Latest News

Showing posts with label Education News. Show all posts
Showing posts with label Education News. Show all posts

Wednesday, May 29, 2024

राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट आज यहां करें चेक, डायरेक्ट लिंक

RBSE Result 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सैकंडरी और प्रवेशिका का परिणाम बुधवार को शाम 5 बजे घोषित किया जाएगा। इसके लिए बोर्ड प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षा में 10 लाख 62 हजार 341 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इसके साथ ही प्रवेशिका परीक्षा का परिणाम भी जारी होगा। इसमें कुल 7063 विद्यार्थी पंजीकृत थे। परिणाम बोर्ड की वेबसाइट एवं डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध होगा। बोर्ड सचिव कैलाशचन्द्र शर्मा ने बताया कि संभागीय आयुक्त एवं बोर्ड प्रशासक महेशचन्द्र शर्मा परिणाम जारी करेंगे।

ऐसे करें रिजल्ट डाउनलोड़

राजस्थान बोर्ड 10th रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर की आवश्यकता होगी। उसे डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर डाले। इसके बाद आप वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख पायेंगे।
-राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
-वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
-अब आपको स्ट्रीम चुनकर रोल नंबर दर्ज करना है।
-इसके बाद स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन होगा जहां से आप नतीजे चेक कर सकते हैं।

बोर्ड ने 12वीं का परिणाम किया था जारी

बता दें कि शिक्षा विभाग 20 मई को बोर्ड ने हायर सेकंडरी के कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम जारी किया था। परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा परिणाम काफी मायने रखता है। खासकर बोर्ड का सेकंडरी का परिणाम परीक्षार्थियों के भविष्य की दिशा को तय करता है। परीक्षार्थी को किस विषय का चयन करना है, यह परिणाम पर निर्भर करता है।

अंतर्राष्ट्रीय माहवारी दिवस विशेष...., माहवारी में घर का खानपान व साफ-सफाई अपनाएं, स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन बिताएँ

वाराणसी: ‘माहवारी’ एक ऐसी शारीरिक प्रक्रिया है, जिससे हर महिला का सामना होता है। इसको मासिक धर्म, रजोधर्म, महीना, पीरियड कई नामों से जाना जाता है। माहवारी कोई बीमारी या कोई व्याधा नहीं है। यह शरीर की एक सामान्य प्रक्रिया है जो निर्धारित समय पर चलती रहती है। इसी के दृष्टिगत हर साल 28 मई को ‘अंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस’ मनाया जाता है। 28 तारीख को ‘आदर्श माहवारी’ दिन माना जाता है। यह दिवस खुलकर एक-दूसरे से बात करने और भ्रांतियों को दूर करने के लिए मनाया जाता है। इस बार दिवस की थीम ‘टुगेदार फॉर पीरियड फ्रेंडली वर्ल्ड’ रखी गई है, जिसका उद्देश्य घर परिवार और समाज में फ्रेंडली बिहेवियर को अपनाते हुए खुलकर अपनी बात रख सकें।


यह भी पढ़ें: ग्रापए के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल की 37वीं पुण्यतिथि पर पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

जिला महिला अस्पताल के ओपीडी विभाग के कमरा न॰ 7 बी में स्थित ‘किशोरी मित्रता स्वास्थ्य क्लीनिक’ में प्रतिदिन औसतन 10 से 15 किशोरियाँ परामर्श के लिए आ रहीं है। पिछले वर्ष अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक लगभग 6500 किशोरियों ने परामर्श प्राप्त किया है जबकि इस वर्ष अब तक करीब 700 किशोरियों अपनी माहवारी से संबन्धित समस्याओं पर किशोरी परामर्शदाता व जिला समन्वयक सारिका चौरसिया से परामर्श ले चुकी हैं। इसके अलावा स्कूलों व कॉलेजों में भी जागरूकता व स्क्रीनिंग का कार्य भी किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य को डॉ मनोज तिवारी ने स्वलिखित पुस्तक किया भेंट

