Latest News

Saturday, November 15, 2025

दालमंडी सड़क चौड़ीकरण : चार भवनों की नापी, 12 दुकानों को खाली करने का नोटिस

वाराणसी: दालमंडी क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण परियोजना के तहत प्रशासनिक कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी की टीम ने पुलिस बल के साथ चार भवनों की विस्तृत नापी की। इस दौरान चौक से नई सड़क तक मुनादी कर लोगों को आगामी कार्रवाई की जानकारी भी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि सत्तार मार्केट से जुड़े रजिस्ट्री के सभी औपचारिक कार्य पूरे कर लिए गए हैं और कुल 12 दुकानों को खाली करने का नोटिस जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें: बरेका में जनजातीय गौरव दिवस एवं "धरती आबा" भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

इसके पहले नई सड़क स्थित लंगड़ा हाफिज मस्जिद के पास मुख्तार खान और अन्नान खान उर्फ पप्पू नाटे के भवनों को चिह्नित कर नापी की जा चुकी है। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों के बीच सुबह से देर रात तक दालमंडी में पुलिस की मौजूदगी बनी रही। हालांकि बाजार में सामान्य दिनों की तरह खरीदारी होती रही और भीड़भाड़ पर ज्यादा असर नहीं पड़ा।

यह भी पढ़ें: अग्निवीर सोल्जर जीडी भर्ती में बलिया व चंदौली के 601 अभ्यर्थी सफल

दुकानदारों और व्यापारिक संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि विस्थापन की स्थिति में उन्हें बेनियाबाग में पुनर्वास की सुविधा दी जाए। उनका कहना है कि प्रशासन द्वारा प्रस्तावित लोहता और मोहनसराय जैसी जगहें व्यावसायिक दृष्टि से उपयुक्त नहीं हैं, इसलिए वे इन्हें स्वीकार नहीं कर सकते।

यह भी पढ़ें: नगर आयुक्त ने करसड़ा प्लांट, शंकुलधारा कुण्ड, शंकुलधारा स्मार्ट ट्रान्सफर स्टेशन तथा अस्सी घाट का किया निरीक्षण

पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के अनुसार दालमंडी चौड़ीकरण योजना के तहत सड़क को कुल 10 मीटर (दोनों तरफ 5-5 मीटर) तक चौड़ा किया जाएगा। प्रस्तावित संरचना में 6.4 मीटर चौड़ा फुटपाथ (3.2-3.2 मीटर दोनों ओर) और 1 मीटर की केसी ड्रेन नाली (आधा-आधा मीटर दोनों ओर) शामिल है। इस प्रकार कुल 17.4 मीटर क्षेत्र में विकास कार्य किया जाएगा। फुटपाथ के नीचे बिजली, पानी और अन्य जनसुविधाओं की लाइनों को भूमिगत करने की योजना है ताकि भविष्य में व्यवधान रहित यातायात सुनिश्चित किया जा सके।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में एसटीएफ और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश घायल

No comments:

Post a Comment