किशनगंज: बिहार के किशनगंज से सटे भारत बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में बीएसएफ ने बड़ी कार्रवाई की है. बीएसएफ ने 3 बांग्लादेशी और एक भारतीय तस्कर को गिरफ्तार किया है. भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद के बीच भारत-बांग्लादेश सरहद के पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसी कड़ी में वहां से घुसपैठ और तस्करी की कोशिश कर रहे तीन बांग्लादेशी नागरिक और एक भारतीय दलाल को बीएसएफ ने धर दबोचा है.
यह भी पढ़ें: जैसलमेर और बाड़मेर में पाक ने फिर किया हमला:भारत ने ड्रोन मार गिराए; जोधपुर में समय से साढ़े तीन घंटे पहले ब्लैकआउट
भारत सीमा के अंदर बांग्लादेशी घुसपैठी: बुधवार को जहां देश में सिंदूर ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा था, वहीं किशनगंज से सटे भारत-बांग्लादेश सीमा पर बांग्लादेशी घुसपैठी भारत में दस्तक देने की कोशिश में लगे थे. हालांकि किशनगंज बीएसएफ हेड क्वार्टर के जवानों ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र से पकड़े गए तीनों बांग्लादेशी नागरिक और उनके साथ गिरफ्तार भारतीय दलाल से पूछताछ शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: रविन्द्रपुरी कॉलोनी में वाराणसी विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई
भारत में क्यों आए बांग्लादेशी घुसपैठी: आखिर किस मंशा से बांग्लादेशी नागरिक भारत में घुसपैठ कर रहे थे, इसका खुलासा अब तक नहीं हुआ है. बुधवार को विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए front News India बीएसएफ किशनगंज सेक्टर के बीएसएफ जवानों ने बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिला स्थित भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र से सभी को गिरफ्तार किया है. बांग्लादेशी घुसपैठियों की हुई पहचान: गिरफ्तार तस्कर में मिस्टर, बेलपोखर ठाकुरगांव (बांग्लादेश), हमीदुल, जियाबरी ठाकुरगांव (बांग्लादेश), शमीम, जियाबरी, ठाकुरगांव बांग्लादेश और भारतीय हमीदुर रहमान का बेटा समसुल राजा, अंबारी, गोलपोखर, उत्तर दिनाजपुर बंगाल का रहने वाला शामिल है.
यह भी पढ़ें: वाराणसी पुलिस : काशी जोन में 6 चौकियों को मिले नये इंचार्ज, 8 दारोगा बदले गये
नशीली दवाओं का जखीरा बरामद: उत्तर बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के पीआरओ ने बताया कि गिरफ्तार बांग्लादेशी और भारतीय नागरिक की बीएसएफ जवानों ने तलाशी ली, जिसके बाद उनके पास से टेपेंडाजोल टैबलेट-150 स्ट्रिप, डेरोबिन टैबलेट-06 नग, कोडीन आधारित फेंसेडिल सिरप-782 बोतलें, मोबाइल फोन-05, एडेप्टर-02 बरामद किए गए हैं. वहीं गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों को आगे की जांच के लिए एनसीबी टीम सिलीगुड़ी को सौंप दिया गया है. 7 मई 2025 को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. उत्तर बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत बीएसएफ किशनगंज सेक्टर के सतर्क जवानों ने उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) के सीमावर्ती क्षेत्र में भारत से बांग्लादेश में प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी करते हुए 3 बांग्लादेशी तस्करों और 1 भारतीय तस्कर को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: मॉडलिंग की दुनिया में बिलासपुर छत्तीसगढ़ की दामिनी देवांगन का जलवा
No comments:
Post a Comment