वाराणसी: दलहनी एवं श्रीअन्न की फसलों को बढ़ावा देने हेतु बुधवार को विकास खण्ड-चोलापुर स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डार-दानगंज से किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष राम प्रकाश सिंह (वीरू) के द्वारा कुल 44 कृषकों को उर्द, अरहर एवम् रागी बीज का मिनीकिट निःशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर श्री सिंह द्वारा शासन की मंशा के अनुसार मानव स्वास्थ्य को बनाये रखने एवम् कम लागत में अधिक लाभ पाने के लिए दलहनी फसलों की खेती के साथ-साथ श्रीअन्न की खेती करने हेतु कृषकों को प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर उनके द्वारा मिट्टी, पर्यावरण, जल एवम् मानव स्वास्थ्य को बनाये रखने हेतु जैविक एवं प्राकृतिक खेती करने हेतु कृषकों का आहृवाहन किया गया तथा सभी किसानों को मृदा परीक्षण कराकर, प्राप्त परिणाम(संस्तुति) के आधार पर उर्वरक का प्रयोग करने का अनुरोध किया गया। इस कार्यक्रम में जिला प्रतिनिधि विनोद सिंह, मण्डल महामंत्री रितेश सिंह, मण्डल कोषाध्यक्ष रविन्द्र कन्नौजिया, चौबेपुर मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, कृषि विभाग से बीज भण्डार प्रभारी सौरभ सिंह, बी0टी0एम0 देवमणि त्रिपाठी, प्राविधिक सहायक सुभाष झा, संतोष प्रजापति, कु0 स्वाति राय के साथ-साथ प्रगतिशील कृषक रामबालक यादव, उमेश सिंह, रमाकान्त राजभर, मिथिलेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
इसी क्रम में जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद के समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों से विभिन्न योजनान्तर्गत सामान्य बिक्री एवं फसल प्रदर्शन हेतु उर्द, मूंग, अरहर, तिल, हाइब्रिड मक्का, हाइब्रिड बाजरा एवम् हाइब्रिड ज्वार का बीज वितरण किया जा रहा है, जिस पर 50 प्रतिशत से लेकर शत-प्रतिशत तक अनुदान अनुमन्य है। इसी के साथ श्री अन्न (मोटे अनाज), दलहनी एवं तिलहनी फसलों को बढ़ावा दिये जाने हेतु ज्वार, बाजरा, मडुवा, उर्द, मूंग, अरहर एवम् तिल का बीज मिनीकिट निःशुल्क वितरित किया जा रहा है।
जिन किसान भाइयों को ज्वार, बाजरा, मडुआ, उर्द, मूंग, अरहर एवं तिल की बुवाई करनी है, उनसे अपील है कि अपने विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर आधार कार्ड के साथ स्वयं उपस्थित होकर उच्च गुणवत्ता का बीज मिनीकिट निःशुल्क प्राप्त कर इसका लाभ लें। उक्त बीज पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर वितरित किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment