवं पुलिस बल उपस्थित रहे।

प्राधिकरण की अपील:
वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महोदय ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे केवल प्राधिकरण से स्वीकृत ले-आउट वाले प्लॉट ही खरीदें और बिना मानचित्र स्वीकृत कराए कोई भी निर्माण कार्य न करें। उन्होंने चेतावनी दी कि नियमों के उल्लंघन की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: प्रवासी कारोबारी ने वाराणसी के व्यापारी पर बंधक बनाकर जबरन वसूली का लगाया आरोप, एडीसीपी को सौंपा ज्ञापन


No comments:

Post a Comment