वाराणसी: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कपिलेश्वर गली में बुधवार को एक पुराना और जर्जर दो मंजिला मकान अचानक भरभराकर ढह गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। घटना उस समय हुई जब बिंदु माधव वार्ड की पार्षद कनक लता मिश्रा उस गली से गुजर रही थीं। हादसे के वक्त वह माता ब्रह्मचारिणी मंदिर के दर्शन करके लौट रही थीं और जैसे ही मकान के पास पहुंचीं, इमारत भरभरा कर ढह गई।
यह भी पढ़ें: खुबसूरत मामी पर भांजे का दिल आया तो मामा का कर दिया खात्मा
इस अप्रत्याशित घटना से पार्षद बेहद घबरा गईं और तत्काल स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी दी। कनक लता मिश्रा ने बताया, "यह मेरा वार्ड नहीं है, लेकिन मैं दर्शन कर निकल रही थी। जैसे ही मकान के पास पहुँची, वह गिर पड़ा। अभी भी उस भयावह दृश्य की कल्पना से सिहरन हो रही है।" जानकारी के अनुसार, गिरा हुआ मकान नंबर K 29/9 पिछले कई वर्षों से खाली और खस्ताहाल अवस्था में था। इसके मालिक आशीष मल्होत्रा और उनका परिवार पिछले डेढ़ साल से किसी अन्य स्थान पर निवास कर रहे हैं। मकान का उपयोग बंद हो चुका था, लेकिन नगर निगम द्वारा बार-बार नोटिस देने के बावजूद इसे गिराया नहीं गया था।
यह भी पढ़ें: 3 मई को चिरईगांव ब्लाक के खण्डेश्वरी बाबा इंटर कॉलेज के पास लगेगा रोजगार मेला
पड़ोसी कन्हैया लाल मल्होत्रा ने बताया कि आसपास के लोगों ने कई बार इस जर्जर इमारत को गिराने की मांग की थी, क्योंकि यह कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकती थी। उन्होंने बताया कि हमने नगर निगम को कई बार चेताया था, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। आखिरकार आज दोपहर करीब चार बजे यह अचानक ढह गया, जिससे गली का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया। घटना के बाद क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोग और पार्षद ने मिलकर मलबे को हटाने की व्यवस्था करने की मांग की है। नगर निगम की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: वाराणसी में बदले गए 4 थाना प्रभारी, जानिए किसे कहां भेजा गया
No comments:
Post a Comment