Latest News

Thursday, December 11, 2025

उत्तर प्रदेश दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य का सीआरसी वाराणसी में दौरा

वाराणसी: उत्तर प्रदेश दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य डॉ. उत्तम ओझा ने सीआरसी खुशीपुर वाराणसी का दौरा किया। 



सीआरसी वाराणसी के निदेशक आशीष कुमार झा द्वारा उनका हार्दिक स्वागत किया गया एवं संस्थान की गतिविधियों तथा सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। 


उन्होंने बताया कि सीआरसी वाराणसी द्वारा आसपास के क्षेत्रों एवं जनपदों में निरंतर विस्तारित सेवाएँ प्रदान की जा रही हैं, जिससे दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं।


इस अवसर पर डॉ. ओझा ने प्रधानमंत्री दिव्यांगजन उपकरण वितरण के अंतर्गत वयोश्री योजना में वृद्धजनों को सहायक उपकरणों का वितरण किया एवं लाभार्थियों ने उपकरण प्राप्त कर कृतज्ञता व्यक्त की।

No comments:

Post a Comment