Latest News

Saturday, May 03, 2025

जिला अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

वाराणसी: कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वप्रथम जिला अधिकारी ने विगत माह में आयोजित बैठक में लिए गये निर्णयों के अनुपालन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की| ग्रामीण क्षेत्र में 69 नए स्वास्थ्य उपकेन्द्र खोले जाने का निर्देश राज्य स्तर से प्राप्त हुआ है, जिसके सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि सभी खंड विकास अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी संयुक्त रूप से चिन्हित ग्राम सभाओं में सरकारी भवनों को स्वास्थ्य उपकेन्द्र हेतु चिन्हित करें| सरकारी भवनों के अन उपलब्द्धता की स्थित में किराये पर भवन लिए जायें| आशा कार्यकर्तियों का किये गये कार्यों के सापेक्ष शत-प्रतिशत भुगतान अवश्य किया जाये| जिन ब्लाकों में भुगतान अत्यधिक कम हैं उन्हें चेतावनी दिया जाये.



जिला अधिकारी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित समस्त गतिविधियों एवं योजनाओं को जन सामान्य तक पहुचाने हेतु निर्देशित किया| चिकित्सालयों में आयुष्मान योजना के अंतर्गत प्राप्त धनराशि का समुचित उपयोग करते हुये रोगियों की सुविधाएं बढ़ाने हेतु निर्देशित किया| नियमित टीकाकरण के अंतर्गत छूटे हुये बच्चों को चिन्हित कर उनके टीकाकरण अवश्य पूर्ण किए जायें| जिले में संचालित 102 राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवा के रेस्पान्स टाइम को चेक किया जाये| राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बीमारियों से चिन्हित किए गये बच्चों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी| इनके उपचार के सम्बन्ध में निर्देश दिए गये| ब्लाक सेवापुरी में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर चिकित्सकों का भ्रमण अवश्य कराया जाये| कोई भी आंगनबाड़ी केंद्र स्वास्थ्य जाँच से वंचित न रहे| उन्होंने टीबी रोगियों के नोटीफिकेशन को लेकर जानकारी प्राप्त की. 


मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने इस बैठक में आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड शत-प्रतिशत बनाने को लेकर निर्देशित किया| अभी भी जनपद में अत्यधिक लाभार्थी बचे हुये हैं जिनका कार्ड नहीं बना है, उन्हें चिन्हित करते हुये आयुष्मान कार्ड अवश्य बनाया जाये.


बैठक में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण कार्यक्रम समेत अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। बैठक में मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक ब्रिजेश मिश्रा के द्वारा सहजन के बृक्ष लगाये जाने एवं उसके लाभ के सम्बन्ध में जानकारी दी| सहजन एक चमत्कारी आरोग्य बृक्ष है, इससे सम्बंधित ब्रोसर एवं कलेंडर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को भेंट किया गया.

 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने समस्त कार्यक्रमों और योजनाओं के प्रगति के बारे में जानकारी दी। इस दौरान समस्त जिला चिकित्सालयों के एसआईसी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, सीएचसी-पीएचसी के प्रभारी समेत अन्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक,जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य जनपदीय अधिकारी तथा यूनिसेफ से डॉ शाहिद, यूएनडीपी की वीसीसीएम रीना वर्मा एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment