दिल्ली: लाल किला इलाके में हुए कार बम धमाके के मामले में एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) को बड़ी कामयाबी मिली है. एजेंसी ने उस शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने आत्मघाती हमलावर के साथ मिलकर इस आतंकवादी साजिश को अंजाम दिया था.
यह भी पढ़ें: दालमंडी सड़क चौड़ीकरण : चार भवनों की नापी, 12 दुकानों को खाली करने का नोटिस
जांच में सामने आया कि आमिर जम्मू-कश्मीर के सांबूरा, पंपोर का रहने वाला है. उसने पुलवामा के उमर उन नबी नाम के शख्स के साथ मिलकर ये हमला प्लान किया था. आमिर दिल्ली इसलिए आया था ताकि उस कार को खरीदने में मदद कर सके, जिसे बाद में धमाके के लिए आईईडी (बम बनाने वाला उपकरण) के तौर पर इस्तेमाल किया गया. गौर करने वाली बात है कि आमिर को 11 नवंबर को हिरासत में ले लिया गया था. हालांकि, लंबी पूछताछ के बाद उसके भूमिका स्थापित करने के बाद रविवार को उसे गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें: बरेका में जनजातीय गौरव दिवस एवं "धरती आबा" भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
आत्मघाती हमलावर की पहचान
एनआईए ने फोरेंसिक जांच के जरिए उस ड्राइवर की पहचान की है जो धमाके के वक्त उसी कार में था. उसकी पहचान उमर उन नबी के रूप में हुई है. उमर पुलवामा का रहने वाला था और हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी में जनरल मेडिसिन विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर था. यानी, जो खुद डॉक्टर था, वही आतंकवादी साजिश में शामिल निकला.
यह भी पढ़ें: अग्निवीर सोल्जर जीडी भर्ती में बलिया व चंदौली के 601 अभ्यर्थी सफल
अन्य वाहन जब्त, जांच जारी
एनआईए ने उमर उन नबी की एक और गाड़ी भी जब्त की है. अब उस गाड़ी की भी जांच की जा रही है ताकि और सबूत मिल सकें. अब तक एजेंसी 73 गवाहों से पूछताछ कर चुकी है, जिसमें धमाके में घायल लोग भी शामिल हैं. यह धमाका 10 नवंबर को दिल्ली में हुआ था, जिसने पूरे देश को हिला दिया था.
यह भी पढ़ें: नगर आयुक्त ने करसड़ा प्लांट, शंकुलधारा कुण्ड, शंकुलधारा स्मार्ट ट्रान्सफर स्टेशन तथा अस्सी घाट का किया निरीक्षण

No comments:
Post a Comment