उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election Dates) की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं. सत्ताधारी बीजेपी से लेकर मुख्य विपक्षी पार्टियां सपा (Samajwadi Party), बसपा (BSP) और कांग्रेस (Congress) सभी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं. इस बीच विधानसभा चुनावों में पहली बार किस्मत आजमा रही चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) की आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. खबर है कि भीम आर्मी चीफ आजाद आज 11 जनवरी को आगामी चुनावों को लेकर अपनी रणनीति साफ करेंगे.
पिता की बरसी पर कर सकते हैं ऐलान
भीम आर्मी संस्थापक व आसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad ) ने 11जनवरी यानी आज पिता की बरसी पर चुनाव में अकेले या गठबंधन की घोषणा करने की बात कही. आजाद का कहना है कि 11 जनवरी 2013 को उनके पिता गोवर्धन दास का देहांत हुआ था. पिता के निधन पर उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर व स्व. कांशीराम के आदर्शों पर चलने का निर्णय लिया था,
1-2 दिन में हो सकती है प्रत्याशियों की घोषणा
माना जा रहा है कि आजाद आज पिता को श्रद्धांजलि देने के बाद चुनाव लड़ने की घोषणा करेंगे. जबकि 10 मार्च चुनाव परिणाम के बाद सहारनपुर अपने घर लौटेंगे. वहीं एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष चौधरी फहीम ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष असद्दुदीन ओवैसी के निर्देशों पर मजबूती से चुनाव लड़ेंगे. 1-2 दिन में प्रत्याशियों की घोषणा हो सकती है.
कई नेताओं से कर चुके हैं मुलाकात
चंद्रशेखर अब तक कई पार्टियों के नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं. वह पिछले दिनों शिवपाल सिंह और ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात की. इसके अलावा सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के साथ मुलाकात के बाद गठबंधन को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई. वहीं AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के साथ मुलाकात के भी कई मायने निकाले गए. आज तस्वीर साफ हो जाएगी की आजाद गठबंधन करेंगे या अकेले चुनावी मैदान में उतरेंगे.
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment