Latest News

Saturday, May 03, 2025

यादव हैं इसलिए सुरक्षा हटाकर करवा दी गयी हत्या, भाई उदय नारायण का पुलिस पर सीधा आरोप

चंदौली: धानापुर में मुटुन यादव की हत्या के बारे में उनके भाई उदय नारायण ने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि जिला पुलिस ने जानबूझकर उनकी सुरक्षा हटाई है और उनके परिवार की लिए नया खतरा पैदा किया है।



चंदौली जनपद के धानापुर में मुटुन यादव की हत्या के बारे में उनके भाई उदय नारायण ने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि जिला पुलिस ने जानबूझकर उनकी सुरक्षा हटाई है और उनके परिवार की लिए नया खतरा पैदा किया है। पुलिस ने सुरक्षा में लगी पीएसी को हटाकर ही उनकी हत्या करने का मौका अपराधियों को दिया है।


आपको बता दें कि धानापुर बस स्टैंड पर गुरुवार को दिनदहाड़े बस मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वे धनुषधारी बस के मालिक थे, जो अवहीं से बनारस रूट पर थी। दिनदहाड़े हत्या की घटना के बाद चहनिया धानापुर मार्ग पर शव को रखकर चक्का जाम कर दिया है। पुलिस अधीक्षक में बताया था कि मृतक के ऊपर लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज के हैं। मृतक का बेटा भी थाने का हिस्ट्रीशीटर है।

No comments:

Post a Comment