Latest News

Monday, May 12, 2025

सेना के जवान सुनील कुमार का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फेंट्री के 25 वर्षीय राइफलमैन सुनील कुमार का पार्थिव शरीर रविवार को उनके पैतृक गांव त्रेवा पहुंच, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. वह आरएस पुरा सेक्टर में तैनात रहते हुए पाकिस्तानी हमले में शहीद हो गए थे. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उनके घर शोक व्यक्त करने पहुंचे.


यह भी पढ़ें: बिजली विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान, दो पर बिजली चोरी का मुकदमा, 17 का लोड बढ़ाया

इससे पहले रविवार को जम्मू कश्मीर एडिमिनिस्ट्रेशन सर्विस के अधिकारी राज कुमार थापा की मौत हो गई, जो इस सप्ताह की शुरुआत में राजौरी में सीमा पार से हुई गोलीबारी के कारण अपने आवास पर पाकिस्तानी गोला गिरने से मारे गए थे. जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा और अन्य लोगों ने अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा को श्रद्धांजलि दी. जम्मू में आयोजित उनके श्रद्धांजलि समारोह में सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ कई प्रशासनिक और राजनीतिक नेता भी शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें: यूपी में गंगा किनारे बनेगा नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, वाराणसी समेत प्रदेश के 4 जिलों और सैकड़ों गांव का विकास पकड़ेगा रफ्तार

थापा के परिवार से मिले सीएम अब्दुल्ला

इस बीच शनिवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने थापा के परिवार से मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त की. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट किया और कहा, "डॉ राज कुमार थापा के परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं, जिन्होंने आज पाकिस्तान की गोलाबारी के कारण ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवा दी. उनकी सेवा और बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. सरकार इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है."

यह भी पढ़ें: यूपी-नेपाल बॉर्डर के जिलों में अवैध मदरसों-मस्जिदों के खिलाफ एक्शन, अब तक 205 अतिक्रमण हटाए गए

महबूबा मुफ्ती ने जताया दुख

वहीं, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी थापा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने थापा के शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल 'ब्रह्मोस' लखनऊ में बनेगी

No comments:

Post a Comment