वाराणसी: कमिश्नरेट पुलिस के काशी जोन में बुधवार को 8 सब इंस्पेक्टरों को इधर से उधर किया गया है। इनमें 5 पुलिस चौकियों के प्रभरियों को भी नया दायित्व सौंपा गया है। कुल 6 पुलिस चौकियों को नये प्रभारी मिले हैं।
जिन दारोगाओं की जिम्मेदारियां बदली गई हैं, उनमें अरुण कुमार को सूजाबाद पुलिस चौकी, रामनगर से आदमपुर थाना भेजा गया है। गौरव कुमार मिश्रा को थाना भेलपुर से सूजाबाद चौकी प्रभारी के पद पर भेजा गया है। जितेंद्र कुमार को चौकी प्रभारी खोजवां के पद से स्थानांतरित करते हुए सप्तसागर चौकी इंचार्ज बनाया गया है। शिवस्वरूप पांडेय को चौकी प्रभारी सप्तसागर से दशाश्वमेध थाने पर नई तैनाती दी गई है।
इसी प्रकार पंकज पांडेय को चौकी प्रभारी लल्लापुरा से स्थानांतरित करके चौकी प्रभारी सोनिया की जिम्मेदारी मिली है। पवन पांडेय को चौकी प्रभारी सोनिया से चौकी प्रभारी खोजवा के पद पर भेजा गया है। प्रशांत शिवहरे को थाना भेलूपुर में नई तैनाती मिली है। वहीं अजय कुमार को थाना चेतगंज से चौकी प्रभारी तेलियानाला घाट के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
No comments:
Post a Comment