गाज़ीपुर: छावनी स्थित रणबांकुरा स्टेडियम में रविवार को अग्निवीर सेना भर्ती रैली के तहत गाज़ीपुर जिले के अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया सम्पन्न हुई। सुबह से ही स्टेडियम परिसर में युवाओं की लंबी कतारें और उत्साह देखने को मिला।
यह भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट: आतंकी हमले में शामिल i20 कार का मालिक गिरफ्तार, उमर के साथ मिलकर रची थी पूरी साजिश
आज गाज़ीपुर जिले के कुल 1260 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 1025 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। निर्धारित दौड़ और शारीरिक परीक्षण पूरा करने के बाद 674 अभ्यर्थियों ने रन में सफलता हासिल कर अगला चरण पार कर लिया।
यह भी पढ़ें: दालमंडी सड़क चौड़ीकरण : चार भवनों की नापी, 12 दुकानों को खाली करने का नोटिस
रविवार को हुई प्रक्रिया शांतिपूर्वक और व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हुई। प्रशासन और सेना के अधिकारियों ने सुरक्षा व व्यवस्था की लगातार निगरानी की।
यह भी पढ़ें: बरेका में जनजातीय गौरव दिवस एवं "धरती आबा" भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

No comments:
Post a Comment