फ्रेंडली बिहेवियर व खुलकर बात करना जरूरी - जिला समन्वयक सारिका चौरसिया बताती हैं कि इस आधुनिक युग में हमें पीरियड व इसके स्वच्छता प्रबंधन पर फ्रेंडली बिहेवियर व खुलकर बात करना चाहिए। देखा जाए तो शहरी इलाकों के स्कूलों, कॉलेजों व घर परिवार में इस विषय पर खुलकर चर्चा हो जाती हैं लेकिन ग्रामीण इलाकों में किशोरियां एवं महिलाएं बात करने में कतराती हैं, क्योंकि उन्हें उनके सापेक्ष वातावरण नहीं मिल पाता है। इसकी भरपाई एएनएम, आशा, आशा संगिनी और गैर-सरकारी संस्थाओं के माध्यम से की जा रही है और वह उन्हें माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के विषय पर जागरूक एवं व्यवहार परिवर्तन करने का कार्य कर रही हैं। साथ ही मिथक और भ्रांतियों को भी दूर कर रही हैं।

ये हो सकती हैं समस्याएं – सारिका ने कहा कि आजकल किशोरियों व युवतियों को बाहर के खाने की आदत हो गई है। मोमोज, पिज्जा, बर्गर, कोल्ड ड्रिंक आदि जंक फूड के साथ – साथ तनाव युक्त रहने से पीरियड आने में समस्याएं आ रही है। ऐसे में कभी माह में दो बार पीरियड आ रहे हैं तो कभी दो तीन महीने पीरियड ही नहीं आ रहे हैं। कभी कभी पीरियड एक डेढ़ महीने तक लगातार चल रहे हैं। ऐसे में एसटीआई, आरटीआई, पीसीओडी, हार्मोन असंतुलन, एनीमिक आदि गंभीर समस्याएं हो सकती है। भविष्य में गर्भधारण करने में भी समस्या हो सकती है। थकान होना, शरीर की ढीला होना, चिड़चिड़ापन होना, सिर दर्द होना, स्तनों में कसाव होना एवं कुछ किशोरियों में कब्ज की समस्या का होना। यह सभी माहवारी के सामान्य लक्षण हैं।

यह भी पढ़ें: 5 जुलाई से खाते में आएंगे खटाखट पैसे...- राहुल गाँधी

इन बातों का रखें विशेष ध्यान - सारिका ने कहा कि असमय पीरियड या संबन्धित समस्या से बचाव करने के लिए स्वस्थ, संतुलित व घर का खानपान पर ध्यान देना चाहिए। अपने आहार में आयरन व प्रोटीन युक्त चीजें जरूर शामिल करें। जैसे हरे पत्तों वाली सब्जियाँ विशेषतः पालक, हर तरह की दालें, कैल्शियम से भरपूर भोजन जैसे दूध या दूध से पदार्थ (पनीर, दही आदि। घर में मौजूद गुड़-चना के सेवन से खून की कमी (एनीमिया) की दर को कम किया जा सकता है। इसके अलावा आयरन की नीली गोलियों का सेवन करें जो स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्र पर 10 से 19 वर्ष की किशोरियों को निःशुल्क वितरित की जाती हैं। कॉटन युक्त सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करें। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। माहवारी के दौरान नियमित रूप से स्नान करें ताकि शरीर में ताज़गी बनी रहे।

एक नजर एनएफ़एचएस के आंकड़ों पर - नेशनल फेमली हेल्थ सर्वे -5 (2019 -21) की रिपोर्ट पर नजर डालें तो पर पता चलेगा कि मासिक धर्म के मामले में वाराणसी में किशोरियां/युवतियों में किस तरह जागरुकता आयी है। एनएफएचएस-5 की रिपोर्ट के अनुसार 15 से 24 वर्ष की 85.6 प्रतिशत किशोरियां/युवतियां पीरियड्स के दौरान स्वच्छता के आधुनिक तरीकों का प्रयोग कर रही हैं जबकि एन एफएचएस-4 (2015-16) की रिपोर्ट में यह महज 69.1 प्रतिशत ही रहा।

यह भी पढ़ें: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की हुई दर्दनाक मौत, भाई और बेटा घायल

Tuesday, May 28, 2024

सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य को डॉ मनोज तिवारी ने स्वलिखित पुस्तक किया भेंट

वाराणसी: सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य को डॉ मनोज कुमार तिवारी ने अपनी स्वलिखित पुस्तक दिव्यांगता समग्र उपागम भेंट किया जिसे राज्यपाल ने सहर्ष स्वीकार करते हुए डॉ तिवारी को शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में और समाज उपयोगी पुस्तकों की रचना हेतु प्रोत्साहित किया। 


