Latest News

Thursday, November 06, 2025

पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर व भारत के श्रेष्ठ कमेंटेटर आकाश चोपड़ा सपत्नीक पहुंचे वाराणसी, काशी में हुए भव्य स्वागत से हुए अभिभूत

वाराणसी: भारतीय क्रिकेट जगत में सर्वश्रेष्ठ कमेंट्री के लिए विख्यात एवं पूर्व में भारतीय टीम की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे आकाश चोपड़ा आज वाराणसी पहुंचे। वाराणसी में वे सिगरा स्टेडियम में दिव्यांगजनों की आयोजित दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 


यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 की तारीखों का ऐलान, 18 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं

वाराणसी पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ उत्तम ओझा, महासचिव डॉ संजय चौरसिया व संयोजक डाँ राजेश पांडेय ने किया, वे देव दीपावली तथा बाबा विश्वनाथ के दर्शन सहित अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे। दिव्यांगजनों के लिए सिगरा स्टेडियम में आयोजित होने वाली सांसद दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता के वह मुख्य अतिथि होंगे।

यह भी पढ़ें: निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) के सम्बन्ध में बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए

ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के डॉ संजय चौरसिया ने बताया कि वह आज देव दीपावली में शिरकत करेंगे तथा बाबा विश्वनाथ का दर्शन करके दिव्यांगजनों के लिए वाराणसी में दिव्यांग सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के तौर पर सिगरा स्टेडियम में उपस्थित रहेंगे और दिव्यांग खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाएंगे। वाराणसी आने पर उन्होंने अपनी पत्नि आक्षी चोपड़ा ने प्रसन्नता जाहिर की। उनके आगमन से दिव्यांग खिलाड़ियों में भारी उत्साह एवं खुशी है। उक्त जानकारी कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी डॉ मनोज कुमार तिवारी ने प्रदान किया।

यह भी पढ़ें: महाप्रबंधक की हठधर्मिता से जल संस्थान कर्मचारियों का अनवरत धरना जारी

No comments:

Post a Comment