Latest News

Tuesday, January 11, 2022

यूपी में बीजेपी को बड़ा झटका, मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का योगी कैबिनेट से इस्तीफा, सपा में शामिल

यूपी में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी को करारा झटका लगा है। योगी सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने पद से इस्तीफा दे दिया है। यही नहीं स्वामी प्रसाद मौर्य सपा में शामिल हो चुके हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले ही वह समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में आए थे। इससे पहले वह बीएसपी सरकार में मंत्री भी रहे थे और फिर मायावती को छोड़कर समाजवादी पार्टी में आए थे। पिछड़ी जाति के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की बीजेपी में एंट्री को सोशल इंजीनियरिंग का नतीजा माना जा रहा था। लेकिन अब पिछड़े समाज के बड़े नेता के भाजपा छोड़ने से पार्टी को बड़ा झटका लगा है।

 


स्वामी प्रसाद मौर्य के समाजवादी पार्टी में शामिल होने की जानकारी खुद अखिलेश यादव ने ट्वीट कर जानकारी दी है। अखिलेश यादव ने लिखा, 'सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता स्वामी प्रसाद मौर्या जी एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।'


बेटी संघमित्रा मौर्य बदायूं से हैं सांसद, वह भी छोड़ सकती हैं पार्टी

स्वामी प्रसाद मौर्य के अलावा कई और नेता एवं विधायक बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हो सकते हैं। 2017 में उनके बीजेपी में आने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य के कई समर्थक भी भगवा दल में शामिल हुए थे। स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघ मित्रा मौर्य भी बदायूं से भाजपा की सासंद हैं। मौजूदा घटनाक्रम के बाद उनके भी पार्टी छोड़ने की अटकलें हैं।


कई और नेता छोड़ सकते हैं भाजपा का साथ

स्वामी प्रसाद मौर्य का पार्टी छोड़ना इसलिए भी बीजेपी के लिए बड़ा झटका है क्योंकि उनके पीछे कई और विधायक जा सकते हैं। शाहजहांपुर के विधायक लालजी वर्मा ने भी पार्टी छोड़ने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या मेरे नेता हैं और वह जैसा कहेंगे, वैसा करूंगा। आपको बता दें कि लालजी वर्मा काफी समय से भाजपा का विरोध करते रहे हैं। उनके टिकट कटने की भी आशंकाएं जताई जा रही थीं।

 

इस आर्टिकल को शेयर करें


अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment