Latest News

Thursday, November 13, 2025

अग्निवीर सोल्जर जीडी भर्ती में बलिया व चंदौली के 601 अभ्यर्थी सफल

वाराणसी: छावनी स्थित रणबांकुरा स्टेडियम में गुरुवार को अग्निवीर सेना भर्ती रैली के तहत सोल्जर जीडी (जनरल ड्यूटी) पद के लिए बलिया और चंदौली जिलों के अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न हुई। इस दौरान कुल 1218 अभ्यर्थियों को बुलाया गया, जिनमें से 983 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। निर्धारित दौड़ में 601 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए।


यह भी पढ़ें: नगर आयुक्त ने करसड़ा प्लांट, शंकुलधारा कुण्ड, शंकुलधारा स्मार्ट ट्रान्सफर स्टेशन तथा अस्सी घाट का किया निरीक्षण

आज की भर्ती प्रक्रिया का नेतृत्व अमेठी एआरओ (Army Recruiting Office) के भर्ती निदेशक कर्नल सुनील मोर के द्वारा किया गया। उनके निर्देशन में भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह अनुशासित, पारदर्शी और निष्पक्ष वातावरण में सम्पन्न हुई।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में एसटीएफ और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश घायल

भर्ती स्थल पर युवाओं में सेना में शामिल होने को लेकर जोश और उत्साह देखने को मिला। चयनित अभ्यर्थियों को अब अगले चरण की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: अतुलानंद से कचहरी चौराहा और चौका घाट से मैदागिन चौराहा तक विद्युत पोल शिफ्टिंग, डक्टिंग और भूमिगत कार्य किया जाएगा

शुक्रवार, 14 नवंबर को चंदौली जिले की सकलडीहा, मुगलसराय तहसीलों तथा देवरिया जिले की सदर, बरहज और भाटपार रानी तहसीलों के कुल 1217 अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में फरियादियों की सुनी समस्याएं

No comments:

Post a Comment