वाराणसी: चौबेपुर थाना क्षेत्र के गंगा किनारे स्थित गांव लुठाकला में अवैध खनन के खिलाफ खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक ट्रैक्टर-ट्राली को सीज किया गया है। बीते सोमवार की रात बालू मिश्रित मिट्टी के अवैध खनन की सूचना पर खनन निरीक्षक अनुज कुमार सिंह ने चौबेपुर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और दबिश देकर वाहन को पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें: विकास प्राधिकरण के सचिव ने भूमि अधिग्रहण के संबंध में नेवादा के किसानों के साथ बैठक कर दी धमकि
खनन निरीक्षक अनुज कुमार सिंह ने वाहन को कब्जे में लेकर चौबेपुर पुलिस को सौंप दिया, जिसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को थाने लाकर सीज कर दिया। मामले में खनन अधिनियम के तहत आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: मुंहबोला भाई ने महिला से की ठगी :- वाराणसी में गिफ्ट के नाम पर छह लाख रुपये लिए, FIR दर्ज
खनन विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इसमें संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। तो वही चौबेपुर प्रभारी इंद्रेश कुमार ने बताया कि जैसे ही हमें खनन निरीक्षक ने इसकी सुचना दी हमने एक टीम उनके बताये लोकेशन पर भेज दिया जिसका परिणाम सबके सामने है और आगे भी खनन विभाग के साथ ऐसे ही कार्यवाही होती रहेगी.
यह भी पढ़ें: वाराणसी में नई सड़क के मकान को गिराने पहुंचा बुलडोजर, भारी विरोध प्रदर्शन के बीच फोर्स बुलाई गई

No comments:
Post a Comment