यह भी पढ़ें: 5 जुलाई से खाते में आएंगे खटाखट पैसे...- राहुल गाँधी

इस पुस्तक में दिव्यांगजनों के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, आर्थिक, मनोवैज्ञानिक सहित अनेक आयामों पर चर्चा की गई है विदित हो कि डॉ मनोज कुमार तिवारी द्वारा 10 पुस्तकों का प्रकाशन किया जा चुका है। डॉ तिवारी मानसिक स्वास्थ्य, मनोचिकित्सा, परामर्श, शिक्षा मनोविज्ञान, एचआईवी /एड्स एवं दिव्यांगता के क्षेत्र में कई राष्ट्रीय स्तर के शोध पत्रों का प्रकाशन भी किया है। 

यह भी पढ़ें: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की हुई दर्दनाक मौत, भाई और बेटा घायल

डॉ मनोज सामाजिक जागरूकता हेतु विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं तथा समाचार पत्रों में सतत् रुप से लेखन का कार्य करते रहते हैं अब तक इनके 60 से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं, उनके लेख न केवल भारत में बल्कि कनाडा, अमेरिका, नेपाल एवं अन्य देशों में भी प्रकाशित किए जाते हैं। लेखन के साथ ही साथ डॉ तिवारी सामाजिक उत्थान के विभिन्न कार्यक्रमों में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करते रहते हैं। 

यह भी पढ़ें: इन राशि के जातकों पर बरसेगी बजरंगबली की कृपा, मिलेगी खुशखबरी, पढ़ें सभी राशियों का हाल

डॉ तिवारी रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स, सीआरपीएफ, एनडीआरफ, उत्तर प्रदेश पुलिस/पीएसी बल, बंदीजनों, विद्यार्थियों, दिव्यांगजनों के तनाव प्रबंधन हेतु नि:शुल्क मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण व परामर्श शिविरों का सतत् रुप से आयोजन करते रहते हैं। डॉ मनोज तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि राज्यपाल से प्राप्त शुभकामना नई पुस्तकों की रचना हेतु ऊर्जा प्रदान करेगा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ उत्तम ओझा, प्रो. अरविंद जोशी, डॉ तुलसीदास, अजीत श्रीवास्तव, राजेश उपाध्याय, मनीष सिंह, पवन कुशवाहा व अन्य गणमान्य लोगों ने डॉ मनोज तिवारी को शुभकामनाएं दी.

यह भी पढ़ें: ब्लॉक प्रमुख अभिषेक सिंह के समर्थकों के भीड़ को देख उड़े विपक्षियों के होश 

Monday, May 20, 2024

Rajasthan Board 12th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट में किसने किया टॉप? यहां देखें लेटेस्ट अपडेट

नई दिल्ली: राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा 26 फरवरी से 04 अप्रैल, 2024 के बीच हुई थी. राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2024 खत्म होने के करीब 45 दिनों बाद यानी आज 20 मई, 2024 को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकते हैं. राजस्थान बोर्ड 12वीं की सभी स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी हुआ है.


यह भी पढ़ें: पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने किया पहड़िया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा में प्राची सोनी ने टॉप किया है. उन्होंने साइंस स्ट्रीम से एग्जाम दिया था. प्राची ने कुल 100 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए हैं. वह खैरथल जिले के बीबीरानी के पास इकरोटिया गांव की रहने वाली हैं. वहीं, बाड़मेर की तरुणा चौधरी भी राजस्थान बोर्ड 12वीं टॉपर लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने 99.80 फीसदी अंक हासिल किए हैं. तरुणा ने साइंस स्ट्रीम से परीक्षा दी थी. नैनवा की प्रियंका गुर्जर ने 96.20 फीसदी अंकों के साथ 12वीं आर्ट्स में टॉप कर मान बढ़ाया है.

