Latest News

Tuesday, January 13, 2026

मुंहबोला भाई ने महिला से की ठगी :- वाराणसी में गिफ्ट के नाम पर छह लाख रुपये लिए, FIR दर्ज

वाराणसी: मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भोरकला गांव में एक महिला से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। एक अज्ञात साइबर ठग ने महिला से 'मुंहबोला भाई' बनकर छह लाख रुपये ठग लिए। ठग ने उपहार भेजने और बैंक खाता सक्रिय करने के बहाने अलग-अलग किस्तों में यह रकम हड़पी।


यह भी पढ़ें: वाराणसी में नई सड़क के मकान को गि‍राने पहुंचा बुलडोजर, भारी व‍िरोध प्रदर्शन के बीच फोर्स बुलाई गई

पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, भोरकला गांव निवासी ममता के मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। बातचीत के दौरान उसने खुद को ममता का भाई बताया और कहा कि उसकी कोई बहन नहीं है, इसलिए वह ममता को अपनी बहन बनाना चाहता है। ममता ने उसका प्रस्ताव स्वीकार कर लिया और दोनों के बीच नियमित बातचीत शुरू हो गई, जिससे ठग ने ममता का भरोसा जीत लिया। कुछ दिनों बाद ठग ने ममता से कहा कि वह नववर्ष पर उन्हें उपहार भेजना चाहता है और उनके खाते में 6 हजार डॉलर भेजने की बात कही। जब यह राशि खाते में नहीं आई, तो ठग ने बहाना बनाया कि ममता का खाता इतनी बड़ी रकम प्राप्त करने के लिए सक्रिय नहीं है। उसने खाते को सक्रिय करने के नाम पर ममता से 10 हजार रुपये भेजने को कहा। ममता ने विश्वास में आकर उसे यह रकम भेज दी।

यह भी पढ़ें: काशी में 20 प्रमुख चौराहों पर बनेगी यातायात निगरानी कमेटी, पुलिस आयुक्त ने बैठक कर की चर्चा

इसके बाद भी ठग ने कहा कि खाता अभी चालू नहीं हुआ है और 20 हजार रुपये और भेजने होंगे। ममता ने दोबारा 20 हजार रुपये भेज दिए। इसी तरह, कभी खाते के सत्यापन (वेरिफिकेशन), कभी लेनदेन सीमा (ट्रांजैक्शन लिमिट) और कभी अन्य बहाने से ठग ने अलग-अलग किस्तों में कुल छह लाख रुपये हड़प लिए। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब कोई उपहार या राशि नहीं मिली, तो ममता को ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने मिर्जामुराद थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस भ्रष्टाचार की पहचान बन चुकी है, मनरेगा के नाम पर हुआ था सबसे बड़ा घोटाला: केशव प्रसाद मौर्य

इस मामले में मिर्जामुराद थाना प्रभारी ने बताया कि संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति से किसी भी प्रकार का ऑनलाइन लेनदेन न करें।

यह भी पढ़ें: ठंड और कोहरे के चलते वाराणसी के सभी स्कूलों का समय बदला, 12 जनवरी से सुबह 10 बजे खुलेंगे विद्यालय

No comments:

Post a Comment