Latest News

Monday, January 12, 2026

काशी में 20 प्रमुख चौराहों पर बनेगी यातायात निगरानी कमेटी, पुलिस आयुक्त ने बैठक कर की चर्चा

वाराणसी: शहर में सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए रविवार को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में यातायात से जुड़ी समस्याओं, सुझावों और पहले लागू व्यवस्थाओं की प्रभावशीलता पर चर्चा हुई।


यह भी पढ़ें: कांग्रेस भ्रष्टाचार की पहचान बन चुकी है, मनरेगा के नाम पर हुआ था सबसे बड़ा घोटाला: केशव प्रसाद मौर्य

व्यापारियों ने मैदागिन से गोदौलिया तक बनाए गए नो-व्हीकल जोन की सराहना करते हुए इसे आमजन और श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। यातायात जाम और अतिक्रमण की समस्या के त्वरित समाधान के लिए रथयात्रा, मालवीय चौराहा, साजन तिराहा, मलदहिया, गोदौलिया, मैदागिन, कोतवाली समेत शहर के 20 प्रमुख चौराहों पर 5-5 सदस्यीय यातायात निगरानी समितियां गठित करने पर सहमति बनी।

यह भी पढ़ें: ठंड और कोहरे के चलते वाराणसी के सभी स्कूलों का समय बदला, 12 जनवरी से सुबह 10 बजे खुलेंगे विद्यालय

ये समितियां जाम, अवैध पार्किंग, अतिक्रमण, जुआ और अन्य अनैतिक गतिविधियों की जानकारी पुलिस को देंगी। साथ ही शहर की पार्किंग समस्या के समाधान के लिए उपयुक्त वैकल्पिक पार्किंग स्थलों के सुझाव भी मांगे गए। पुलिस आयुक्त ने व्यापारियों से कहा कि वे अतिक्रमण न करें और ग्राहकों को भी यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक करें।

यह भी पढ़ें: तालाब में मिलीं मां-दो बेटियों की लाशें, ससुराली फरार; पिता बोले- बेटा न होने पर की गई हत्या

No comments:

Post a Comment