यह भी पढ़ें: आगरा में आग उगल रहा सूरज, कानपुर बना प्रदेश का सबसे गर्म शहर, जानिए आज कैसा रहेगा उत्तर प्रदेश का मौसम

यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तराखंड, बिहार, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, आईसीएसई, आईएससी, सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जारी किए जा चुके हैं. इस साल आईसीएसई, आईएससी, हरियाणा व सीबीएसई बोर्ड ने टॉपर लिस्ट जारी नहीं की है. आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड टॉपर लिस्ट 2024 रिलीज कर दी गई है. राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स रिजल्ट 2024 ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in पर भी चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सीएम केजरीवाल आज बड़े नेताओं, विधायकों और सांसदों के साथ बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे

RBSE 12th Result 2024: राजस्थान बोर्ड टॉपर लिस्ट क्यों नहीं जारी की जाएगी?
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं, 12वीं की टॉपर लिस्ट जारी नहीं करता है. दरअसल, बोर्ड का मानना है कि रिजल्ट जारी करने के बाद स्क्रूटनी प्रक्रिया शुरू हो जाती है. इसमें स्टूडेंट्स के नंबर कम या ज्यादा होने की संभावना रहती है. इस स्थिति में पहले जारी किया गया रिजल्ट मान्य नहीं रहता है. हो सकता है कि कॉपी की रीचेकिंग में अन्य स्टूडेंट का नाम मेरिट लिस्ट में आ जाए. ऐसे में राजस्थान बोर्ड टॉपर लिस्ट जारी नहीं करना ही बेस्ट रहता है.


यह भी पढ़ें: ई-रिक्शा, टैम्पो का अवैध पर्ची काटते नगर आयुक्त ने पकड़ा रंगे हांथ, दो स्टैंडो की जांच में पायी गई अनियमितता

Wednesday, May 08, 2024

WBCHSE 12वीं का रिजल्ट आज, रोल नंबर के अनुसार ऑनलाइन wbchse.wb.gov.in पर देखें

WBCHSE Result: पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन आज 8 मई, 2024 को डब्ल्यूबी एचएस परिणाम 2024 की घोषणा करेगा। पश्चिम बंगाल बोर्ड दोपहर 1 बजे एक आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कक्षा 12 विज्ञान, कला और वाणिज्य स्ट्रीम के परिणाम घोषित करेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद, छात्र परिणाम की जांच करने और डब्ल्यूबी एचएस मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए दोपहर 3 बजे पश्चिम बंगाल बोर्ड परिणाम पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं।


यह भी पढ़ें: मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से हटाया

डब्ल्यूबी एचएस परिणाम 2024 की मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर उपलब्ध होंगी। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, उन्हें परिणाम की जांच करने और मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए डब्ल्यूबी एचएस रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। मार्कशीट की फिजिकल कॉपी 10 मई 2024 से उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़ें: वाराणसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से पहले दिन दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया

डब्ल्यूबी एचएस परिणाम 2024 आधिकारिक वेबसाइटें

  • wbchse.wb.gov.in
  • wbchse.nic.in
  • wbresults.nic.in 

पश्चिम बंगाल 12वीं परिणाम 2024 कैसे जांचें: 
पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं के नतीजे ऑनलाइन घोषित किए जाएंगे। जो लोग परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं वे नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
चरण 1: पश्चिम बंगाल बोर्ड एचएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
चरण 2: वेबसाइट पर रिजल्ट पोर्टल पर क्लिक करें
चरण 3: एचएस रिजल्ट लिंक पर जाएं
चरण 4: रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉगिन करें
चरण 5: आगे के संदर्भ के लिए मार्कशीट डाउनलोड करें
यह भी पढ़ें: मिर्जामुराद पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Friday, April 19, 2024

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे आज दोपहर 2 बजे होंगे जारी

वाराणसी: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे चुके 52 लाख से अधिक विद्यार्थियों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा कर दी है. परिणाम जारी होने के बाद, छात्र upmsp.edu.in और upresults.nic.in से अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकेंगे.


आज 2 बजे जारी होगा परिणाम

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम एक साथ जारी होंगे. जारी नोटिस के अनुसार, परिणाम 20 अप्रैल 2024 को दोपहर 02 बजे जारी कर दिया जाएगा. निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) एवं यूपी बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र देव एवं सचिव दिव्यकांत शुक्ला प्रयागराज में स्थित बोर्ड मुख्यालय से प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये नतीजे घोषित करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों कक्षाओं का ओवरऑल पास प्रतिशत,  टॉपर्स के नाम, जिलेवार टॉपर्स के नाम और छात्र-छात्राओं की संख्या, पास प्रतिशत आदि की जानकारी दी जाएगी. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए यहां दिए जा रहे ताजा अपडेट्स फॉलो करते रहें.