Latest News

Thursday, May 01, 2025

खुबसूरत मामी पर भांजे का दिल आया तो मामा का कर दिया खात्मा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बिजनौर मे एक और शौहर अपनी बीवी अमरीन की अय्याशी की भेंट चढ़ गया। बीवी के आशिक मेहरबान ने साथियो के साथ मिलकर फारुख की हत्या कर दीं। अब अमरीन से पूछताछ मे केस खुल गया।


यह भी पढ़ें: 3 मई को चिरईगांव ब्लाक के खण्डेश्वरी बाबा इंटर कॉलेज के पास लगेगा रोजगार मेला

मृतक की पत्नी के संबंध रिश्ते के भांजे मेहरबान से हो गए थे। इसी के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया। आरोपी फारुख को बाइक पर बैठाकर ले गए. पहले मेहरबान ने तमंचे से गोली मारी, मगर निशाना सटीक नहीं लगा, गोली हाथ को छूकर निकल गई.

यह भी पढ़ें: वाराणसी में बदले गए 4 थाना प्रभारी, जानिए किसे कहां भेजा गया

इसके बाद तमंचा उमर ने ले लिया और दो गोलियां चलाईं, जोकि फारूख की पीठ में जा लगी।इसके साथ ही पत्थर से उसका सिर भी कुचल दिया।

यह भी पढ़ें: MSME मंत्रालय ने टेक्नोलॉजी पार्क के लिए मांगी 25 एकड़ जमीन, क्रिकेट स्टेडियम के पास बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग

No comments:

Post a Comment