वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार की शाम दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी आगवानी की। पीएम शनिवार को काशीवासियों को एक और वंदेभारत को सौगात देंगे। इसके अलावा देश के अन्य हिस्सों से चलने वाली तीन अन्य ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पीएम के आगमन को लेकर काशीवासियों में उत्साह है। शहर को सजाया संवारा गया है। प्रधानमंत्री का पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने BLW में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री शुक्रवार की रात्रि बरेका गेस्ट हाउस में विश्राम करेंगे। शनिवार की सुबह बनारस रेलवे स्टेशन से चार ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसमें बनारस से खजुराहो के लिए संचालित 8 कोच की वंदेभारत एक्सप्रेस शामिल है। इसके अलावा देश के अन्य हिस्सों से संचालित होने वाली तीन अन्य ट्रेनों का शुभारंभ होगा।
यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 की तारीखों का ऐलान, 18 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार की शाम दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी आगवानी की। पीएम शनिवार को काशीवासियों को एक और वंदेभारत को सौगात देंगे। इसके अलावा देश के अन्य हिस्सों से चलने वाली तीन अन्य ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पीएम के आगमन को लेकर काशीवासियों में उत्साह है। शहर को सजाया संवारा गया है। प्रधानमंत्री का पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) के सम्बन्ध में बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
पीएम के आगमन को लेकर काशीवासियों में खासा उत्साह है। पीएम के स्वागत के लिए काशी को सजाया संवारा गया है। बीजेपी की ओर से पीएम के स्वागत की तैयारी की गई है। भाजपा कार्यकर्ता कई स्थानों पर पुष्पवर्षा कर उनका भव्य स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व शाम पांच बजे सीएम योगी वाराणसी सर्किट हाउस पहुंच गए थे। वे पीएम के साथ कार्यक्रमों मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें: महाप्रबंधक की हठधर्मिता से जल संस्थान कर्मचारियों का अनवरत धरना जारी

No comments:
Post a Comment