बाराबंकी: बुधवार को यूपी के बाराबंकी में एसटीएफ ने मुठभेड़ के दौरान गोंडा जिले के रहने वाले शातिर अपराधी ज्ञानचंद्र पासी को मार गिराया. ज्ञान चंद पासी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित कर रखा था. इसके ऊपर विभिन्न धाराओं में गोंडा, बहराइच और बाराबंकी जिले में विभिन्न धाराओं के 70 मुकदमे दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें: कोचिंग से लौट रही लड़की का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार करने के बाद उसकी नृशंस हत्या करने के दोषी को मौत की सजा
गोंडा जिले के नए पुरवा मौजा राजापुर निवासी ज्ञानचन्द्र पासी बहुत ही शातिर था. वह गोंडा जिले के थाना उमरी बेगमगंज में इसी साल हुई एक हत्या के मामले में वांछित चल रहा था. बुधवार को रामनगर थाना क्षेत्र के चौकाघाट के नजदीक एसटीएफ से हुई मुठभेड़ में ज्ञानचन्द्र पासी बुरी तरह जख्मी हो गया.
यह भी पढ़ें: डेंगू, मलेरिया और कालाजार जैसे संचारी रोगों की रोकथाम के लिए अभी से शुरू कर दें तैयारी - मुख्यमंत्री
उसे जिला अस्पताल लाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एसटीएफ को उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल 32 बोर, एक राइफल, 315 बोर और एक 12 बोर की बंदूक एवं भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुई. इसी वर्ष 24/25 अप्रैल की रात एक घर मे डकैती के दौरान उसने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसी मामले में यह फरार चल रहा था और पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के लिए एक लाख का इनाम घोषित कर रखा था.
यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस में तैनात पति-पत्नी को एक ही जिले में मिलेगी पोस्टिंग, डीजीपी ने जारी किया आदेश
रामनगर थानाध्यक्ष अनिल पांडे ने बताया कि एसटीएफ और बदमाश ज्ञानचन्द्र पासी के बीच रामनगर थाने के लहडरा मोड़ लोहटी जई के जंगल के पास मुठभेड़ हुई. इसमें बदमाश बुरी तरह घायल हो गया. उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया. वहां उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: गोंडा में एनकाउंटर; 1 लाख का इनामी सोनू पासी मुठभेड़ में मारा गया, हत्या-डकैती समेत 53 मुकदमे थे दर्ज
No comments:
Post a Comment