वाराणसी: विकास प्राधिकरण के सचिव वेदप्रकाश मिश्र ने मंगलवार को मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना हेतु जमीन अधिग्रहण के सम्बंध में नेवादा में किसानों संग बैठक कर जानकारी दी।
मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना हेतु वीडीए द्वारा पांच गांवों मढ़नी, शंकरपुर, गौराकलॉ, नेवादा और बभनपुरा में जमीनों के खरीद बिक्री पर रोक लगा दी गयी थी। वीडीए सचिव द्वारा कुछ लेखपालों व किसानों के साथ बैठक कर कहा कि आप लोग जमीन अधिग्रहण में व्यवधान मत डालिये। हमारा सहयोग कीजिये।
यह भी पढ़ें: अभी नहीं निकली ठंड की हवा, इस साल 6-6 घंटे में 11 डिग्री तक बदला पारा; धूप से पारा 24 डिग्री
उन्होंने कहा कि हम मार्च तक हम आप सभी के सहमति का इंतजार करेंगे। उसके बाद अधिग्रहण की कार्यवाही शुरू कर देगें। जिसको न्यायालय जाना होगा जायेगा। जब तक मुकदमा लड़ेंगे तब तक प्रोजेक्ट पूरा हो जायेगा।
यह भी पढ़ें: मुंहबोला भाई ने महिला से की ठगी :- वाराणसी में गिफ्ट के नाम पर छह लाख रुपये लिए, FIR दर्ज
उल्लेखनीय है कि बीते तीन दिनों से वीडीए सचिव द्वारा किसानों को फोन कर कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना में शंकरपुर, बभनपुरा, गौराकलॉ और नेवादा के जमीन की खरीद बिक्री पर रोक नहीं है। केवल मढ़नी के जमीन की खरीद बिक्री पर रोक है.
यह भी पढ़ें: वाराणसी में नई सड़क के मकान को गिराने पहुंचा बुलडोजर, भारी विरोध प्रदर्शन के बीच फोर्स बुलाई गई
जब उनसे किसानों ने पूछा कि कोई पत्र जारी किया गया है तो दिखाइये। वह दिखा नहीं पाये और सवालों से भागते नजर आए। बैठक में संजय तिवारी, कृष्णकांत तिवारी, प्यारेलाल, गुलाब, बालकृष्ण, अजय आदि किसान शामिल थे।
यह भी पढ़ें: काशी में 20 प्रमुख चौराहों पर बनेगी यातायात निगरानी कमेटी, पुलिस आयुक्त ने बैठक कर की चर्चा

No comments:
Post a Comment