Latest News

Friday, July 11, 2025

सीडीओ ने किया विकास भवन का औचक निरीक्षण, कई कर्मचारी अनुपस्थित

गोरखपुर: मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ ) गोरखपुर शाश्वत त्रिपुरारी ने शुक्रवार की सुबह विकास भवन के विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया। इससे विकास भवन में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए। उनका एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया है।सीडीओ ने सभी विभागाध्यक्षों को कहा कि समय से आफिस न आने वाले लोगों को अनुपस्थित किया जाए और उनपर कार्रवाई की जाए।


यह भी पढ़ें: काशी सांसद टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिता सकुशल संपन्न, एमएलसी ने प्रतिभागियों को वितरण किया प्रमाण पत्र

सीडीओ ने समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आइजीआरएस) पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासनादेश के अनुसार ही निस्तारण किया जाए। मामलों को अनावश्यक रूप से लटकाया न जाए। 

यह भी पढ़ें: वाराणसी के छितौना में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक दूसरे पर लाठी-डंडे और तलवार से हमला

कुछ शिकायतकर्ताओं से उन्होंने अपने सामने फोन पर बात कराकर फीडबैक भी लिया। रोज की तरह विकास भवन के विभिन्न कार्यालय का भी निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें: अपर पुलिस आयुक्त नें मोहर्रम पर निकलने वालो जूलूसो की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत फुट पेट्रोलिंग किया

No comments:

Post a Comment