Latest News

Saturday, May 03, 2025

हत्या के मामले में गिरी गाज, धानापुर के थाना प्रभारी महेश सिंह हो गए लाइन हाजिर

चंदौली: जिले के धानापुर थाना क्षेत्र में हुई बस मालिक की हत्या के मामले में लगातार हो रही राजनीति और पुलिस पर बढ़ रहे दबाव के चलते पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने धानापुर के थाना प्रभारी महेश सिंह को लाइन हाजिर करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक उनके स्थान पर किसी को तैनात नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही इस मामले को संभालने वाले पुलिस अधिकारी की तैनाती की जाएगी।



घटना के बाद परिजनों के द्वारा अंत्येष्टि न किए जाने के बाद गांव में माहौल गरमा गया था। इसके बाद मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी के सामने परिवार के लोगों के साथ-साथ सपा के सांसद व विधायक ने थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात उठाई थी। इस मामले में दूसरे दिन शुक्रवार को भी गांव में काफी तनाव का माहौल देखना को मिल रहा था। सुरक्षा की दृष्टि से वहां पर पुलिस फोर्स को तैनात कर दी गयी थी, लेकिन पूरे दिन गांव में गहमा-गहमी देखी गई।


पुलिस से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि परिजनों के द्वारा दी गई तहरीर में 15 लोगों को इस हत्याकांड में शामिल बताया जा रहा है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गोपाल सिंह और उनके दो भाइयों के अलावा उनके मामा और दो अन्य के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। इसके अलावा 9 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज करके उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस के सूत्रों का कहना है की हत्या के बाद से पुलिस टीम में अलग-अलग एंगल पर काम कर रही हैं और सभी नामजद बदमाशों की तलाश में जुटी हुई हैं।


 मौके पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भी पुलिस की लापरवाही मानते हुए थाने से कुछ भी दूरी पर हुई ऐसी घटना पर पुलिस के थाना प्रभारी पर कार्रवाई की बात कही थी। इसी मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक में महेश सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है. आपको बता दें कि अभी तक उनके स्थान पर किसी को तैनात नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही इस मामले को संभालने वाले पुलिस अधिकारी की तैनाती की जाएगी।

No comments:

Post a Comment