Latest News

Monday, May 20, 2024

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने किया पहड़िया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

वाराणसी: दिनांक 19-05-2024 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा निर्वाचन आयोग से प्राप्त सुरक्षा सम्बन्धित गाईड लाईन के अनुरूप मतदान के बाद ईवीएम व वीवीपैट के भण्डारण हेतु बनाये गये पहड़िया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। 



निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) एस. चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त वरूणा श्याम नारायण सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त वरूणा सरवणन टी. व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। साथ ही साथ पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने गाइड लाइन के अनुरूप दिशा निर्देश दिया. जो निम्नवत है. 
  • सीपीएफ पीएसी व सिविल पुलिस की त्रि-स्तरीय सुरक्षा मे रहेगा स्ट्रांग रूम
  • स्ट्रांग रूम सीसीटीवी की निगरानी में
  • सुरक्षाकर्मियों को सतर्कता बनाये रखने के निर्देश
  • स्ट्रांग रूम में अनाधिकृत लोगों का वर्जित रहेगा प्रवेश
  • राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रत्येक तीन घंटे पर किया जायेगा निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त द्वारा स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था, गार्ड रूम के लिए आवश्यक व्यवस्था हेतु निर्देश दिये गए। ईवीएम को स्ट्रांग रूम तक ले जाने कि व्यवस्थाओं, बिजली आपूर्ति, अग्नि सुरक्षा उपायों और स्ट्रांग रूम पर रखे गये आधिकारिक रजिस्टरों के रख-रखाव व अद्यतनीकरण के बारें में जानकारी ली।


पहड़ियां मंडी स्थित स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के दौरान बैरियर, बैरिकेटिंग, पार्किंग आदि सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं सम्बन्धित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण किये जाने हेतु निर्देश दिये।

No comments:

Post a Comment